Astro GEM

Astro GEM AstrGem is your portal to the stars, unlocking the mysteries of the universe with horoscopes, Janam Patri, Vastu, Match Making and personalized readings.

Expertise in Lo-Shu Grid Analysis & their remedies. About AstroGem's founder in his own words :

"I am an Electrical Engineer with M.B.A. in Marketing discipline with passionate Astrologer . Having a very good knowledge of Vedic & KP Astrology.Beside I will arrange Chakra Meditation Consultancy and Mudra health related solutions. Also possesses fairly good knowledge of Vastu too,having expertise i

n the Analysis of Lo-Shu Grid on the basis of Date of Birth and Names of the person and suggest remedial measures on Missing Numbers and Repeated Numbers in Lo-Shu Grid for enhancing the result oriented capabilities in the incumbent."

31/05/2025

*घर की नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और शांति पूर्ण माहौल के लिए निम्नलिखित धूप की धूनी सायंकाल संध्या के बाद पूरे घर में घुमाए।*

27/05/2025

शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव से बचने के उपायों का सुंदर और संक्षिप्त संकलन प्रस्तुत है।💐💦💐♂️💐♂️💐♂️💐♂️💐💦

22/01/2024
06/07/2023

I found the information useful so I am forwarding for the larger interest , benifit & Knowledge of the friends.

*रुद्राक्ष*
वर्षो की तपस्या के बाद जब देवादी देव महादेव ने अपनी आंखें खोली तब उनके तप तेज आंखो से अश्रु रूप में बह निकले, वही रुद्र अक्ष अर्थात महारुद्र के आंसू पृथ्वी पर गिरते ही पृथ्वी ने उन्हें अपने आंचल में समा लिया, और जन्म दिया एक ऐसे अनुपम वृक्ष को जिसका नाम पड़ा रुद्राक्ष।

वृक्ष से उत्पन रुद्राक्ष के बीजों को विभिन्न मनुष्य,ऋषि,मुनि,नाग,देवता,यक्ष,किन्नर,विद्याधर, शैव ,वैष्णव, शाक्त और , गणपत्य , सौर, दैत्य,दानव,सब ने समान रूप से पूरी श्रद्धा के साथ धारण किया।

जप करने के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ मणियों में से एक गिना जाता है,रोग निवारण के लिए,पाप निवारण के लिए,अभिचार निवारण के लिए इससे ज्यादा ऊर्जावान मणि दूसरी कोई नही,जो की सर्व सुलभ भी हो।

यह वृक्ष अपने आप में इतना ऊर्जावान है की इसके अलग अलग मुखों की अपनी महत्ता है।
जैसे :-

1. एक मुखी गोल प्राकृतिक नेपाली दाना अति दुर्लभ रुद्राक्ष है जिसे साक्षात शिव ही माना जाता है।सभी कार्यों को कर देने में सक्षम ,योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर एक मुखी रुद्राक्ष सभी मनोवांछित फल देने में सक्षम है।

यह रुद्राक्ष नव ग्रह,त्रिदेव,और सभी शक्तियों को साधने में सक्षम है।

2. मुखी गोल प्राकृतिक नेपाली दाना यह भी मुश्किल से प्राप्त होता है यह रुद्राक्ष केमद्रुम दोष को नियंत्रित करने में सक्षम है।योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष दरिद्रता मिटाने में सक्षम है।

3. मुखी रुद्राक्ष विद्या प्राप्ति के लिए धारण करने पर विशेष परिणाम प्राप्त कराता है,यह शरीर में रहे त्रिदोषो का शमन करता है, तीनों नाडी इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना को शुद्ध करता है और योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से रक्षा करता है।

4. मुखी रुद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये चारो पुरुषार्थ सिद्ध करने में सहायक होता है।

5. मुखी रुद्राक्ष सर्व सुलभ और भगवान रुद्र का विशेष प्रिय रुद्राक्ष है यह सभी दुखों में धैर्य और सहनशक्ति प्रदान करता है।योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष लिवर की बीमारी से मुक्ति दिलाता है।

6. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये जातक को सभी पापो से मुक्त करता है,सभी दुर्गुणों से बचाता है।

7. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये धारक को धन,ऐश्वर्य,प्रदान करता है और मृत्यु तुल्य कष्टों से मुक्ति दिलाता है।

8. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये धारक के सभी विघ्न दूर कर देता है,समाज में सम्मान दिलाता है,तथा राहु ग्रह को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

9. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष कुंडली के तीसरे स्थान को एक्टिव कर देता है जो की पराक्रम में वृद्धि कराता है।

जीवन मेंसाहस,सहनशीलता,और वीरता में वृद्धि करता है।

10. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये धारक को संतान प्राप्ति कराने में सहायक होता है,इस लिए संतान प्राप्ति की कामना वाले लोगो को इसे अवश्य धारण करना चाहिए।

11. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष सभी कार्यों में सफलता दिलाता है ,प्रतियोगिता संबंधित परीक्षाओं में इसका विशेष प्रयोग किया जा सकता है।

12. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष रक्त की खराबी,नेत्र रोग,से मुक्ति दिलाता है और आत्म बल में वृद्धि करता है।

13. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये रुद्राक्ष प्रॉपर्टी संबंधी लाभ दिलाता है,तथा सर्वत्र विजय प्रदान कराता है।

14. मुखी रूद्राक्ष योग्य विधि से सिद्ध करा कर धारण करने पर ये धारक को सभी संकटों ,मुश्किलों से बचा कर योग्य जीवन प्रदान करता है।

गौरीशंकर वैवाहिक जीवन के लिए और गणेश रुद्राक्ष व्यवहारिक जीवन के लिए श्रेष्ठ है।

रुद्राक्ष को पांच से सात दिनों तक सरसों के तेल में भिगोकर रखना चाहिए तत्पश्चात रुद्राक्ष को गंगाजल, दूध, जैसी पवित्र वस्तुओं के साथ े स्नान कराएं तथा रुद्राक्ष को पंचामृत एवं पंच- गव्य से भी स्नान करवाएं और इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” इस पंचाक्षर मंत्र के 108 बार जाप कर सोमवार के दिन शुभ , लाभ , अमृत के चोगड़िए में वृहस्पति की होरा में धारण करना चाहिए।

रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए इसे हमेशा लाल या पीले रंग के धागे में ही धारण करें. रुद्राक्ष बेहद पवित्र होता है इसलिए इसे कभी अशुद्ध हाथों से न छुएं और स्नान करने के बाद शुद्ध होकर ही इसे धारण करें।

संकलानकर्ता

Address

Laxmi-vila 263-264 Vijaybari, Path No. 1, Siker Road
Jaipur
302019

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro GEM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astro GEM:

Share