
05/07/2025
Madhuban News Brahmakumaris Ghatal Brahma Kumaris
ओम शांति🌹 घाटाल सेंटर की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी और सभी बी.के भाई, बहन की ओर से आदरणीय भ्राता कमल भाई जी और पूरे मधुबन न्यूज़ टीम को बहुत-बहुत शुक्रिया। अनेक अनेक शुभकामनाएं। सभी न्यूज़ को अच्छे से पेश करने के लिए और समय पर देने के लिए शुक्रिया। इसमें बहुत-बहुत सेवा आगे बढ़ रहा है। और हमें देखकर और सेंटर की भाई बहन प्रेरित हो रहा है। मधुबन न्यूज़ टीम लगातार फर्स्ट न्यूज़ के जरिए या डेली न्यूज़ के जरिए हमें सेवा करने के लिए मोटिवेट करता है। थैंक्स शिव बाबा 🙏🌹थैंक्स मधुबन न्यूज़ टीम 💐🙏🌹