
09/08/2022
मैं संध्या शर्मा पिछले 12 वर्ष से पुणे की निवासी हूं l वर्ष 2009 में जब हम होशियारपुर पंजाब में रहते थे, मैं सर्वाइकल से बहुत परेशान थी l दर्द इतना ज्यादा था कि सहन नहीं होता था, 2 बार तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं हो पा रहा था, तब हमारे एक पारिवारिक मित्र ने मुझे श्रीमती संगीता मित्तल जी के पास जाकर रेकी चिकित्सा करवाने का परामर्श दिया। कुछ सेशंस की हीलिंग के बाद मुझे काफी आराम मिलना शुरू हो गया। ये सब चमत्कारी सा लग रहा था। मुझे हीलिंग के लिए सेंटर में आना, संगीता मैडम का सानिध्य पाना, हीलिंग करवाना सब मेरे उपर भगवान की अनुपम कृपा जैसा लगा। रैकी का कोर्स शुरू होने वाला था, मैने और मेरे पति ने मैडम को गुरु धारण करके रेकी का लेवल 1 & 2 कोर्स किया और नियमित अभ्यास से मेरी सर्वाइकल की समस्या तो पूरी तरह खत्म हो ही गई इसके साथ साथ जिंदगी ने एक नया सुनहरा मोड ले लिया।
गुरु मैडम के आशीर्वाद से यह आध्यात्म की और हमारा पहला कदम था। रेकी सेंटर के माध्यम से मेरी गुरु श्रीमती संगीता मित्तल जी मानवता की सेवा कर रही हैं एवं लाखों लोगों का जीवन सुधार रही हैं। हमारे कोर्स के बाद मेरी मम्मी, मेरी दोनों बेटियों, मेरे देवर, मेरी ननद ने भी मैडम के पास रेकी कोर्स किया।
रोज मेडिटेशन एवं रेकी मेरी दिनचर्या का अटूट हिस्सा है। दूर रहकर भी मैं गुरु मैडम के साथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी हूं तथा मेडिटेशन, डिस्टेंस हीलिंग का लाभ लेती हूं। मेरा अगला उद्देश्य अमृतम रिट्रीट में आकर कोर्स करना है, मुझे पूरा विश्वास है जल्दी ही मेरा ये उद्देश्य भी पूरा होगा और मैं गुरु मैडम का सनेह, सानिध्य एवं अनुकंपा प्राप्त करूंगी।
धन्यवाद।
संध्या शर्मा
***
***
For More info, contact us at our whatsapp number +91-9781372722
Thank you.
#