03/02/2024
'सर्वाइकल कैंसर' (Carcinoma Cervix)
जानकारी जो हर एक महिला के लिए आवश्यक है!
हाल ही में एक प्रसिद्ध हस्ती के कारण 'सर्वाइकल कैंसर' चर्चा का विषय बना हुआ है।
भारतवर्ष में 'सर्वाइकल कैंसर' महिलाओं में होने वाले सर्वाधिक कैंसर में 'ब्रैस्ट कैंसर'(स्तन कैंसर) के बाद दूसरे स्थान पर है।
सवाल:-सर्वाइकल कैंसर क्या होता है?
जवाब:- महिलाओं में गर्भधारण के लिए बच्चादानी(यूटरस)नामक अंग होता है। 'सर्विक्स' बच्चादानी का ही एक भाग होता है जिसे आम भाषा में मरीजों को समझाने के लिए 'बच्चेदानी का मुंह' भी बोलते हैं।
इसी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को ही सर्वाइकल कैंसर कहते हैं।
सवाल:-सर्वाइकल कैंसर होने के क्या कारण होने हैं?
जवाब:- सर्वाइकल कैंसर मुख्यतः 'एच पी वी वायरस' के कुछ विशिष्ट स्ट्रेन (HPV 16,18) के लम्बे समय तक संक्रमण से होता है। इसके निम्न कारण बताए गए हैं:-
1.जननांगों में सफाई की कमी (Ge***al unhygienic condition)
2. बार-बार सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों का होना व लम्बे समय तक इस बीमारी का बने रहना।
3.मल्टिपल सेक्सुअल पार्टनर के साथ बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाना और 18वर्ष की उम्र के पहले ही शारिरिक संबंध बनाना।
4. सर्विक्स में प्रिमेलिंगनेंट (कैंसर होने के पहले की अवस्था) कंडीशन का होना।
5.अत्यधिक बच्चों को जन्म देना व कुछ गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन को भी कारक माना गया है।
सवाल:-क्या सर्वाइकल कैंसर रोग से बचाव संभव है?
जवाब:- सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा रोग है जिसको होने से पहले ही रोकथाम व बचाव संभव है।
इसके लिए उक्त बताए गए कारकों से बचकर व 30वर्ष की उम्र के पश्चात महिलाओं को पैप्स स्मियर की जांच करानी चाहिए, जो कि सभी सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त होती है व प्रायवेट में भी बहुत सामान्य खर्च पर सुगमता से उपलब्ध है।इसके लिए अपने विशेषज्ञ चिकित्सक से जरूर बात करें।
बच्चियों के लिए भविष्य में सर्वाइकल कैंसर न होने के बचाव हेतु बहुत ही कारगर वैक्सीन (Gardasil4,9) उपलब्ध है जोकि 9वर्ष की उम्र पश्चात लगाई जाती है।अपने चिकित्सक से इसके बारे में अवश्य ही बात करें।
सवाल:-क्या सर्वाइकल कैंसर होने के बाद उसका इलाज संभव है?
जवाब:-जी,हां!
सर्वाइकल कैंसर बीमारी होने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक बीमारी की अवस्था( Staging of cervical cancer)के अनुरूप विशिष्ट इलाज निर्धारित करते हैं।जो कि हर एक मरीज की बीमारी व अवस्था के अनुसार अलग-अलग होता है।
किसी को आपरेशन से ठीक किया जाता है, किसी को रेडियेशन थेरेपी से या किन्हीं मरीज को कीमोथेरेपी की आवश्यकता होती है।
सवाल:-क्या सर्वाइकल कैंसर जानलेवा बीमारी है?
जवाब:-जी हां,अगर समय रहते इलाज न करा पाए तो।
सर्वाइकल कैंसर की ही तरह अधिकांश कैंसर बीमारियों को उसकी प्रारंभिक अवस्था में पकड़कर और उचित इलाज करके ठीक किया जा सकता है। बाद की बढी हुई अवस्था में बिल्कुल ठीक कर पाना अधिकतर संभव नहीं हो पाता है, लेकिन मरीज की उम्र को बढाने और तकलीफों को कम करने हेतु इलाज किया जाता है।
सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन व पेप्स स्मियर स्क्रीनिंग जाँच कराकर इस घातक कैंसर को होने से रोका जा सकता है।
"इस घातक बीमारी को होने से रोका जा सकता है जरूरत है तो महिलाओं को अपनी शारिरिक जागरूकता की व खुलकर इस विषय पर अपने चिकित्सक व हेल्थ केयर वर्कर्स से बात करके अपने हित के लिए उचित कदम उठाने की!"
सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ ही आपका,
डा० विनोद धाकड़
MBBS,MS,FIAGES,MCH
कैंसर रोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ कैंसर सर्जन
इंदौर, भारत
"Google search:- 'Dr Vinod Dhakad'