
29/05/2024
प्रायः महिलाओं को शर्म संकोच के कारण पुरुष चिकित्सकों को चेकअप करवाने में असुविधा हो सकती है. इसके समाधान के लिए श्री धन्वंतरी हॉस्पिटल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में महिला चिकित्सक डॉक्टर सागरिका चौधरी को हमने अपनी टीम में शामिल किया है. अगर आपको या आपके परिवार की किसी महिला को मल त्याग के समय दर्द, जलन, खून आना, मस्सों का महसूस होना आदि इन सब में से कोई भी लक्षण है तो आप इंदिरापुरम में हमारे चिकित्सालय में जाकर डॉक्टर सागरिका चौधरी से मिल सकते हैं. महिलाओं में ज्यादातर गुदा में दर्द अगर होता है तो फिशर के कारण हो सकता है, मलत्याग के समय ब्लीडिंग पाइल्स के कारण हो सकती है या कभी-कभी भगंदर या गुदा द्वार के पास फोड़ा भी हो सकता है. श्री धन्वंतरी हॉस्पिटल में इन सभी बीमारियों का उचित इलाज कम खर्चे में उपलब्ध है तथा हमारे यहां रोगी के रुकने की सुविधा भी उपलब्ध है. अपॉइंटमेंट के लिए आप हमारे नंबर 098180 69989पर कॉल कर सकते हैं, अथवा व्हाट्सएप द्वारा संदेश भी भेज सकते हैं