
22/06/2024
योग+अभ्यास = योगाभ्यास
Yoga+ abhyash = Yogabhyash
अंग्रेजी में योग को Yoga ही लिखेंगे न की Yog लिखा जाता है
तो उसको Yoga बोलने में कोई प्रॉब्लम नहीं है कुछ लोग बोल रहे हैं कि योग को Yoga बना दिया
अरे भाई योगाभ्यास(Yogabhyash) पूरा बोला जाता है और इस शब्द का संधि विच्छेद करे तो Yoga निकाल लो आप तभी Yoga बोला जाएगा आप कह रहे हैं कि योग अलग चीज है Yoga अलग चीज है अरे मानते हैं कि अंग्रेजों ने योग को Yoga बोला।।
वैसे भी अंग्रेजी में तो योग को योगा ही बोला जाएगा तो आप इसे क्यों चींटी देते हो बहुत सारे वह टीचर लिख रहे हैं कि योग को योग बना दिया अब भाई आपने आप इतने यदि हैं कि जैसा पहले प्रारूप था वैसे ही रहे बहुत सारे आवर टीचर से तो कई चीज हो नहीं पाती है वह भी होगा गुरु कहलाते हैं अपने आपको तो यह चीज विरोधाभास की नहीं है जैसे संसार जैसे दुनिया योग को स्वीकार कर रही है समय के हिसाब से उसमें बदलाव करना उचित है कोई उसमें किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए जैसे दुनिया की मांग है इस तरह योग को पेश करें और यह नहीं है कि योग को योगा करने से उसके स्वरूप में कोई बदलाव होगायोग तो वैसे ही काम करेगा आप सीखने का ढंग वैसे ही रखो ना बोलने से उतना प्रभाव नहीं पड़ता है आपके सीखने का ढंग क्या है सीखने की आपकी तकनीक क्या है क्या आप भी हॉट योग और जो है या अलग-अलग तरह के एरियल योगा और पर योग और पता नहीं क्या-क्या योग उसे इस वार्ड में बह गए तो फिर यह निरर्थक है जो ऋषि मुनियों ने व्यवस्था दी है उसी के अनुरूप इस और अपने अभ्यास से जो आपने सीखा वह वह सिखाओ दुनिया को वह दो जिस चीज की उनको जरूरत है और यह क्योंकि आज के समय में कोई भी योग बिना किसी पर्पस के बिना किसी उद्देश्य से करते ही नहीं है किसी को मोटापा कम करना है किसी को हैंडसम बना है किसी को अपना अट्रैक्टिव बना है उमर को कम करना है किसी को बीमारियों को ठीक करना है तो उनके हिसाब से हमें योग देना पड़ेगा तो इसी के साथ आप सबका मंगल हो योग योग करते रहे और स्वस्थ रहें दूसरों को भी प्रेरित करते रहें