Lions - Sarthak Seva Sansthan

Lions - Sarthak Seva Sansthan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lions - Sarthak Seva Sansthan, garg hospital, Gangapur City.

lions sarthak Seva Sansthan is an NGO branch of Lions club international working in the field of medical and educational free services to the needy The tag line of the club is alone I should together we can One life one chance

सभी शहरवासियों को मेरा अभिवादन आप सभी को सूचित किया जाता है कि 14 अक्टूबर  , सोमवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक डी एस साइंस...
13/10/2024

सभी शहरवासियों को मेरा अभिवादन

आप सभी को सूचित किया जाता है कि 14 अक्टूबर , सोमवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक डी एस साइंस अकादमी के कैंपस में, रिको इंडस्ट्रियल एरिया वाले स्थान पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम *यूथ फेस्टिवल* है, जिसे *इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस)* द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में डी एस साइंस अकादमी के 500 से अधिक बच्चे भाग लेने जा रहे हैं, और हम सभी सदस्यों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। यह आयोजन *डी एस साइंस अकादमी* और *लायंस क्लब सार्थक* के प्रयासों से संभव हो रहा है।

आपसे अनुरोध है कि यदि आपके परिवार में कोई भी किशोर हो, तो उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनाएं। आजकल किशोरों में आत्महत्या की प्रवृत्ति और अवसाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भगवद गीता के शाश्वत सिद्धांतों द्वारा प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे मानसिक रूप से सशक्त हो सकें।

*इस्कॉन की टीम* यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं के लिए विभिन्न प्रमुख संस्थानों में आयोजित कर रही है, और इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

आशा है कि आप सभी अपने परिवार के साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसे सफल बनाएंगे।

धन्यवाद!

*लायंस क्लब सार्थक*

लायंस क्लब सार्थक की मासिक बी ओ डी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) मीटिंग आज एक निजी रेस्तरां में संपन्न हुई। मीटिंग का नेतृत्व ड...
19/09/2024

लायंस क्लब सार्थक की मासिक बी ओ डी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) मीटिंग आज एक निजी रेस्तरां में संपन्न हुई। मीटिंग का नेतृत्व डॉ. एम.एम. गुप्ता ने किया, जो क्लब के अध्यक्ष हैं। इस मीटिंग में 29 तारीख को जयपुर रोड पर स्थित विनायक लैब के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इस शिविर में लीवर, किडनी, थायरॉयड की जांच, ब्लड शुगर और लिपिड प्रोफाइल की जांचें निशुल्क की जाएंगी। शिविर के संयोजक डॉ. चंद्रकांत सिंघल हैं।

अक्टूबर में ही , दशहरा के बाद, डी.ई.एस. साइंस अकादमी में एक मोटिवेशनल सेमिनार रखा जाएगा, जिसमें बच्चों को Iइस्कोन सोसाइटी की टीम द्वारा गीता के संदेशों के साथ मोटिवेशन दिया जाएगा। आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं और कुंठा, डिप्रेशन को देखते हुए बच्चों को प्रेरित करना और उचित मार्गदर्शन देना आज के समय में समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक उमेश जी डी.ई.एस. वालों को बनाया गया है।

8 तारीख अक्टूबर मंगलवार को गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लायंस क्लब सार्थक के सभी सदस्य सपरिवार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए अनुराग गुप्ता को संयोजक बनाया गया है।

20 अक्टूबर को लायंस क्लब सार्थक का हस्ताक्षर सेवा कार्यक्रम, 'विकलांगता दिवस शिविर' आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि शिविर प्रगति हेल्थ एंड एजुकेशन संस्था के सहयोग से लगाया जाएगा जिसमें शारीरिक विकलांगता वाले बच्चों को चिन्हित करके उन्हें लायंस क्लब सार्थक के चल रहे सेवा प्रोजेक्टों में जोड़ा जाएगा, जो बरस भर चलते हैं।

कार्यक्रम में सचिव लायन आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष लायन राजेश मंगल, पूर्व सचिव ललित किशोर, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. समीर विश्वास, डॉ. रवि गुप्ता, मुकेश गुप्ता एमबी एम् स्कूल वाले, डॉ. अनिल टोडवाल, विनायक लैब से टी.आर. मीना और गौरव मीना उपस्थित थे।

15/08/2024

शुक्र है बंटवारा जमीन का हुआ, आकाश का नहीं हुआ ,
वरना आज पखेरू भी नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहे होते

लायंस क्लब सार्थक ने आज एमबीएम स्कूल में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। लायंस क्लब सार्थक के सदस्...
15/08/2024

लायंस क्लब सार्थक ने आज एमबीएम स्कूल में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। लायंस क्लब सार्थक के सदस्य आज देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एमबीएम स्कूल में शामिल हुए। लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश मंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक एवं निदेशक मुकेश गुप्ता जी ने की। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सार्थक के सदस्य, एमबीएम स्कूल के संस्थापक और निदेशक मुकेश गुप्ता जी, प्राचार्य श्रीमती गुप्ता जी सहित स्कूल का स्टाफ और बच्चों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन की रस्म अदा की गई। स्कूल के छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाया गया। निदेशक मुकेश गुप्ता जी और प्राचार्या श्रीमती गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुकेश गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पूर्व सचिव ललित कुमार ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। लायन डॉ. मुकेश गर्ग ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब सार्थक द्वारा भविष्य में अपनी सहभागिता बनाए रखने के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम स्कूल में आयोजित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपनी स्वरचित कविता सुनाई, जिसे सभी उपस्थित दर्शकों और बच्चों ने ताली बजाकर सराहा। बच्चों को मिठाई वितरण का कार्यक्रम भी लायंस क्लब सार्थक द्वारा रखा गया।

कार्यक्रम में लायन डॉ. संतोष भंडारी , अनुराग गुप्ता, मयंक शर्मा, डॉ चंद्रकांत सिंघल ,डॉ. के.के. वैष्णव, भूपेश गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।

लायंस क्लब सार्थक के शपथ  ग्रहण समारोह की न्यूज़ आज अखवार में लीक हो ही गयी !
09/08/2024

लायंस क्लब सार्थक के शपथ ग्रहण समारोह की न्यूज़ आज अखवार में लीक हो ही गयी !

लायंस क्लब सार्थक ने धूमधाम से मनाया शपथ ग्रहण समारोह। सहप्रांतपाल प्रथम सुधीर वाजपेयी जी रहे मुख्य अतिथि, शपथ ग्रहण अधि...
03/08/2024

लायंस क्लब सार्थक ने धूमधाम से मनाया शपथ ग्रहण समारोह।
सहप्रांतपाल प्रथम सुधीर वाजपेयी जी रहे मुख्य अतिथि,
शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने दिलाई नई कार्यकारिणी को शपथ।

लायंस क्लब सार्थक की तरफ़ से अपना तीसरा शपथ ग्रहण समारोह सरोकार २०२४ बड़ी धूमधाम से भगवती पैलेस में आज मनाया गया। शाम 6:30 से चला कार्यक्रम रात 11 बजे तक चला। कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ. राजेश गर्ग और सह संयोजक डॉ. समीर विश्वास ने बताया कि कार्यक्रम में बाहर से पधारे मेहमानों में मुख्य अतिथि सह प्रांतपाल प्रथम लायन सुधीर वाजपेयी, शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर, विशेष आमंत्रित सह प्रांतपाल द्वितीय लायन अशुतोष वशिष्ठ, आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित एनी मंचासीन अतिथियों में नगर परिषद अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, रीज़न चेयरपर्सन लायन आशीष शर्मा और ज़ोन अध्यक्ष शोमदत्त शर्मा,सचिव लायन ललित किशोर ,कोषाध्यक्ष लायन मयंक शर्मा भी उपस्थित थे। अध्यक्ष्यता चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मुकेश गर्ग द्वारा की गयी !
सदन में लायंस क्लब सार्थक के सभी सदस्य सपरिवार आए हुए थे, और अन्य लायंस शाखाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंचासीन अतिथियों और सदन में उपस्थित अतिथियों का लायंस क्लब सदस्यों द्वारा तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। सबसे पहले विशेष आमंत्रित सह प्रांतपाल द्वितीय लायन अशुतोष वशिष्ठ द्वारा संबोधन किया गया और नए सदस्य लायन डॉ. चंद्रकांत सिंहल, लायन डॉ. पुष्पेंद्र बंसल और लायन मुकेश गुप्ता एमबीएम स्कूल वालों को शपथ दिलाई गई। सचिव लायन ललित किशोर ने 2023-24 का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

लायन पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर द्वारा अपने गर्मजोशीपूर्ण ओजस्वी भाषण से लायनवाद उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया और नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश डॉ. अनिल टोड़वाल, डॉ. संतोष भंडारी, भूपेश गर्ग, क्लब प्रशासक पवन गुप्ता, सेवा चेयर पर्सन डॉ. के.के. वैष्णव, अनिल गोयल LIC वाले, एमसी कॉर्डिनेटर अमन वर्मा, डॉ. राजेश गर्ग सदस्यता चेयरपर्सन, डॉ. समीर विश्वास क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन, सचिव आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश मंगल और अध्यक्ष डॉ. एम.एम. गुप्ता को शपथ दिलाई गई।

मंच पर पुराने पीएसटी टीम ने नई पीएसटी टीम को स्थान दिया। अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से ग्रेवेल गोंग को नए अध्यक्ष को प्रदान कर पद हस्तांतरण की प्रक्रिया कराई गई। रीज़न चेयरपर्सन आशीष शर्मा, शिवरतन जी अग्रवाल नगर परिषद सभापति ने अपने उद्बोधन में नई कार्यकारिणी को बधाई दी। नए अध्यक्ष ने भी अपने उद्बोधन में सभी का आभार जताया। मुख्य अतिथि सुधीर वाजपेयी जी और अशोक ठाकुर जी ने सभी नए सदस्यों को पिन लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सार्थक की सामाजिक सरोकार से जुडी गतिविधियों के सञ्चालन के लिए सार्थक टीम को बधाई दी . उन्होंने कहा की कार्यक्रम का नाम सरोकार रखा गया, इस भाव को सार्थक टीम सार्थक कर रही है और आगे करती रहेगी ऐसी उनकी कामना है !

कार्यक्रम में मशहूर गायिका काजल वर्मा द्वारा गणेश वंदना और स्वागत गीत गाकर उपस्थित सदन का मन मोह लिया। अतिथियों ने काजल वर्मा का दुपट्टा और उपहार देकर सम्मान किया। ध्वज वंदना मधु भंडारी द्वारा की गई। मंच संचालन चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. मुकेश गर्ग द्वारा किया गया। सदन में ज़ोन चेयर पर्सन रीना पलिवाल, दिनेश सिंगल, बाहर से आए अतिथि बलेजा, अनूप जी, लायन दिशा अध्यक्ष आलोक मालधानी, क्लब गरिमा अध्यक्ष पंकज गुप्ता, गंगापुर सिटी मुख्य शाखा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, निर्मल शर्मा, सोमेश्वर के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आप सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि लायंस क्लब सार्थक अपने पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए अब हर महीने एक ...
30/07/2024

आप सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि लायंस क्लब सार्थक अपने पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए अब हर महीने एक अनूठी पहल कर रहा है। अब हर महीने की पहली तारीख को हमारे ही क्लब के सम्माननीय सदस्य डॉ. आर .के. मेहता के क्लिनिक, मेहता क्लिनिक, पर एक निःशुल्क डायबिटीज़ जांच एवं परामर्श शिविर रखा जा रहा है, जो सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
जो कोई भी इस कैंप का लाभ उठाना चाहता है, वह आमंत्रित है। कृपया पुराने जांच और रिकॉर्ड साथ में लाएं। डायबिटीज़ की स्क्रीनिंग, ब्लड शुगर की जांच शिविर में निःशुल्क की जाएगी और पहले से इस बीमारी से ग्रस्त मरीज़ों और जांच द्वारा जिनमें डायबिटीज़ के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें निःशुल्क परामर्श क्लिनिक पर दिया जाएगा।
कृपया सभी शहर वासी इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाएं।

लायंस क्लब सार्थक की BOD मीटिंग संपन्न2 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर हुई चर्चालायंस क्लब सार...
23/07/2024

लायंस क्लब सार्थक की BOD मीटिंग संपन्न
2 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
लायंस क्लब सार्थक के कार्यकारिणी सदस्यों की एक BOD मीटिंग एक निजी परिसर में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता सार्थक अध्यक्ष डॉ. एम. एम. गुप्ता ने की। कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ. राजेश गर्ग ने बताया कि 2 अगस्त, शुक्रवार को एक निजी रिसॉर्ट में शपथ ग्रहण समारोह रखा जाएगा, जिसमें लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील अरोड़ा जी मुख्य अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में लायन अशोक ठाकुर (शपथ ग्रहण अधिकारी), लायन सुधीर वाजपेयी जी (सह प्रांतपाल प्रथम मुख्य वक्ता), लायन आशुतोष वशिष्ट (सह प्रांतपाल दितीय), लायन राम कुमार गुप्ता (सहायक प्रांतपाल), लायन शिवरतन गुप्ता (नगर परिषद चेयरमैन), लायन आशिष शर्मा (रीजन चेयरपर्सन), लायन सोमदत्त शर्मा (ज़ोन चेयरपर्सन ) और अन्य विशिष्ट मान्यताप्राप्त अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम में नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और 2024-25 की नई कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई जाएगी। मीटिंग में चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. मुकेश गर्ग, पूर्व सचिव ललित किशोर, पूर्व कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, वर्तमान सचिव आनंद गोयल, वर्तमान कोषाध्यक्ष राजेश मंगल, डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. पुष्पेंद्र बंसल, डॉ. के. के. वैष्णव, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. समीर विश्वास, अनिल कुमार गोयल, अनुराग गुप्ता, डॉ. अनिल तोडवाल, अमन वर्मा, भूपेश गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।

लायन डॉ  राजेश गर्ग जी ,गर्ग चिकत्सालय के ओनर आपको जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएं ! लायंस क्लब सार्थक परिवार आपके मंगलमय भ...
19/07/2024

लायन डॉ राजेश गर्ग जी ,गर्ग चिकत्सालय के ओनर आपको जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएं ! लायंस क्लब सार्थक परिवार आपके मंगलमय भविष्य की कामना करता है !
शुभेक्षु
लायंस क्लब सार्थक परिवार

किताब गंज प्रकाशन के मालिक म्लेखाक,साहित्यकार,संपादक लायंस क्लब सार्थक के सम्मानीय सदस्य डॉ  प्रमोद सागर और भावी जी को ल...
18/07/2024

किताब गंज प्रकाशन के मालिक म्लेखाक,साहित्यकार,संपादक लायंस क्लब सार्थक के सम्मानीय सदस्य डॉ प्रमोद सागर और भावी जी को लायंस क्लब सार्थक परिवार की तरफ से शादी की वर्षगाँठ की बधाई हो!
आप दोनों के जीवन में इतनी कहानियां हो कि आप का अपना खुद का प्रकाशन भी छोटा पड जाए : मेरा सुझाव है एक किताब :'जीवनसाथी के साथ जीवन की किताबें'! आपकी जोड़ी हमेशा ऐसी बनी रहे कि हर कोई आपकी जोड़ी को देख कर 'यह जोड़ी है बेमिसाल, एक प्रेम कथा , एक बेस्टसेलर' कहे। भावी जी, डॉ. सागर के संग जीवन की इस किताब का हर पन्ना उत्साह और प्रेम से भरा हो। आपकी जोड़ी हमेशा आइडियल रहे।
सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं और प्रेम की बारिश हो, ताकि आपके जीवन की किताब हमेशा रंगीन रहे! 📚💖

निशुल्क RO वाटर प्याऊ का आज हुआ समापन कार्यक्रमलायंस क्लब सार्थक द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क RO वाटर प्याऊ का आज समापन का...
10/07/2024

निशुल्क RO वाटर प्याऊ का आज हुआ समापन कार्यक्रम
लायंस क्लब सार्थक द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क RO वाटर प्याऊ का आज समापन कार्यक्रम रखा गया। ज्ञात हो कि लायंस क्लब सार्थक द्वारा पिछले तीन महीने से चर्च ग्राउंड में निशुल्क RO वाटर प्याऊ का संचालन किया जा रहा था। मॉर्निंग वॉक पर आने वाले सैंकड़ों शहरवासी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश ने बताया कि हर वर्ष सार्थक इस मुहिम को चलाता है। पिछले बार एक महीने के लिए चलाई गई थी, इसकी उपयोगिता और शहरवासियों के आग्रह पर इस बार तीन महीने के लिए रखा गया। समापन में सभी मॉर्निंग वॉक पर आए शहरवासियों को छाछ पिला कर स्वागत किया गया। लायंस क्लब सार्थक के सदस्य इसके लिए डोनेशन देते हैं। इस बार सहयोग देने वालों में कनहैया सोनी, डॉ. मुकेश, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. संतोष भंडारी, ललित किशोर, प्रमोद सागर, भूपेश गर्ग, मयंक शर्मा, डॉ. समीर विश्वास, अध्यक्ष डॉ. एम एम गुप्ता, सचिव लायन आनंद गोयल, डॉ. राजेश गर्ग ने सहयोग दिया था।

आज के कार्यक्रम में लायंस क्लब सार्थक के कोषाध्यक्ष राजेश मंगल, नीतू मंगल, डॉ. मुकेश बंसल, डॉ. सत्यवीर डूडी के साथ शहर के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

सम्मानीय लायन डॉ राजेश गर्ग  और भावी जी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं आप दोनों का वैवाहिक जीवन ऐसे ही सुखद ...
03/07/2024

सम्मानीय लायन डॉ राजेश गर्ग और भावी जी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं
आप दोनों का वैवाहिक जीवन ऐसे ही सुखद संकलिप और हम सबके लिए प्रेरणादायक बना रहे !
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये
लायंस क्लब सार्थक परिवार

Address

Garg Hospital
Gangapur City

Telephone

+919521171272

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lions - Sarthak Seva Sansthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Lions - Sarthak Seva Sansthan:

Share