23/06/2025
जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक का भव्य शुभारंभ
श्री सुदर्शन चिकित्सा एवं समाज सेवा समिति द्वारा “जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक” का शुभारंभ आज दिनांक 22 जून 2025 को एक गरिमामयी समारोह में संपन्न हुआ। यह आयोजन इंदौर में समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय बाबा साहब नवाथे, वरिष्ठ स्वयंसेवक, तथा डॉ. मुकेश मोढ़, वरिष्ठ कार्डियक सर्जन एवं माननीय संघचालक, इंदौर विभाग। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर, श्री मधु वर्मा, विधायक, राऊ तथा डॉ. ए. पी. एस. चौहान, प्राचार्य, शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय।
इस जनोपयोगी पहल के अंतर्गत संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर, हॉस्पिटल बेड, सक्शन मशीन आदि अत्यावश्यक चिकित्सा उपकरण नि:शुल्क रूप से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्था का यह प्रयास इस विचार को साकार करता है कि कोई भी रोगी केवल संसाधनों की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे।
संस्था के संस्थापक श्री घनश्याम पोरवाल एवं अध्यक्ष डॉ. तेजस पोरवाल ने बताया कि संस्था वर्ष 2017 से ही समाज के वंचित वर्ग को समर्पित, सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संस्था में निरंतर सेवा दे रहे समर्पित सेवकों का सम्मान भी किया गया।
संचालन हिमांशु शर्मा एवं आभार प्रदर्शन देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रामेश्वरम जिला (गौतमबुद्ध नगर) वस्तु भंडार का शुभारंभ भी अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि बाबा साहब नवाथे ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा, “इन सभी जीवन रक्षक उपकरणों को समाज को उपलब्ध कराना वास्तव में एक बड़ी समाज सेवा है। इससे समाज को राहत मिलेगी और ज़रूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा।”
डॉ. मुकेश मोढ़ ने अध्यक्ष डॉ. तेजस पोरवाल की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा, “डॉ. तेजस ने बीते वर्षों में अपने OPD के माध्यम से सेवा को एक नया आयाम दिया है, जो वास्तव में वंदनीय है।”
यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद पहल है, बल्कि समाज के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।