
29/07/2024
मुक्ति का 102व रक्तदान शिविर संपन्न हुआ---
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद सुंदरी संभाग हनुमान ताल मुनि सुब्रत नाथ शाखा द्वारा मुक्ति रक्तदान सेवा के संयुक्त तत्वाधान में मुक्ति का 102व रक्तदान शिविर का आयोजन,हनुमताल दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में जबलपुर में आयोजित हुआ..।
शिविर में 31रक्त वीरों ने रक्त दिया। सभी रक्त वीरों को प्रतिष्ठित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दिगंबर जैन महिला परिषद सुंदरी संभाग से संभागीय अध्यक्ष श्रीमती मौली जैन,संभागीय सचिव श्रीमती स्वाति जैन। डॉ विवेक जैन द्वारा थैलेसीमिया एवं सिकल बच्चों के लिए रक्तदान की शपथ दिलाई गई।
मुनि सुब्रतनाथ शाखा अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन ,निधि जैन, आस्था जैन, मिश्री जैन, आरती जैन एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।
मुक्ति रक्तदान सेवा से डॉ विवेक जैन, अध्यक्ष नीलू जैन,अंजना वर्मा डॉ सचिन बुधौलिया राजेंद्र खरे।
शासकीय विक्टोरिया से डॉ अमितोष भल्ला एवं उनकी टीम टीम का विशेष सहयोग रहा..।
#रक्त
#रक्तदानहेचजीवनदान
#रक्तदानजीवनदान