
17/06/2025
मिर्च के फायदे....
(1) रक्तचाप को नियंत्रित करने में हरी मिर्च काफी फयदेमंद होती है। मधुमेह होने की स्थिति में भी हरी मिर्च में रक्तचाप का स्तर नियंत्रित रखने के गुण होते हैं।
(2) हरी मिर्च में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो किसी भी प्रकार के संक्रमण से शरीर और त्वचा की रक्षा करते हैं। यह त्वचा के लिए एंटी इंफ्लेमेटरी मेडिसिन की तरह काम करती है।
(3) हरी मिर्च में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो रोगों के लड़ने की क्षमता में वृद्धि कर हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाता है। हरी मिर्च खाने के बाद बंद नाक का खुल जाना भी इसी का एक उदाहरण है।
(4) हरी मिर्च को मूड बूस्टर के रूप में भी जाना जाता है। मस्तिष्क में एंडोर्फिन का संचार करती है जिससे हमारा मूड काफी हद तक खुशनुमा रहने में मदद मिलती है।
(5) वजन घटाने में हरी मिर्च आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसका प्रमुख कारण है, कि हरी मिर्च में कैलोरी बिल्कुल भी नहीं होती। इसके प्रयोग से हम पोषक तत्वों को तो ग्रहण करते हैं, लेकिन शरीर को कैलोरी नहीं मिलती।
(6) विटामिन-ई से भरपूर हरी मिर्च हरी हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। यह हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही कसाव लाती है, जिससे त्वचा जवां और खूबसूरत दिखाई देती है।इसके साथ ही:-
हरी मिर्च ‘मूड बूस्टर’ होती है, जब कभी मूड खराब हो तो इसके प्रयोग से हमारा मूड ठीक हो जाता है। इसके साथ ही हरी मिर्च हमें मोटापे सहित डायबिटीज, अल्सर आदि से भी मुक्त करता है।
सभी प्रकार की आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध है...
Punchveda Ayurvedic
Hisar Haryana
093559 95544