22/10/2023
विधायक 30 बिलारी विधानसभा विधायक फहीम इरफान द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र सपा सरकार में बनवा लिया गया यह विधायक आजम खान का बेहद करीबी है इसके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर 2021 से एक शिकायत आपके कार्यालय में लंबित है जिसमें पिछड़ा वर्ग कार्यालय मुरादाबाद अधिकारी एमपी सिंह ने दिनांक 2 12 2022 को यह मामला आदेश में लगाया था आज तक ही न्याय नहीं मिला है इससे पहले इसके सगे चाचा मोहम्मद उस्मान का जाति प्रमाण पत्र माननीय दिए मुरादाबाद जिला अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा चुका उस्मान के खिलाफ धारा 420 367 368 371 के तहत बिलारी थाने में मुकदमा संख्या 20/21पंजीकृत हो चुका है जो अदालत में लंबित है विधायक प्रकरण में 2021 से आज तक लगभग 20 बार सुनवाई हो चुके विधायक एक भी सुनवाई में शामिल नहीं हुआ है उसका चाचा ही आता है अब दिनांक 27 9 2023 को तारीख लगी थी जिस पर विधायक की आपत्ति आ गई वह उपस्थित नहीं हो सकते तो 6.10.2023 तारीख लगी वह भी कैंसिल हो गई अब मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की इस प्रकरण को अति शीघ्र निस्तारण करने का की कृपा करें आपकी महान कृपा होगी मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा प्रार्थी हारून जफर पूर्व जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद