Dr R.K Homoeopathy clinic and research centre

Dr R.K Homoeopathy clinic and research centre Allergy, Thyroid, Asthma,coeliac disease,PCOD, infertility& sterility ,obs& Gynecological disease, kidney &Gall bladder stones, Arthritis

19/07/2025
"बच्चे को हर बार वही खांसी... वही दवा... और कुछ दिन बाद फिर से वही शिकायत। क्या यही इलाज है?"आजकल बच्चों में बार-बार खां...
17/04/2025

"बच्चे को हर बार वही खांसी... वही दवा... और कुछ दिन बाद फिर से वही शिकायत। क्या यही इलाज है?"
आजकल बच्चों में बार-बार खांसी-जुकाम, बंद नाक, हल्का बुखार और टॉन्सिल की सूजन जैसी समस्याएं सिर्फ सर्दियों तक सीमित नहीं रह गईं हैं। गर्मियों में भी ऐसी बीमारियां तेजी से देखने को मिल रही हैं, जिनके पीछे कारण है: तेज़ गर्मी और धूल के बीच AC और ठंडी चीजों का अत्यधिक उपयोग, बार-बार तापमान में बदलाव, और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर लगातार होता हल्का दबाव।
इस स्थिति में, अकसर डॉक्टर बार-बार एंटीबायोटिक, सिरप या नेब्युलाइज़र सजेस्ट करते हैं — जो कुछ समय तक राहत तो देते हैं, पर रोगी कुछ ही हफ्तों में फिर उसी चक्र में लौट आता है।
होम्योपैथी इस चक्र को तोड़ने का एक ऐसा तरीका प्रस्तुत करती है जो सिर्फ बीमारी को नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष में बीमारी की प्रकृति और प्रतिक्रिया को समझती है। यही कारण है कि एक जैसे लक्षणों वाले दो बच्चों को एक जैसी दवा नहीं दी जाती — क्योंकि “रोग का नाम एक हो सकता है, पर रोग की अभिव्यक्ति हर बच्चे में अलग होती है।”
होम्योपैथी में दी जाने वाली दवाएं शरीर के रिसेप्टर्स को सीधा दबाने की बजाय उन्हें नरम संकेत देती हैं कि कैसे अपने अंदर के संतुलन को पुनर्स्थापित किया जाए। यह प्रक्रिया न केवल इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है, बल्कि इम्यून रेस्पॉन्स को मॉडुलेट करती है — जिससे शरीर ना तो जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करता है (जैसे एलर्जी में होता है), और ना ही बहुत कम (जैसे बार-बार संक्रमण में)।
हाल की कई वैज्ञानिक समीक्षाओं और शोधों ने यह इंगित किया है कि होम्योपैथिक औषधियाँ, विशेषकर ultra high dilutions, शरीर के जैविक तंत्र पर nanostructure आधारित प्रभाव डालती हैं। इससे immune cells, cytokine रिलीज़ और gene expression के स्तर पर subtle signaling होती है जो biological self-regulation में सहायक होती है।
उदाहरण के लिए, एक बच्चा जिसे अचानक ठंडी हवा में आने के बाद खांसी हो जाती है, बेचैनी और डर के साथ — उसमें Aconite विचारणीय हो सकती है।
वहीं कोई बच्चा जिसकी सूखी खांसी हिलने-डुलने से बढ़ जाती है और जो बार-बार ठंडा पानी मांगता है — उसके लिए Bryonia उपयुक्त हो सकती है।
अगर लक्षणों में सूजन, लाल चेहरा, गरमी से बढ़ती पीड़ा और उत्तेजित मानसिक स्थिति हो — तो Belladonna को सोचा जा सकता है।
पलटकर देखें तो कोई बच्चा जो हल्के दर्द में भी चीख पड़ता है, हर छोटी चीज से परेशान होता है, उसे ठंडी हवा बर्दाश्त नहीं होती — वहां Hepar Sulph दर्शनीय है।
और वहीं एक बच्चा जो हर वक्त माँ से चिपका रहता है, रोता है, गर्म कमरे में बेचैन हो जाता है और खुली हवा से राहत पाता है — वहां Pulsatilla को ध्यान में लिया जा सकता है।
इस तरह की सूक्ष्म समझ ही होम्योपैथी को विशिष्ट बनाती है। यह न केवल रोग को समझती है, बल्कि व्यक्ति को, उसके व्यवहार को, उसके शरीर और मन की भाषा को भी समझती है। यही कारण है कि सही चयनित दवा धीरे-धीरे बच्चे के शरीर को ऐसे संतुलन में ले जाती है जहाँ बार-बार की बीमारियाँ कम होने लगती हैं, और दवाओं पर निर्भरता घटती है।
न कोई लत, न कोई साइड इफेक्ट, न बार-बार डॉक्टर के चक्कर — सिर्फ बेहतर इम्यून रिस्पॉन्स और स्वतंत्रता।
होम्योपैथी कोई जादू नहीं — यह शरीर से संवाद करने की एक वैज्ञानिक, संवेदनशील और व्यक्ति-केंद्रित विधा है।
हर बार की खांसी के पीछे एक जैसी दवा नहीं होती — ये जानना ही शायद बेहतर स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है।

Address

Jaipur
302001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr R.K Homoeopathy clinic and research centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category