12/07/2025
श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम में हज़ारों भक्तों ने की गुरु चरण वंदना
गुरूपर्णिमा एवं बाबा की बड़ी दौज का पर्व एक साथ बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य
अशोकानंद जी महाराज योगीराज पीठाधीश्वर:-
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र (बिसरख धाम) रावण जन्म स्थली ने सभी शिष्यों को आशीर्वाद दिया
गुरुपर्व एवम् बाबा की दौज के उपलक्ष्य में, श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम में,बाबा मोहन राम जी की असीम अनुकम्पा एवम् सभी भक्तों के सहयोग से संयुक्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने गुरूपर्णिमा एवं बाबा की बड़ी दौज का पर्व एक साथ बड़ी धूम धाम मनाया।
सभी शिष्यों गुरु चरणों का पूजन किया व पगड़ीं बांध कर गुरु जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया।
रुद्राभिषेक एवं यज्ञ प्रात: 8 बजे भंडारा वितरण प्रात: 12 बजे से किया गया हज़ारों भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर देश कई राज्यो व ज़िलों से गुरु जी के अनन्य शिष्य जिनमे महामंडलेश्वर स्वामी राजेशानन्द योगेश्वर बखरबा धाम मोदीनगर , डॉक्टर श्री पवन कुमार सैनी सैनी हॉस्पिटल वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र तिवारी , श्री युवराज सिंह श्री सुभाष कसाना जावली एवं
श्री पूरन सिंह खैरपुर गुर्जर , श्री पवन शर्मा लड़पूरा श्री प्रमोद भड़ाना अनगपुर, अमित भड़ाना अनगपुर, श्री नरेन्द्र भाटी बिसरख , वीरेंद्र यादव गाजियाबाद , सागर यादव आदि उपस्थित रहे ।
भक्तों ने गुरूपर्णिमा एवं बाबा की बड़ी दौज का पर्व एक साथ बड़ी धूम धाम मनाया
गया इस पवन पर्व पर श्री रामवीर शर्मा, श्री संदीप शर्मा, श्री गोपाल शर्मा, विनोद कुमार श्री अनिल भाटी नेता जी. श्री नरेश भाटी ,श्री रूपन भाटी , श्री आदेश भाटी, श्री प्रमोद भाटी, श्री अनार भाटी
आचार्य श्री पूज्य माता श्रीमती शकुंतला देवी , श्रीमती गुड्डी एडवोकेट ,प्रियंका त्यागी,सुदक्षणा गांगुली,पूनम भाटी,ममता शर्मा, सविता शर्मा मंजू शर्मा, कुन्ती चेची, महिला शक्ति एवं मंदिर पुजारी
श्री सुशील शास्त्री श्री कृष्ण कौशिक श्री अमर त्यागी श्री अनिरुद्ध गांगुली एवम् पत्रकार बन्धु आदि हज़ारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। गुरुपूर्णिमा एवम् दौज के पवित्र पर्व पर सभी शिष्यों ने गुरु जी का भव्य दिव्य चरण पूजन किया एवं सभी शिष्यों ने गुरु दीक्षा,व गुरु मंत्र,प्राप्त किए। सभी शिष्यों ने श्रद्धा अनुसार गुरु चरणों में गुरु दक्षिणा, वस्त्र,मिष्ठान,आदि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रुद्राभिषेक एवं यज्ञ प्रात: 8 बजे भंडारा वितरण प्रात: 11 बजे से किया गया हज़ारों भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
बिसरख धाम सभी श्रद्धालुओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
शुभाकांक्षी
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज
पीठाधीश्वर बिसरख धाम
रावण जन्म स्थली