12/01/2025
124वें इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन
इलेक्ट्रोपैथी दवाएं रोगों में कारगर, इसका अधिक से अधिक लाभ ले : विधायक कालीचरण सर्राफ
124वां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर मालवीय नगर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मालवीयनगर विधायक कालीचरण सर्राफ रहे। समारोह के विशिष्ठ अथिति उपमहापौर पुनीत कर्णावत और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा रहीं। यह शिविर श्री उत्तम कल्याण ट्रस्ट और आयोनिक हेल्थ एवं एजुकेशन रिसर्च संस्थान के सहयोग से आयोजित किया। शिविर संयोजक ई. डॉ. नगेन्द्र शर्मा रहे।
विधायक कालीचरण सर्राफ ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्दति को सबसे सरल, सबसे सुरक्षित और सबसे कारगर चिकित्सा पद्धति बताया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी में इलेक्ट्रिक करंट जैसा कुछ नहीं है। इसमें पेड़ पौधों के रस के द्वारा इलाज किया जाता है। यह कई असाध्य रोगों, कई प्रकार के जोड़ों के दर्द में लाभकारी है। राज्य के सभी नागरिकों को इसका लाभ मिले इसी भावना के साथ साल 2018 में इलेक्ट्रोपैथी एक्ट को पारित कराने का सौभाग्य भी मुझे ही प्राप्त हुआ।
श्री सेठिया ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को सर्वोपरि बताते हुए आज के दौर में इलेक्ट्रोपैथी की महत्वता सभा में मौजूद आगंतुकों को समझाई। उन्होंने साल 2004 में जयपुर में आयोजित एक सेमीनार में इलेक्ट्रोपैथी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज शिवराज वी पाटिल द्वारा दिए गए बयान का भी उल्लेख किया। उस बयान में सुप्रीम कोर्ट जज ने बताया था कि इलेक्ट्रॉपैथी क्विकर, चीपर और सेफर है। यह जल्दी आराम देती है सुरक्षित और कम खर्चीली है। सुप्रीम कोर्ट के जज ने विश्वास जताया था कि भारत में एक समय ऐसा भी आएगा जब इलेक्ट्रोपैथी प्रमुख चिकित्सा पद्धति के रूप में जानी जाएगी।
अपने संबोधन में उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डो में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने में सहयोग देने का एलान किया। उन्होंने कहा, "आज एलोपैथिक चिकित्सा बहुत महंगी होती जा रही है इसलिए सामान्य ज़न को ऐसी चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता है जो कम खर्चे में हो, जिसका कोई दुष्प्रभाव भी ना हो और सकारात्मक परिणाम आए। निश्चित रूप से इलेक्ट्रोपैथी इसका एक आधार बनेगी।"
उत्तम कल्याण ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक "हम कितने शाकाहारी" का कार्यक्रम में विमोचन कर सभी को नि:शुल्क वितरण किया गया
कार्यकर्म के अंत में ई डॉ नगेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और इस सेवा कार्य में योगदान देने के लिए सभी आयोजनकर्ताओं का आभार जताया। शिविर में 100 से अधिक रोगियों ने परामर्श लिया और स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर समन्वयक पार्षद ओम स्वामी, महेश मंगल, रामप्रसाद शर्मा रहे। इस शिविर में ई डॉ कुलदीप कुमार, ई डॉ रमेश कुमार सैनी, ई डॉ नगेंद्र शर्मा, ई डॉ अमरचंद कुमावत और ई डॉ पूजा कसेरा ने अपनी सेवाएं दी।
CMO Rajasthan Kalicharan saraf
Dr. Prem Chand Bairwa