
28/07/2025
दिनांक 23-07-2025 (बुधवार) को श्री शीतला सहाय ऑडिटोरियम में कैंसर हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर, और ग्वालियर ओब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में "स्तन और ओवरी के कैंसर के लिए जेनेटिक स्टडी" विषय पर एक सी एम ई का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में दिल्ली से आयी हुई जीन वैज्ञानिक डॉ चारु बहल रहीं जो मेड जीनोम के साइंटफिक अफेयर में सीनियर मैनेजर हैं I
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ I दीप-प्रज्वलन डॉ चारु बहल, डॉ बी आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल), डॉ अर्चना श्रीवास्तव (डायरेक्टर पी जी कॉलेज नर्सिंग ग्वालियर), डॉ ब्रजेश सिंघल (प्रेसीडेंट आई एम ए), डॉ स्नेहलता दुबे (सेक्रेटरी आई एम ए), डॉ रीता मिश्रा (प्रेसीडेंट जी ओ जी एस), डॉ अंजू वर्मा (सेक्रेटरी जी ओ जी एस), एवं डॉ गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने किया I
डॉ चारु बहल ने अपने सत्र के दौरान जेनेटिक स्टडी के माध्यम से स्तन और ओवरी के कैंसर के निदान एवं उपचार के लिए सटीक पहुँच की बात को विस्तार से बताया I
इसी सी एम ई में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया जो ओंकोलॉजी में जेनेटिक स्टडी की रिपोर्ट की व्याख्या और एकीकरण के विषय में था I इस पैनल डिस्कशन को डॉ रजत लोहिया ने सञ्चालन किया l इस डिस्कशन में डॉ अमोल सिंघल, डॉ अमृता सिंघल, डॉ चारु बहल, डॉ गुंजन श्रीवास्तव, डॉ ज्योति प्रियदर्शिनी, डॉ मोनिका दीवान, डॉ प्रीती गुप्ता, डॉ विजय चौधरी ने शक्रिय रूप से भाग लिया I
इस सी एम ई कार्यक्रम में उपरोक्त डॉक्टर्स के अतिरिक्त डॉ भरत जैन, डॉ नवजोत कौर, डॉ कुसुमलता सिंघल, डॉ कीर्ति धोंडे, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ वीना प्रधान एवं कैंसर हॉस्पिटल पूरी टीम ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया I
Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care