Thakur Harish Kumar Singh So Very Cute Boy

Thakur Harish Kumar Singh So Very Cute Boy MD .. Shree Banke Bihari Engeeniers

*┈━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*    *एक बोध कथा**पुराने जमाने में एक शहर में दो ब्राह्मण पुत्र रहते थे, एक गरीब था तो दूसरा अमीर.. दोनों ...
20/05/2024

*┈━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*

*एक बोध कथा*

*पुराने जमाने में एक शहर में दो ब्राह्मण पुत्र रहते थे, एक गरीब था तो दूसरा अमीर.. दोनों पड़ोसी थे..,,गरीब ब्राम्हण की पत्नी ,उसे रोज़ ताने देती , झगड़ती ..।।*

*एक दिन ग्यारस के दिन गरीब ब्राह्मण पुत्र झगड़ों से तंग आ जंगल की ओर चल पड़ता है , ये सोच कर , कि जंगल में शेर या कोई मांसाहारी जीव उसे मार कर खा जायेगा , उस जीव का पेट भर जायेगा और मरने से वो रोज की झिक झिक से मुक्त हो जायेगा..।*

*जंगल में जाते उसे एक गुफ़ा नज़र आती है...वो गुफ़ा की तरफ़ जाता है...। गुफ़ा में एक शेर सोया होता है और शेर की नींद में ख़लल न पड़े इसके लिये हंस का पहरा होता है..*

*हंस ज़ब दूर से ब्राह्मण पुत्र को आता देखता है तो चिंता में पड़ सोचता है..ये ब्राह्मण आयेगा , शेर जगेगा और इसे मार कर खा जायेगा... ग्यारस के दिन मुझे पाप लगेगा...इसे बचायें कैसे???*

*उसे उपाय सुझता है और वो शेर के भाग्य की तारीफ़ करते कहता है..ओ जंगल के राजा... उठो, जागो..आज आपके भाग खुले हैं, ग्यारस के दिन खुद विप्रदेव आपके घर पधारे हैं, जल्दी उठें और इन्हे दक्षिणा दें रवाना करें...आपका मोक्ष हो जायेगा.. ये दिन दुबारा आपकी जिंदगी में शायद ही आये, आपको पशु योनी से छुटकारा मिल जायेगा...।*

*शेर दहाड़ कर उठता है , हंस की बात उसे सही लगती है और पूर्व में शिकार मनुष्यों के गहने वो ब्राह्मण के पैरों में रख , शीश नवाता है, जीभ से उनके पैर चाटता है..।*

*हंस ब्राह्मण को इशारा करता है विप्रदेव ये सब गहने उठाओ और जितना जल्द हो सके वापस अपने घर जाओ...ये सिंह है.. कब मन बदल जाय..*

*ब्राह्मण बात समझता है घर लौट जाता है.... पडौसी अमीर ब्राह्मण की पत्नी को जब सब पता चलता है तो वो भी अपने पति को जबरदस्ती अगली ग्यारस को जंगल में उसी शेर की गुफा की ओर भेजती है....*

*अब शेर का पहेरादार बदल जाता है..नया पहरेदार होता है ""कौवा""*

*जैसे कौवे की प्रवृति होती है वो सोचता है ... बढीया है ..ब्राह्मण आया.. शेर को जगाऊं ...*

*शेर की नींद में ख़लल पड़ेगी, गुस्साएगा, ब्राह्मण को मारेगा, तो कुछ मेरे भी हाथ लगेगा, मेरा पेट भर जायेगा...*

*ये सोच वो कांव.. कांव.. कांव...चिल्लाता है..शेर गुस्सा हो जगता है..दूसरे ब्राह्मण पर उसकी नज़र पड़ती है , उसे हंस की बात याद आ जाती है.. वो समझ जाता है, कौवा क्यूं कांव..कांव कर रहा है..*

*वो अपने, पूर्व में हंस के कहने पर किये गये धर्म को खत्म नहीं करना चाहता..पर फिर भी नहीं शेर,शेर होता है जंगल का राजा...*

*वो दहाड़ कर ब्राह्मण को कहता है..*
*"हंस उड़ सरवर गये और अब काग भये प्रधान...*
*थे तो विप्र थांरे घरे जाओ,,,,*
*मैं किनाइनी जिजमान...,*

*अर्थात हंस जो अच्छी सोच वाले अच्छी मनोवृत्ति वाले थे उड़ के सरोवर यानि तालाब को चले गये है और अब कौवा प्रधान पहरेदार है जो मुझे तुम्हें मारने के लिये उकसा रहा है..मेरी बुध्दी घूमें उससे पहले ही..हे ब्राह्मण, यहां से चले जाओ..शेर किसी का जजमान नहीं हुआ है..वो तो हंस था जिसने मुझ शेर से भी पुण्य करवा दिया,*

*दूसरा ब्राह्मण सारी बात समझ जाता है और डर के मारे तुरंत प्राण बचाकर अपने घर की ओर भाग जाता है...*

*कहने का मतलब है हंस और कौवा कोई और नहीं ,,,हमारे ही चरित्र है...*

*कोई किसी का दु:ख देख दु:खी होता है और उसका भला सोचता है ,,,वो हंस है...*

*और जो किसी को दु:खी देखना चाहता है ,,,किसी का सुख जिसे सहन नहीं होता ...वो कौवा है...*

*जो आपस में मिलजुल, भाईचारे से रहना चाहते हैं , वे हंस प्रवृत्ति के हैं..*

*जो झगड़े कर एक दूजे को मारने लूटने की प्रवृत्ति रखते हैं वे कौवे की प्रवृति के है...*

*स्कूल या आफिसों में जो किसी साथी कर्मी की गलती पर अफ़सर को बढ़ा चढ़ा के बताते हैं, उस पर कार्यवाही को उकसाते हैं...वे कौवे जैसे है..और जो किसी साथी कर्मी की गलती पर भी अफ़सर को बडा मन रख माफ करने को कहते हैं ,वे हंस प्रवृत्ति के है..।*

*अपने आस पास छुपे बैठे कौवौं को पहचानों, उनसे दूर रहो ...और जो हंस प्रवृत्ति के हैं , उनका साथ करो.. इसी में सब का कल्याण छुपा है*

*आज का दिन आपके लिए शुभ एवं मंगलकारी हो।*

*┈┉❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*

19/05/2024

*┈━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*

*आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,*

*असली शत्रु आपके भीतर* *रहते हैं, वो शत्रु हैं* *क्रोध,* *घमंड, लालच, आसक्ति और* *नफरत..*

*सभी मनुष्य अपने स्वयं के* *दोष की वजह से दुखी होते हैं,*

*और वे खुद अपनी गलती* *सुधार कर सुखी हो सकते हैं..*

*स्वयं से लड़ो , बाहरी दुश्मन* *से क्या लड़ना ?*

*वह जो स्वयम पर विजय* *कर लेगा उसे आनंद* *की प्राप्ति होगी...*

*किसी आत्मा की सबसे बड़ी* *गलती अपने असल* *रूप को ना* *पहचानना है ,*

*और यह केवल आत्म ज्ञान* *प्राप्त कर के ठीक की* *जा सकती है..*

*┈┉❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉┈*

24/01/2024

1.
Jo bhi santan ke sukh se banchit hai .
2.
Gupt rog se pareshan hai.
3.
S*x samshya hai.
4.
Putra prapt nahi ho raha .
Sab ilaz free hai
Deshi dawa ke dwara
Faltu time west na kare .
Agar samsya hai to
Sampark kare
6397159046
7900328581🙏🏻🙏🏻🙏🏻

10/02/2023

Address

Hathras

Telephone

9411295493

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thakur Harish Kumar Singh So Very Cute Boy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Thakur Harish Kumar Singh So Very Cute Boy:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram