
09/03/2025
कल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली के KD Jadhav Stadium में ADSEI और CAIT द्वारा भव्य Direct Selling Women Entrepreneurship 2.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 12,000 से अधिक उत्साही महिला Direct Seller की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस ऐतिहासिक मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी और CAIT के महासचिव व लोकसभा सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल जी की प्रेरणादायक उपस्थिति ने समूचे वातावरण को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
मैं CAIT और ADSEI को इस भव्य आयोजन के लिए हृदय से आभार और धन्यवाद देता हूँ, साथ ही मुझे इस मंच पर आमंत्रित करने के लिए कृतज्ञ हूँ।
साथ ही, मैं सभी डायरेक्ट सेलर्स महिलाओं को भी धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बनाया। मैं अभिभूत हूँ, नतमस्तक हूँ आपका यह जोश और जुनून देखकर!
.0