M.S. Regional Ayurveda Research Institute, Jaipur

M.S. Regional Ayurveda Research Institute, Jaipur This page may be used to share important information about Research in Ayurveda.

27/03/2025
सीसीआरएएस-अवलोकन-2025: आयुर्वेद अनुसंधान की नई दिशा 🌿✨केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (CCRAS), नई दिल्ली द्...
27/03/2025

सीसीआरएएस-अवलोकन-2025: आयुर्वेद अनुसंधान की नई दिशा 🌿✨
केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (CCRAS), नई दिल्ली द्वारा "सीसीआरएएस-अवलोकन-2025" का सफल आयोजन 21-22 मार्च 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, बनीपार्क, जयपुर द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के 25 राज्यों से अनुसंधान संस्थानों के प्रमुखों ने भाग लिया।
🎤 उद्घाटन समारोह:
🔹 अध्यक्षता: प्रो. रबि नारायण आचार्य, महानिदेशक, CCRAS, नई दिल्ली
🔹 मुख्य अतिथि: वैद्य जयन्त देव पुजारी, अध्यक्ष, NCISM, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार
🔹 विशिष्ट अतिथि: प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविद्यालय), जयपुर
कार्यक्रम में CCRAS की अनुसंधान संबंधी गतिविधियों की समीक्षा एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। यह आयोजन आयुर्वेद अनुसंधान के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
📸

टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान 📢दिनांक 03 मार्च 2025 को महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जयपुर मे...
04/03/2025

टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान 📢
दिनांक 03 मार्च 2025 को महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जयपुर में 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत टीबी उन्मूलन पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री रामवतार जयसवाल जिला टीबी अधिकारी, जयपुर द्वितीय द्वारा संस्थान के समस्त स्टाफ के लिए जागरूकता व्याख्यान दिया गया जिसमें टीबी के लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

🙏 आइए, हम सब मिलकर टीबी मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाएं! 💪

13/02/2025
आयुर्वेद औषधियों के फ़ार्माकोविजिलेंस पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित 🌿💊दिनांक 12 फरवरी 2025 को महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयु...
13/02/2025

आयुर्वेद औषधियों के फ़ार्माकोविजिलेंस पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित 🌿💊

दिनांक 12 फरवरी 2025 को महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के सभागार में आयुर्वेद औषधियों के फ़ार्माकोविजिलेंस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों की प्रभावकारिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ़ार्माकोविजिलेंस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
📌 प्रमुख बिंदु:
✅ डॉ. बी.आर. मीणा (सहायक निदेशक, महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान) ने औषधि निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
✅ डॉ. मोनिका एन. कुमारी ने औषधि निगरानी की वैज्ञानिक प्रक्रिया और आयुर्वेद में इसके अनुप्रयोग पर जानकारी दी।
✅ डॉ. किशोर गवली व डॉ. सुहास चौधरी ने आयुर्वेदिक औषधियों के प्रतिकूल प्रभावों की पहचान और रिपोर्टिंग प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
✅ विश्वविद्यालय के MD स्कॉलर व फैकल्टी ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
🎯 इस कार्यशाला का उद्देश्य आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावशीलता को बढ़ाना था, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में आयुर्वेद की विश्वसनीयता को और मजबूत किया जा सके।

झोटवाडा रोड, बनीपार्क जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) द्व...
28/12/2024

झोटवाडा रोड, बनीपार्क जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा दिनांक 28.12.2024 को ऑडिटोरियम, साइंस पार्क, शास्‍त्री नगर, जयपुर में आयुर्वेद औषधियों के फार्माकोविजिलेंस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्‍य अतिथि प्रो. राजेश कुमार शर्मा, विशेषाधिकारी उपमुख्‍यमंत्री (आयुष) रहे। कार्यशाला में सम्‍मानित सदस्‍यों के रूप में प्रो. अनुपम राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान, डॉ. महेश कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद (जयपुर-अ), डॉ. पी.एल. मीणा उपनिदेशक आयुर्वेद (जयपुर-ब) एवं डॉ. बी.एस.शर्मा, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) एवं नोडल अधिकारी, सीसीआरएएस, नई दिल्‍ली द्वारा इस महत्‍वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा किये। कार्यशाला में आयुर्वेद विभाग जयपुर- अ व ब के 94 आयुर्वेद चिकित्‍सकों ने प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। संस्‍थान प्रभारी डॉ. बी.आर.मीणा ने सभी का स्‍वागत करते हुए जानकारी दी कि कार्यशाला का उद्देश्‍य आयुर्वेद चिकित्‍सा में औषधियों की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाना और चिकित्‍सा पद्वतियों को और अधिक प्रभावी एवं सुरक्षित बनाने के लिए आयुर्वेद चिकित्‍सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है। इस अवसर पर प्रो. सुदिप्‍त रथ, विभागाध्‍यक्ष, द्रव्‍यगुण विभाग, राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान, जयपुर के साथ ही डॉ. मोनिका कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) एवं डॉ. किशोर आकाराम गवली, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) ने फार्माकोविजिलेंस पर सभी को जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ. अविनाश कुमार जैन, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यशाला के अंत में डॉ. सुहास एदुभाई चौधरी द्वारा सभी को धन्‍यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। #आयुर्वेद #सुरक्षा #फार्माकोविजिलेंस

महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झोटवाड़ा रोड, बनीपार्क, जयपुर में 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अ...
27/11/2024

महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झोटवाड़ा रोड, बनीपार्क, जयपुर में 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर हम सभी ने संविधान की मूल्याधारित सिद्धांतों को साकार करने और समानता, न्याय तथा भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। #संविधानदिवस

✨🌼 Happy Diwali! 🌼✨
30/10/2024

✨🌼 Happy Diwali! 🌼✨

महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झोटवाड़ा रोड, बनीपार्क, जयपुर में 9वें आयुर्वेद दिवस 2024 के समापन एव...
29/10/2024

महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झोटवाड़ा रोड, बनीपार्क, जयपुर में 9वें आयुर्वेद दिवस 2024 के समापन एवं धनतेरस के शुभ अवसर पर संस्थान में धन्वंतरि पूजन का आयोजन किया गया।

🌿 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा ज्योतिबा फुले आयुर्वेद महाविद्यालय, हाडोता, चौंमू में विशेष वाद-विवाद प्रति...
28/10/2024

🌿 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा ज्योतिबा फुले आयुर्वेद महाविद्यालय, हाडोता, चौंमू में विशेष वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को आयुर्वेद के लाभों और इसकी महत्ता पर जानकारी दी गई। आयुर्वेद को अपनाएं, स्वास्थ्य लाभ पाएं! 🌱✨

Address

Jaipur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

01412282618

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.S. Regional Ayurveda Research Institute, Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to M.S. Regional Ayurveda Research Institute, Jaipur:

Share