13/10/2023
नतमस्तक हूँ...🙏
अभीभूत हूँ...🙏
जन्मदिन के अवसर पर आपकी अपार शुभकामनाएं,प्यार और आशीर्वाद पाकर!
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला...उस उस राही को धन्यवाद,
जीवन अस्थिर अनजाने ही...हो जाता पथ पर मेल कहीं,
सिमित पग डग,लम्बी मंजिल...तय कर लेना कुछ खेल नहीं,
दाएँ बांए सुख दुःख चलते...सम्मुख चलता पथ का प्रसाद,
पथ के पहचाने छूट गए...पर साथ साथ चल रही याद,
जो साथ न मेरा दे पाये...उनसे कब सुनी हुई डगर,
मैं यदि न चलूं तो क्या...राही मर लेकिन राह अमर,
इस पथ पर वे ही चलते है...जो चलने का पा गये स्वाद,
आभारी हूँ मैं उन सबका...जो दे गये व्यथा का प्रसाद,
जिस जिस से पथ पर स्नेह मिला...उस उस राही को धन्यवाद ।
सभी शुभचिंतकों का आभार, उनका लाख लाख शुक्रिया और खुदा से भी प्रार्थना करता हूँ कि हमेशा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करे और इसके काबिल बनाये कि मैं हर किसी का हमदर्दी बन सकूँ, हर एक आवश्यकता मंद इंसान की हर संभव सहायता कर सकूँ और मेरे सभी शुभचिंतको,अपनों, मित्रों व आदर जनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके जीवन मे भी कभी विपत्ति ना आए क्योंकि मैं जो कुछ भी हूँ उन्हीं की दुवाओं,आशीर्वाद और उन्ही की ऊर्जा का हिस्सा हूँ जब वे सब खैरियत होंगे तो निश्चित रूप से मेरे ऊपर उनका आशीर्वाद बना रहेगा ।
और अंत मे एक बार फिर आप सभी का तहेदिल से आभार.....आपका लाख लाख शुक्रिया!
✍डॉ.महिपाल चौधरी