
14/11/2023
इस समय ठंडक का मौसम शुरुआत हो गया है और सांस संबंधी बीमारियां बढ़ेंगी । जिसमे खांसी, अस्थमा ,सांस लेने में परेशानी ,छींक आना ,नाक से पानी आना, तथा खर्राटे संबंधी बीमारियां बढ़ेंगी इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाया जा सकता है कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी लाभकारी होती है अगर उसके बाद भी आप को लाभ न मिले तो आप आदित्य होम्यो क्लिनिक के पेज या क्लिनिक पे संपर्क कर सकते है आप को इन बीमारियों से निश्चित और शीघ्र ही लाभ पहुंचाया जाएगा।