25/07/2024
हम आज से सात साल पहले जैसे आज दिख रहे हैं वैसे तो बिल्कुल नहीं थे, आज से ठीक 7 साल पहले हमारे सिनियर हैल्थ कोच संजय सुनिता शर्मा जी ने हमे कम्युनिटी, और न्यूट्रीशन के बारे में समझाया, इन्होंने हमारा न्युट्रिशन शुरू किया जबरदस्त हेल्थ के रिजल्ट हमने और हमारे परिवार ने लिए, और हैल्थ रिज़ल्ट आने के बाद ऑपर्च्युनिटी देखी, कोच बनने का निर्णय लिया और आज हमारा जीवन आमूल चूल बदल गया है, आज हैल्थ, वेल्थ और हैप्पिनेस तीनों को एंज्वाय करते हुए सैकड़ों-हजारों की जिंदगियां बदल रहे हैं, आज हमारा कम्युनिटी में 7 साल पूरा हुआ हैं हम दोनों इसके लिए भगवान का, माता पिता का मेरे आध्यात्मिक गुरू का मेरे सिनियर हैल्थ कोच संजय सुनिता शर्मा जी का हमारे अपलाइन मेंटॉर सुनिल शर्मा सर, श्योलाल चौधरी सर आशुतोष मिश्र सर गुरू ज्ञानेन्द्र सर कैप्टन चरणजीत सर हेमांग सर राखी मेम और हर्बल लाइफ के जनक श्री मार्क ह्यूज सर का धन्यवाद करते हैं 🌹🙏🌹🙏🌹🙏 और मेरी प्यारी सी टीम जिनके बिना यह सफ़र तय करना संभव नहीं था। इसके लिए हम दिल से आप सभी का धन्यवाद प्रकट करते है। और आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना, कामना करते हैं आप सभी सदैव स्वस्थ रहें खुश रहें,दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें आपके सभी सपने ईश्वर साकार करें।