Cancer Hospital and Research Institute Gwalior

Cancer Hospital and Research Institute Gwalior Cancer Hospital & Research Centre is a Regional Cancer Centre funded by the Government of India in G

दिनांक 23-07-2025 (बुधवार) को श्री शीतला सहाय ऑडिटोरियम में  कैंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर, इंडियन मेडिकल...
28/07/2025

दिनांक 23-07-2025 (बुधवार) को श्री शीतला सहाय ऑडिटोरियम में कैंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर, और ग्वालियर ओब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में "स्तन और ओवरी के कैंसर के लिए जेनेटिक स्टडी" विषय पर एक सी एम ई का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में दिल्ली से आयी हुई जीन वैज्ञानिक डॉ चारु बहल रहीं जो मेड जीनोम के साइंटफिक अफेयर में सीनियर मैनेजर हैं I
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ I दीप-प्रज्वलन डॉ चारु बहल, डॉ बी आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल), डॉ अर्चना श्रीवास्तव (डायरेक्टर पी जी कॉलेज नर्सिंग ग्वालियर), डॉ ब्रजेश सिंघल (प्रेसीडेंट आई एम ए), डॉ स्नेहलता दुबे (सेक्रेटरी आई एम ए), डॉ रीता मिश्रा (प्रेसीडेंट जी ओ जी एस), डॉ अंजू वर्मा (सेक्रेटरी जी ओ जी एस), एवं डॉ गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने किया I

डॉ चारु बहल ने अपने सत्र के दौरान जेनेटिक स्टडी के माध्यम से स्तन और ओवरी के कैंसर के निदान एवं उपचार के लिए सटीक पहुँच की बात को विस्तार से बताया I
इसी सी एम ई में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया जो ओंकोलॉजी में जेनेटिक स्टडी की रिपोर्ट की व्याख्या और एकीकरण के विषय में था I इस पैनल डिस्कशन को डॉ रजत लोहिया ने सञ्चालन किया l इस डिस्कशन में डॉ अमोल सिंघल, डॉ अमृता सिंघल, डॉ चारु बहल, डॉ गुंजन श्रीवास्तव, डॉ ज्योति प्रियदर्शिनी, डॉ मोनिका दीवान, डॉ प्रीती गुप्ता, डॉ विजय चौधरी ने शक्रिय रूप से भाग लिया I

इस सी एम ई कार्यक्रम में उपरोक्त डॉक्टर्स के अतिरिक्त डॉ भरत जैन, डॉ नवजोत कौर, डॉ कुसुमलता सिंघल, डॉ कीर्ति धोंडे, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ वीना प्रधान एवं कैंसर हॉस्पिटल पूरी टीम ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया I



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

15/07/2025
अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 02 -07 - 2025 (बुधवार) को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर द्...
03/07/2025

अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन
दिनांक 02 -07 - 2025 (बुधवार) को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर द्वारा एक अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन "ए एम आई शिशु मंदिर ग्वालियर" में किया गया I स्कूल में सबसे पहले अवेयरनेससत्र में डॉ अनिल शर्मा (हीमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ चंचल गर्ग (डेंटल सर्जन) ने 150 से भी अधिक बच्चों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया I डायटीशियन सुश्री रूपम सक्सेना ने बच्चों को फ़ूड एंड नुट्रिशन और बैलेंस्ड फ़ूड के महत्तव को समझाया I ये सभी बच्चे प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं जिन्होंने शांति से सारी बातों को सुना और समझा I इन सभी बच्चों का सामान्य परीक्षण डॉक्टर्स की टीम ने किया और उन्हें हैंड हाइजीन, माउथ डेंटल केयर, मेंस्ट्रुअल हाइजीन और पर्सनल केयर की समझाइश दी I
इस कार्यक्रम में श्रीमति वीणा सिंह (डायरेक्टर, ए एम आई शिशु मंदिर), सुश्री तरुणा सिंह (एक्टिविटी टीचर) एवं समस्त टीचिंग फैकल्टीज उपस्थित रहीं I
कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की और से डॉ अनिल शर्मा (हीमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ चंचल गर्ग (डेंटल सर्जन), डॉ सिंधुरा विनाकोट्टा (हेड & नैक सर्जन), डॉ संतोष कुमार (प्रोजेक्ट अफसर), सिस्टर लीलम्मा, सिस्टर रूचि, वार्ड बॉय मान सिंह, ड्राइवर देवेंद्र पाठक उपस्थित रहे I



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

आज दिनांक 1/7/2025 को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर के किड्स जोन में cankids द्वारा डॉक्टर डे सेलिब्रेट...
02/07/2025

आज दिनांक 1/7/2025 को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर के किड्स जोन में cankids द्वारा डॉक्टर डे सेलिब्रेट किया गया. इस सेलिब्रेशन में cankids द्वारा केक कटिंग, गिफ्ट्स एवं स्नैक्स डिस्ट्रीब्यूट किये गए.
कार्यक्रम में कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर के डायरेक्टर डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव सर, डॉ. गुंजन मेम, डॉ. निधिशा मेम, डॉ. अनिल सर, डॉ. अभिजीत सर. डॉ. नीरजा मेम, डॉ. विजय सर, डॉ. राजकुमार सर एवं डॉ. शिवानी मेम उपस्थित रहे. Cankids की और से हामिद खान एवं रजनी जी उपस्थित रहे.



Gunjan Shrivastav
CanKids KidsCan

अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 01 -07 - 2025 (मंगलवार) को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर द...
02/07/2025

अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन
दिनांक 01 -07 - 2025 (मंगलवार) को कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर द्वारा एक अवेयरनेस सेशन एवं जाँच शिविर का आयोजन "संस्कृति गुरुकुलम - एडु-बर्ड्स" में किया गया I स्कूल में सबसे पहले अवेयरनेससत्र में डॉ अनिल शर्मा (हीमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ चंचल गर्ग (डेंटल सर्जन) ने 150 बच्चों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया I बच्चों को फ़ूड एंड नुट्रिशन और बैलेंस्ड फ़ूड के महत्तव को समझाया I ये सभी बच्चे प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हैं जिन्होंने बड़ी शांति से सारी बातों को सुना और समझा I इन सभी बच्चों का सामान्य परीक्षण डॉक्टर्स की टीम ने किया और उन्हें हैंड हाइजीन, माउथ डेंटल केयर, और पर्सनल केयर की समझाइश दी I
इस कार्यक्रम में श्री अंकित जैन (डायरेक्टर-1, संस्कृति गुरुकुलम), श्री ऋषभ जैन (डायरेक्टर-2, संस्कृति गुरुकुलम), श्री आनंद जैन (डायरेक्टर-3, संस्कृति गुरुकुलम), सुश्री ज्योत्सना श्रीवास्तव (प्रिंसिपल संस्कृति गुरुकुलम - एडु-बर्ड्स), श्रीमती ज्योति सिंह कौरव, सुश्री स्नेहा यादव, श्रीमती अंशू शर्मा, श्रीमती पूर्वा पटैरिया, श्रीमती रुचि द्विवेदी, श्रीमती वर्षा हिना, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती कांता शर्मा, श्रीमती रिजु माथुर, श्रीमती भारती धाकड़ एवं समस्त टीचिंग फैकल्टीज उपस्थित रहीं I
कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की और से डॉ अनिल शर्मा (हीमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ चंचल गर्ग (डेंटल सर्जन), डॉ देवांशु अग्रवाल (हेड & नैक सर्जन), डॉ संतोष कुमार (प्रोजेक्ट अफसर), सिस्टर लीलम्मा, सिस्टर रूचि, सिस्टर विनीता, वार्ड बॉय मान सिंह, ड्राइवर देवेंद्र पाठक उपस्थित रहे I



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

दिनांक 29 -06 -2025 रविवार को कैंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर एवं अल्टीमेट वारियर राइडर ग्वालियर, अखिल भारत...
01/07/2025

दिनांक 29 -06 -2025 रविवार को कैंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर एवं अल्टीमेट वारियर राइडर ग्वालियर, अखिल भारतीय सामाजिक स्वास्थ्य संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली, जागरूकता-सत्र एवं कैंप का आयोजन किया गया l
इस रैली की शुरुवात कैंसर हॉस्पिटल के सामने अनेक बाइक राइडर्स के एकत्रित होने, मैमोग्राफी वन के शामिल होने से लेकर डॉ बी आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल) एवं डॉ गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) द्वारा फ्लैग ऑफ करने से हुई l इस रैली में सबसे आगे सुश्री शबनम बानो (अल्टीमेट वारियर राइडर ग्वालियर की चेयरपर्सन) ने बाइक चलाई l
रैली का समापन इंद्रा गांधी कामकाजी महिला आवास गृह तथा शक्ति सदन स्वाधार गृह कम्पू के मुख्य द्वार पर हुई
जहाँ पर रहने वाली सभी लड़कियों व महिलाओं के लिए आयोजित जागरूकता-सत्र में डॉ मोनिका दीवान (कंसलटेंट गायनेको ऑन्कोलॉजिस्ट) ने ब्रैस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर एवं हेड एंड नैक कैंसर के आरंभिक स्वरुप, लक्षण, डॉक्टर से परामर्श, जांचें एवं उपचार और टीकाकरण के विषय में विस्तार से बताया , उन्होंने सभी के प्रश्नों के उत्तर भी सरल भाषा में दिए इस सत्र में 50 से भी अधिक लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया l
जागरूकता-सत्र के बाद जाँच कैंप में अनेक लड़कियों व महिलाओं की जाँच कर परामर्श दिया गया l
अल्टीमेट वारियर राइडर ग्वालियर की चेयरपर्सन शबनम, अनिकेत, राहत, अमन, राहुल, अभिमन्यु, डॉ. जीवन, दीपेंद्र सर, गौरव, कार्तिक, गौरव माहौर, रोहित माहौर, संस्कार, अधिवक्ता जयराज मिश्र, यश मिश्रा, विशेष निगम सभी उपस्थित रहे l
इंद्रा गांधी कामकाजी महिला आवास गृह तथा शक्ति सदन स्वाधार गृह कम्पू के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
कैंसर हॉस्पिटल से डॉ मोनिका दीवान (कंसलटेंट गायनेको ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ संजना, डॉ संतोष, मीनू सिस्टर, उषा सिस्टर, पूजा तकनीशियन, लीलम्मा सिस्टर, हर्षिता, गणेशीलाल, भारत ड्राइवर उपस्थित रहे l



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

Inauguration ceremony of Dharmshala for paediatric patientsA grand inauguration ceremony of Dharmshala was held on 15th ...
01/07/2025

Inauguration ceremony of Dharmshala for paediatric patients

A grand inauguration ceremony of Dharmshala was held on 15th june 2025 at Cancer Hospital and Research Institute, Gwalior for the paediatric patients and their families in association with Lions Club of Gwalior.
Dr. Aruna Oswal was chief guest of the program along with special guest Mr. Sunil Arora, Mr. Roshan Sethi, Mr. Sudhir Vajpayee, Mr. Ashutosh Vashisht, Mr. R.S. Madan, Mr. Sobhagmal Agarwal and our own, Chief Trustee and Director of Cancer Hospital Dr. B.R. Srivastava.
Initial information about the program was given by Mr. Shreyans Jain. In her speech, Dr. Aruna Abhay Oswal praised project heads for timekeeping completion and said that such projects should be brought forward so that the service to suffering humanity reaches as many people as possible.
Dr. B.R. Srivastava threw the light on the development journey of the hospital from its construction till date and the activities being done by the hospital and praised the contribution made by Lions Club of Gwalior in the past years and expressed confidence that the service work will continue by Lion Club in future as well.
On this occasion, a total donation of 15 lakh rupees was pledged by the members of Lions Club for further development. The program was conducted by Mr. Anupam Tiwari and Mr. Prashant Jain and was presided over by Mr. Rakesh Agarwal and the vote of thanks was given by Mr. Raghavendra Awasthi.



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

Heartwarming Yoga Day celebration at Cancer Hospital & Research Institute! United in peace and wellness through yoga, in...
21/06/2025

Heartwarming Yoga Day celebration at Cancer Hospital & Research Institute! United in peace and wellness through yoga, inspiring holistic health for all.



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

श्री शीतला सहाय सभागृह में विश्व योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर के श्री शीतला सहा...
21/06/2025

श्री शीतला सहाय सभागृह में विश्व योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन

कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर के श्री शीतला सहाय सभागृह में विश्व योग दिवस के अवसर पर कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर, पी जी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर, एवं कॉलेज ऑफ़ लाइफ साइंसेज ग्वालियर के समस्त स्टाफ एवं छात्रों के लिए एक योग सत्र का आयोजन किया गया I

इस सत्र में डायरेक्टर डॉ बी आर श्रीवास्तव, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ जी एस राजपूत, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ गुंजन श्रीवास्तव, हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स, सभी नर्सिंग इन्चार्जेस, और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे I इसके साथ-साथ पी जी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर के समस्त छात्र व स्टाफ और कॉलेज ऑफ़ लाइफ साइंसेज ग्वालियर के समस्त छात्र व स्टाफ भी उपस्थित रहे I

सत्र की शुरुआत में डायरेक्टर डॉ बी आर श्रीवास्तव ने कहा कि योग का अर्थ है जुड़ना और कार्यों में कुशलता, ये केवल आसन ही नहीं है अपितु पूरा जीवन है, इसीलिए योग विद्या के दाता भगवान कृष्ण को योगेश्वर कहा गया है I उन्होंने आगे कहा कि जब हम सांस लेते हैं तो जो हवा अंदर जाती हैं उसे प्राण वायु कहते हैं, और ये प्राण वायु ही ऑक्सीजन है और कैंसर के हो जाने के कारण और ठीक करने के इलाज में इस प्राण वायु का बड़ा ही महत्तव है I

पूरा सत्र 30 मिनट तक चला जिसकी शुरुआत में ओमकार मंत्र पाठ हुआ तथा सिर से लेकर पैर तक के अनेक आसन कराये गए और विश्व कल्याण मंत्र से समापन किया गया I

कैंसर देखभाल में योग का लाभ पेशेंट-सपोर्ट-ग्रुप में योग वर्ग का आयोजन किया गया, इसमें योग प्रशिक्षक सुश्री बरखा नामदेव ने प्रशिक्षण दिया I सिर से लेकर पैर तक सभी अंगों के सूक्ष्म एवं अलग - अलग परिस्थितियों के योग बताते हुए ध्यान भी कराया I योग प्रशिक्षक ने योग के महत्वों को बताते हुए कहा कि - योग करने से बीमारी से लड़ने कि क्षमता बढ़ती है और जल्दी ठीक होने में मदत मिलती है I कुछ विशेष योग कुछ विशेष रोगों में अधिक लाभ करते हैं I

इस प्रशिक्षण सत्र में 100 रोगियों ने भाग लिया जिसमें स्त्री , पुरुष और बच्चे शामिल हुए I इन सभी रोगियों से मिलने के लिए सत्र के दौरान डॉ बी आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर) एवं डॉ गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) आये जिन्होंने उनकी इलाज के दौरान होने वाली तकलीफों को सामूहिक रूप से सुना और उनका निवारण किया I

अंत में डॉ बी आर श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार का पेशेंट-सपोर्ट-ग्रुप पूरे देश में शायद ही कहीं होता हो I इसलिए आप सभी के लिए यह एक अनूठा अवसर है कि इसका लाभ लें और आपस में अपने अपने अनुभव साझा करें I

इसके साथ ही पोषक भोजन का महत्व एवं उनके समुचित सेवन को भी विस्तार से डायटीशियन सुश्री रूपम सक्सेना द्वारा बताया गया I



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

"कैंसर अवेयरनेस एवं ऐक्टिव मेडिकल सोसायटी का दिग्दर्शिका विमोचन"आज दिनांक 31/05/2025 को शीतला सहाय सभागार कैंसर हिल में ...
03/06/2025

"कैंसर अवेयरनेस एवं ऐक्टिव मेडिकल सोसायटी का दिग्दर्शिका विमोचन"

आज दिनांक 31/05/2025 को शीतला सहाय सभागार कैंसर हिल में आयोजित कैंसर अवेयरनेस एवं ऐक्टिव मेडिकल सोसायटी का चिकित्सक दिग्दर्शिका विमोचन डॉ. बी .आर श्रीवास्तव एवं ऐक्टिव मेडिकल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बी के सूरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इसके मुख्य अतिथि माननीय श्री भारत सिंह कुशवाह संसद महोदय एवं चीफ व्यक्तित्व के रूप माननीय विधायक श्री सतीश सिकरवार एवं कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में डॉ गुंजन श्रीवास्तब द्वारा कैंसर अवेयरनेस पर सार गर्भित ओजस्वी व्याख्यान द्वारा डॉक्टरों व विभिन्न संस्थाओं के पधारे हुए सदस्यों को कैंसर अवेयरनेस व बचाव की जानकारी दी।
इस आयोजन पर एक्टिव मेडिकल सोसायटी एवं कैंसर हॉस्पिटल परिवार व भिविन्न संस्थाओं के 250 से अधिक सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉक्टर्स को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए Sam सम्मानित किया गया जिनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं -
डॉ एन एन लाहा (एम डी मेडिसिन), डॉ अनुपम ठाकुर (सी चेस्ट फिजिशियन), डॉ आशीष श्रीवास्तव (गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट), डॉ अमित थावरानी, डॉ प्रदीप प्रजापति , डॉ मयंक जैशवानी, डॉ अमृता जैशवानी, डॉ विवेक करकरे, डॉ राम रावत (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ राहुल सप्रा (पेडिअट्रिशन)

एक्टिव मेडिकल सोसायटी के सदस्य डॉ. अनुपम ठाकुर , डॉ .राम रावत , डॉ. विवेक कनकने , डॉ. राहुल सप्रा, डॉ. मनीष कुबेर , डॉ. अमित थावरानी, डॉ. प्रदीप प्रजापति, डॉ. मनीष शर्मा , डॉ. ए एस भल्ला , डॉ. रोहन सप्रा , डॉ. मयंक जैसवानी, डॉ.अशोक यादव , डॉ.के कुरैशी, डॉ.एस एल बाथम, डॉ.बी एस चौधरी, डॉ.राज कुमार लाड़कानी , डॉ.एस एल रामत्री , डॉ. ख़ेम चन्द्र हसीजा , डॉ. अशोक सिंह तोमर, डॉ.निर्मल लाड़कानी , डॉ. रमेश नन्दवानी, नितिन कुंदवानी, संजीव अग्रवाल,अमन दीक्षित, पी डी जी लाइन विकास गंगवाल ( चीफ डिस्ट्रिक पैट्रन) , पी डी जी लाइन नितिन मांगलिक (चीफ डिस्ट्रिक एडवाइजर) , एम जे एफ लाइन अजय सप्रा (पास्ट रीजन चेयरपर्सन), तथा ग्वालियर, भिंड , मुरैना , डबरा, इंदरगढ़, दतिया , भांडेर, आदि शहरों से उपस्थिति हुए जिनका आभार डॉ. आर के लाड़कानी ने किया ।



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

Support Group Activities Aim of holding support groups is to provide emotional, nutritional, financial and fitness assis...
03/06/2025

Support Group Activities

Aim of holding support groups is to provide emotional, nutritional, financial and fitness assistance to each of our patients. Here, they talk about their issues, discuss solutions with organisers and peers as well. They understand about their health requirements and practice yoga.



Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care
Supriya Supriya

Address

Cancer Hills Mandre Ki Mata
Gwalior
474001

Opening Hours

Monday 9am - 5am
Wednesday 9am - 5pm

Telephone

+917512336503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cancer Hospital and Research Institute Gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Cancer Hospital and Research Institute Gwalior:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram