03/08/2024
लायंस क्लब सार्थक ने धूमधाम से मनाया शपथ ग्रहण समारोह।
सहप्रांतपाल प्रथम सुधीर वाजपेयी जी रहे मुख्य अतिथि,
शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने दिलाई नई कार्यकारिणी को शपथ।
लायंस क्लब सार्थक की तरफ़ से अपना तीसरा शपथ ग्रहण समारोह सरोकार २०२४ बड़ी धूमधाम से भगवती पैलेस में आज मनाया गया। शाम 6:30 से चला कार्यक्रम रात 11 बजे तक चला। कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ. राजेश गर्ग और सह संयोजक डॉ. समीर विश्वास ने बताया कि कार्यक्रम में बाहर से पधारे मेहमानों में मुख्य अतिथि सह प्रांतपाल प्रथम लायन सुधीर वाजपेयी, शपथ ग्रहण अधिकारी के रूप में पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर, विशेष आमंत्रित सह प्रांतपाल द्वितीय लायन अशुतोष वशिष्ठ, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित एनी मंचासीन अतिथियों में नगर परिषद अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, रीज़न चेयरपर्सन लायन आशीष शर्मा और ज़ोन अध्यक्ष शोमदत्त शर्मा,सचिव लायन ललित किशोर ,कोषाध्यक्ष लायन मयंक शर्मा भी उपस्थित थे। अध्यक्ष्यता चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मुकेश गर्ग द्वारा की गयी !
सदन में लायंस क्लब सार्थक के सभी सदस्य सपरिवार आए हुए थे, और अन्य लायंस शाखाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंचासीन अतिथियों और सदन में उपस्थित अतिथियों का लायंस क्लब सदस्यों द्वारा तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। सबसे पहले विशेष आमंत्रित सह प्रांतपाल द्वितीय लायन अशुतोष वशिष्ठ द्वारा संबोधन किया गया और नए सदस्य लायन डॉ. चंद्रकांत सिंहल, लायन डॉ. पुष्पेंद्र बंसल और लायन मुकेश गुप्ता एमबीएम स्कूल वालों को शपथ दिलाई गई। सचिव लायन ललित किशोर ने 2023-24 का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
लायन पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर द्वारा अपने गर्मजोशीपूर्ण ओजस्वी भाषण से लायनवाद उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया और नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश डॉ. अनिल टोड़वाल, डॉ. संतोष भंडारी, भूपेश गर्ग, क्लब प्रशासक पवन गुप्ता, सेवा चेयर पर्सन डॉ. के.के. वैष्णव, अनिल गोयल LIC वाले, एमसी कॉर्डिनेटर अमन वर्मा, डॉ. राजेश गर्ग सदस्यता चेयरपर्सन, डॉ. समीर विश्वास क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन, सचिव आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश मंगल और अध्यक्ष डॉ. एम.एम. गुप्ता को शपथ दिलाई गई।
मंच पर पुराने पीएसटी टीम ने नई पीएसटी टीम को स्थान दिया। अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से ग्रेवेल गोंग को नए अध्यक्ष को प्रदान कर पद हस्तांतरण की प्रक्रिया कराई गई। रीज़न चेयरपर्सन आशीष शर्मा, शिवरतन जी अग्रवाल नगर परिषद सभापति ने अपने उद्बोधन में नई कार्यकारिणी को बधाई दी। नए अध्यक्ष ने भी अपने उद्बोधन में सभी का आभार जताया। मुख्य अतिथि सुधीर वाजपेयी जी और अशोक ठाकुर जी ने सभी नए सदस्यों को पिन लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सार्थक की सामाजिक सरोकार से जुडी गतिविधियों के सञ्चालन के लिए सार्थक टीम को बधाई दी . उन्होंने कहा की कार्यक्रम का नाम सरोकार रखा गया, इस भाव को सार्थक टीम सार्थक कर रही है और आगे करती रहेगी ऐसी उनकी कामना है !
कार्यक्रम में मशहूर गायिका काजल वर्मा द्वारा गणेश वंदना और स्वागत गीत गाकर उपस्थित सदन का मन मोह लिया। अतिथियों ने काजल वर्मा का दुपट्टा और उपहार देकर सम्मान किया। ध्वज वंदना मधु भंडारी द्वारा की गई। मंच संचालन चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. मुकेश गर्ग द्वारा किया गया। सदन में ज़ोन चेयर पर्सन रीना पलिवाल, दिनेश सिंगल, बाहर से आए अतिथि बलेजा, अनूप जी, लायन दिशा अध्यक्ष आलोक मालधानी, क्लब गरिमा अध्यक्ष पंकज गुप्ता, गंगापुर सिटी मुख्य शाखा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, निर्मल शर्मा, सोमेश्वर के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।