SCPM Hospital Blood Bank Gonda-U.P"

SCPM Hospital Blood Bank Gonda-U.P" S.C.P.M Molecular Biology Lab ICMR approved Covid 19 RT PCR Testing
Department Of Pathology And Microbiology

*विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एस.सी.पी.एम. गुप आफ हास्पिटल एण्ड एजुकेशन, गोण्डा द्वारा एस.सी.पी.एम ब्लड बैंक के सहयोग स...
14/06/2023

*विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एस.सी.पी.एम. गुप आफ हास्पिटल एण्ड एजुकेशन, गोण्डा द्वारा एस.सी.पी.एम ब्लड बैंक के सहयोग से स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 56 यूनिट रक्तदान किया गया।*

*गोण्डा दिनांक 14.06.2023 को एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हास्पिटल एण्ड एजुकेशन, गोण्डा एवं एस.सी.पी.एम. ब्लड बैंक के समन्वय से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर, रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर माननीय कुलाधिपति/राज्यपाल, महोदया, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं संस्थान से सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के कुलपति/कुलसचिव के निर्देशानुसार कराया गया। रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 140 से ज्यादा स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण संस्थान द्वारा कराया गया एवं रक्त की जॉच करायी गयी जिसमें से कुल 56 लोगों की जॉचे रक्तदान करने हेतु उपयुक्त पाई गयी। जिसके उपरन्त 56 स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन एस.सी.पी.एम. कालेज के आडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन गोण्डा जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा एवं संस्थान की अध्यक्ष महोदया श्रीमती अलका पाण्डेय, रिबन काटकर , मॉसरस्वती के समक्ष , दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान के साथ किया गया।*

*गोण्डा जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा ने इस आयोजन के लिये संस्था के सभी पदाधिकारियों, स्टाफ व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया व रक्तदान के लिये सभी को प्रेरित किया। संस्थान के चेयरमैन डा0 ओ0 एन0 पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसके लिये सभी को आगे आने की जरूरत है, रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अलका पाण्डेय ने भी बताया कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिन्दगी बचाई जा सकती है, इसलिये हर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये, एवं इसके लिये लोगों को जागरूक करने की अवश्यकता है। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डा0 आयुष पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान करने के बाद 24 घंटे में खून बनना शुरू हो जाता है, इससे ह्रदय रोग सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है, सभी लोगों से उन्होनें रक्तदान में अपना सहयोग करने का अनुरोध किया । संस्थान के निदेशक श्री अजिताभ दूबे ने बताया कि प्रत्येक 6 माह में सभी सवस्थ व्यक्ति को एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिये, अंत में उन्होनें संस्था के प्रंगण में उपस्थित सभी लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। संस्थान के प्रशासक धीरज कुमार दूबे द्वारा यह बताया गया कि हमारी संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है, इस तरह के शिविर से रक्तदान को लेकर लोगों के अन्दर भवना जागृत होती है। सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान में जरूर प्रतिभाग करना चाहिये।*

*कर्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती मेनका दूबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.सी.पी.एम. ब्लड बैंक के डा0 के0 के0 मिश्रा व एस.सी.पी.एम. ग्रुप द्वारा संचालित समस्त कालेजों के प्राचार्य/प्रचार्या, डा0 सिम्पल चौहान, डा0 तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला एवं श्रमती मनी मेघलई व उप प्राचार्या श्रीमती मत्थू महेश्वरी, श्रीमती गीता दूबे, डा0 ए.के.शर्मा., काजल गुप्ता, मिसेज विजय शान्ती, मिसेज लीलावथी, डा0 एस्पिन आर0, मिस रीना, मिस काजल गुप्ता, पारूल यादव आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा, एवं संस्थान के समस्त स्टाफ की उपस्थिती रही।*🙏🙏🙏

Address

SCPM Hospital
Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCPM Hospital Blood Bank Gonda-U.P" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SCPM Hospital Blood Bank Gonda-U.P":

Share

Category