
21/06/2021
प्रेस विज्ञप्ति
आज "21 जून विश्व योग दिवस "के उपलक्ष में जिला गाजियाबाद महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित करके व मधुर सरस्वती वंदना पायल जी दंपत्ति द्वारा गा कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी आदरणीय श्रीमती सविता जी, विवेकानंद नगर के पार्षद राजकुमार नागर जी, मोदीनगर के विधायक मंजू शिवाच जी ,
ऑल इंडिया स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सचिन जी सोनी ,वार्ड के महामंत्री आशीष सक्सेना जी व संस्कार भारती स्कूल के अध्यक्ष विनय जोशी जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में योगा प्रोटोकोल के आसन महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री प्रज्ञा जी ने व प्राणायाम मोदीनगर तहसील की महामंत्री उषा जी ने करवाएं ।कार्यक्रम व्यवस्थित रखने का कार्य मोदीनगर तहसील की संगठन मंत्री करुणा जी ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में योग गीत की धुन और सूर उषा कटारिया द्वारा गाया गया। शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।
महिला योग समिति गाजियाबाद
जिला प्रभारी
शशि श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी
ममता सोनी