28/12/2024
झोटवाडा रोड, बनीपार्क जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा दिनांक 28.12.2024 को ऑडिटोरियम, साइंस पार्क, शास्त्री नगर, जयपुर में आयुर्वेद औषधियों के फार्माकोविजिलेंस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. राजेश कुमार शर्मा, विशेषाधिकारी उपमुख्यमंत्री (आयुष) रहे। कार्यशाला में सम्मानित सदस्यों के रूप में प्रो. अनुपम राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, डॉ. महेश कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद (जयपुर-अ), डॉ. पी.एल. मीणा उपनिदेशक आयुर्वेद (जयपुर-ब) एवं डॉ. बी.एस.शर्मा, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) एवं नोडल अधिकारी, सीसीआरएएस, नई दिल्ली द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा किये। कार्यशाला में आयुर्वेद विभाग जयपुर- अ व ब के 94 आयुर्वेद चिकित्सकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संस्थान प्रभारी डॉ. बी.आर.मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि कार्यशाला का उद्देश्य आयुर्वेद चिकित्सा में औषधियों की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाना और चिकित्सा पद्वतियों को और अधिक प्रभावी एवं सुरक्षित बनाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है। इस अवसर पर प्रो. सुदिप्त रथ, विभागाध्यक्ष, द्रव्यगुण विभाग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के साथ ही डॉ. मोनिका कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) एवं डॉ. किशोर आकाराम गवली, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) ने फार्माकोविजिलेंस पर सभी को जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ. अविनाश कुमार जैन, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यशाला के अंत में डॉ. सुहास एदुभाई चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। #आयुर्वेद #सुरक्षा #फार्माकोविजिलेंस