15/12/2025
प्रदेश का पहला सिटी पॉलीक्लिनिक रविवार से बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हो गया। इस केन्द्र पर प्रतिदिन दो विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ विभा दत्ता ने पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिविर लगा कर राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के आंखों की जांच भी हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुरू हो रहा सिटी पॉलीक्लिनिक जनस्वास्थ्य को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अपने घर के नजदीक मिल सकेंगी।
एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ विभाग दत्ता ने कहा कि सिटी पॉलीक्लिनिक लोगों को अनावश्यक उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर जाने से बचाएगा। इससे उच्चतम संस्थानों पर वहीं मरीज जाएंगे जिन्हें अति विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं की आवश्यकता होगी। लोग भीड़ से बचेंगे और संस्थानों पर भी उन्हीं लाभार्थियों को सेवा देने का भार होगा, जिनकी चिकित्सा सामुदायिक चिकित्सा इकाइयों पर नहीं हो पाती है।
राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने कहा कि सिटी पॉलीक्लिनिक के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए विशेष शिविर एक अभिनव पहल है। इस क्लिनिक का लाभ समुदाय के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी मिलेगा और इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने राज आई हॉस्पिटल की मदद से लगे विशेष नेत्र जांच शिविर की भी सराहना की।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि सिटी पॉलीक्लिनिक में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष के साथ अलग-अलग दिवसों पर बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन और आर्थो सर्जन की सेवाएं फिलहाल शुरू की जा रही हैं। यहां न केवल विशेषज्ञ सेवाएं दी जाएंगी, बल्कि सैम्पल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए बड़ी और महत्वपूर्ण पैथालॉजिकल जांचें भी उपलब्ध होंगी। इस सुविधा से लोग बेवजह जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स गोरखपुर जाने से बचेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सिटी पॉलीक्लिनिक के तैयार होने में योगदान देने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में एसीएमओ स्थानीय पार्षद अवधेश अग्रहरी, आरसीएच डॉ एके चौधरी, एसीएमओ डॉ विनय पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघा पांडेय, डिवीजनल कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, मंडलीय अर्बन कोआर्डिनेटर डॉ प्रीति सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, जिला अर्बन कोआर्डिनेटर सुरेश सिंह चौहान, एआरओ एसएन शुक्ला सहित बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मी, सहयोगी संस्थाओं यूपीटीएसयू, जपाइगो और पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधिगण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।