
21/04/2024
श्रीजी की कृपा से विश्व का सर्वप्रथम आयुर्वेद धाम #आयुर्वेद_संहिता_धाम का दिव्य भूमिपूजन 18 अप्रैल 2024 को परमपूज्य गुरुदेव श्रीसंजयदासजी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष संकटमोचन सेना हनुमानगढ़ी श्री धाम अयोध्या वैद्यशिरोमणि गुरुवर्य वैद्य पंचाभाई दमनिया सर, महंत डॉ० महेश दासजी महाराज, वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंतदासजी महाराज, पूज्य पितामह वैद्य केदारनाथ मिश्रा जी के द्वारा भूमिपूजन सपम्न्न हुआ। 23 दिसंबर 2023 को जब यह संकल्प श्रीजी की प्रेरणा से लिया था तब सोचा भी नहीं था कि इतना शीघ्र कार्यारंभ संभव होगा। आप सभी आयुर्वेद उपासकों के सौजन्य से विश्व के प्रथम आयुर्वेद धाम का कार्यारंभ हो गया है वर्ष 2025 अंत तक इस धाम का प्राण प्रतिष्ठा होना है यह स्वयं भगवान श्री धनवंतरी, श्री अश्विनौ एवं श्री संहिता की इच्छा है कि वह पुन: प्रकाशित हों हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह धाम प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरोग्य प्रदायक एवं कल्याणकारी सिद्ध होगा।
जय अश्विनौ🙏 जय धनवंतरी🙏
♥️जय आयुर्वेद संहिता धाम ♥️
श्रीराधे मेरी स्वामिनी