
27/09/2024
लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर तो देते हैं लेकिन जब डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने के लिए घर आकर फोन करता है तो ना फोन उठाते न बेक कॉल करते हैं ।। एक 50 रूपये के ऑर्डर के लिए उन्हें 20,20 बार कॉल करना पड़ता है।।
कुछ लेडीज ऑर्डर तो कर देती है लेकिन पति के डर से ऑर्डर वापस कर देती है ।।
जो डिलीवरी बॉय एरिया ने नया होता है उसको बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।।
आज ये सर मुझे मिले जो खींवसर में बिलकुल नए थे आज दोपहर को मुझे कॉल किया और बोला सर आपका पार्शल है मैं तुरंत लेने पहुंच गया।।
मुझे देखकर बोले सर आप मुझे बता देते एड्रेस पूरा मैं आ जाता ।।मेने कहा मेरा घर बिल्कुल पास ही है तो बोले बहुत कम लोग है जो ऐसे पार्शल लेने आते है।।
भाईयों ये भी अपने भाई है जो 8, 10 हजार की नोकरी करते है जहा तक हो इन्हें परेशान न करें।। मानता हु कुछ लोग अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नही करते उनकी वजह से कुछ ईमानदार लोग परेशान होते है पर पांचों उंगलियां एक जैसी नहीं होती है 🙏🙏