Dr Tejash Porwal

Dr Tejash Porwal सर्वे सन्तु निरमया: !

जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक का भव्य शुभारंभश्री सुदर्शन चिकित्सा एवं समाज सेवा समिति द्वारा “जीवन रक्षक चिकित्सा उपकर...
23/06/2025

जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक का भव्य शुभारंभ

श्री सुदर्शन चिकित्सा एवं समाज सेवा समिति द्वारा “जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक” का शुभारंभ आज दिनांक 22 जून 2025 को एक गरिमामयी समारोह में संपन्न हुआ। यह आयोजन इंदौर में समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय बाबा साहब नवाथे, वरिष्ठ स्वयंसेवक, तथा डॉ. मुकेश मोढ़, वरिष्ठ कार्डियक सर्जन एवं माननीय संघचालक, इंदौर विभाग। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर, श्री मधु वर्मा, विधायक, राऊ तथा डॉ. ए. पी. एस. चौहान, प्राचार्य, शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय।

इस जनोपयोगी पहल के अंतर्गत संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर, हॉस्पिटल बेड, सक्शन मशीन आदि अत्यावश्यक चिकित्सा उपकरण नि:शुल्क रूप से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्था का यह प्रयास इस विचार को साकार करता है कि कोई भी रोगी केवल संसाधनों की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे।

संस्था के संस्थापक श्री घनश्याम पोरवाल एवं अध्यक्ष डॉ. तेजस पोरवाल ने बताया कि संस्था वर्ष 2017 से ही समाज के वंचित वर्ग को समर्पित, सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संस्था में निरंतर सेवा दे रहे समर्पित सेवकों का सम्मान भी किया गया।

संचालन हिमांशु शर्मा एवं आभार प्रदर्शन देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रामेश्वरम जिला (गौतमबुद्ध नगर) वस्तु भंडार का शुभारंभ भी अतिथियों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि बाबा साहब नवाथे ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा, “इन सभी जीवन रक्षक उपकरणों को समाज को उपलब्ध कराना वास्तव में एक बड़ी समाज सेवा है। इससे समाज को राहत मिलेगी और ज़रूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा।”

डॉ. मुकेश मोढ़ ने अध्यक्ष डॉ. तेजस पोरवाल की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा, “डॉ. तेजस ने बीते वर्षों में अपने OPD के माध्यम से सेवा को एक नया आयाम दिया है, जो वास्तव में वंदनीय है।”

यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद पहल है, बल्कि समाज के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

आरोग्य मित्रमाननीय महापौर श्री पुष्यमित्र जी भार्गव के जन्मदिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा 5 जनवर...
04/01/2024

आरोग्य मित्र
माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र जी भार्गव के जन्मदिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा
5 जनवरी 2024 शुक्रवार
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
स्थान सुदर्शन चिकित्सा संस्थान 263 सहकर नगर कैट चौराहा इंदौर

17/07/2023

20/06/2023
20/04/2023
16/03/2022

🙏🏻 *हिन्दुओं, गाँठ बांध लो !*🚩
*🪢 कन्याओं का विवाह 21वें वर्ष में,और लड़कों का विवाह 24वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !*
*🪢 फ्लैट भूलकर मत खरीदना ! जमीन खरीदो,और उस पर Independent मकान बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा*
*🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम तीन संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें !*
*🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति,और वहां के लोगों से नाता,जोड़कर रखें !*
*🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें !*
*🪢 हिन्दी भाषा (व क्षैत्रीय बोली का भी) का अधिक से अधिक प्रयोग करें,और प्रचार-प्रसार करें !*
*🪢 किसी भी जिहादी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने-देने,व्यवहार करने से बचें !*
*🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें,*(और यदि पर्याप्त जगह है,तो देशी गाय पालें!)
*🪢 हर हिन्दू के घर वाल्मीकि रामायण,योग वशिष्ठ,भागवत गीता-वेद-उपनिषद होने चाहिए, जब होंगे तो पढ़ेंगे भी !*
*🔖 होली,दीपावली,दशहरा,नवरात्रि, मकर संक्रांति,जन्माष्टमी, राम नवमी,आदि जितने भी हिन्दू त्यौहार आयें,उन्हें आफिस/कार्य से छुट्टी लेकर सपरिवार मनायें! सामूहिक यज्ञ करें !*
*🪢 अपनी संतानों को प्रत्येक वर्ष एक विद्या प्रदान करें ! जैसे संगीत विद्या,योग विद्या,तैराकी,भोजन बनाने की विद्या,खेलकूद और युद्ध विद्या आदि,.....यानि अपनी संतानों को सशक्त बनाने में व्यस्त रखें !*
*🪢 वर्ष में कम से कम दो पैदल तीर्थ यात्रायें अवश्य करें !*
*🪢 प्रात: काल 5 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 9 बजे तक सोने का नियम बनाएं !*
*🪢 यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है,तो उसको कोई भी हुनर (Skill) वाला ज्ञान जरूर दें !*
*🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिए, और आपको भी!*
*🪢 जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, तो अपनी संतानों को भी ले जाएं ! इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा !*
*🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें,और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें !*
*🪢 अपनी संतानों को बालीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं, और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं !*
*🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें !*
*🪢 सांयकाल के समय 10 मिनट भक्ति संगीत लगाएं !*
*🪢 दिखावे के चक्कर में पड़कर, व्यर्थ का खर्चा ना करें !*
*🪢 दो किलोमीटर तक जाना हो, तो पैदल जाएं,या साईकिल का प्रयोग करें !*
*🪢 अपनी संतानों के मन में किसी भी प्रकार के नशे(गुटखा,तंबाखू,बीड़ी,सिगरेट,दारू...) के विरुद्ध चेतना उत्पन्न करें,तथा उसे विकसित करें !*
*🪢 सदैव सात्विक भोजन ग्रहण करें,अपने भोजन का ईश्वर को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण करें ! भोग में तुलसीदल जी को अवश्य सम्मिलित करें !*
*🪢 अपने आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें, व नित्य प्रति दिन पूजा,दीपदान अवश्य करें !*
*🪢 अपने घर पर एक हथियार अवश्य रखें, ओर उसे चलाने का निरन्तर हवा में अकेले प्रयास करते रहें, ताकि विपत्ति के समय प्रयोग कर सकें ! जैसे-लाठी,हॉकी,गुप्ती, तलवार,भाला,त्रिशूल व बंदूक/पिस्तोल लाइसेंस के साथ !*
*🪢 घर में पुत्र का जन्म हो या कन्या का, खुशी बराबरी से मनाएँ ! दोनों जरूरी है ! अगर बेटियाँ नहीं होगी तो परिवार व समाज को आगे बढाने वाली बहुएँ कहाँ से आएगी और बेटे नहीं होंगे तो परिवार समाज व देश की रक्षा कौनत करेगा !*
🔥🔥🔥🔥🙏🚩🇮🇳
*जय जय श्री राम ! अपने सभी मित्रों को भेज कर, उन्हें अपने सभी मित्रों को भेजने के लिए प्रेरित करें।*

21/08/2021
03/03/2021

🍁 "फाल्गुन" का महीना हिन्दू कैलेंडर का अंतिम महीना है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन है.।प्रकृति अपने वस्त्रों को बदल कर नए रूप में आ जाती है। वृक्षो पर हरि हरि कोपले🌿, पलाश या टेसू के चटक लाल रंग के फूलों की दहक🌸,सरसो का चटकीला🌻 पीला रंग, महुए के फूलने की मादक गंध, बसंत ऋतु की मोहक उपस्थित और चंद्र देव के जन्मदिवस की चंचलता लिए ये माह आनंद,उल्लास और उत्सवी माहौल को लिए आता है। ✨
[ 🌸 सही मायनों में कहे तो प्रकृति के उत्कर्ष के बाद साल का आखरी महीना यही है। और चैत्र माह से हिन्दू नव वर्ष आ जाता है। मुझे भी ये माह सदैव सबसे प्रिय माह रहा है। धूप में हल्की आंच आना शुरू हो जाती है,और सर्दी की मध्यम ठंडक वाली मादक हवा तेज़ी से चलती रहती है। आम के बौराने की दिलकश महःक और महुए और अफीम के फूलने की मादक गंध हवाओं में एक रहस्यमय अनभुझ आकर्षण घोल देती है।🍂
[ ]🎉इसी माह को बसंतोत्सव या महोत्सव मास भी कहते है। आध्यात्मिकता का प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व और आनन्द,उल्लास और रंगों का प्रतीक होलिकोत्सव पर्व भी इसी माह आता है।❄️
[ ] 🍇ऋतू परिवर्तन के साथ ही हमे भी अपने आहार,विहार में परिवर्तन करना होता है। अनाज और भारी भोजन के स्थान पर इस माह फलों के सेवन को महत्व देना चाहिए। शरीर को डिटॉक्स कर नए मौसम के लिए तैयारी का समय है। तन को फलों और उचित हल्के आहार से,और मन को होली के बेलौस उल्लासित त्योहार से !! 🍹
[ 🌈 आये "फागुन"के रंगीन,चटकीले,मादक,आनन्द और उल्लास से भरे माह का खुले मन से स्वागत करें।और विदा होते विक्रम संवन्त वर्ष 2077 के अंतिम माह में उत्तम स्वास्थ्य और दिनचर्या का संकल्प ले। 🍂 🍁आप सभी को "फागुन माह" पर अनंत शुभकामनाएं"🍂
शुभेच्छु
डॉ. तेजस पोरवाल

नवचैतन्य हिलोरे लेता जाग उठी है तरुणाई।
12/10/2020

नवचैतन्य हिलोरे लेता जाग उठी है तरुणाई।

Address

263, Sahkar Nagar, Cat Square
Indore

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 1pm

Telephone

+917566733033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Tejash Porwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Tejash Porwal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category