13/08/2024
*सभी सम्मानित लीडर्स*
कृपया ध्यान से पढ़ें।
भारतीय नेटवर्कर्स पिछले 15 साल से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन लालच वश सही कंपनी का चयन ना करने और टिक कर काम ना करने की प्रवृत्ति के कारण अधिकांश लोगों को सफलता नहीं मिल पाई।
इस वजह लीडर्स में नेगेटिविटी बहुत ज्यादा है और डायरेक्ट सेलिंग को कैरियर के तौर पर अपना नहीं पा रहे हैं।
लेकिन साथियों समय बदलने में देर नहीं लगती, मैं डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम के माध्यम बहुत ही शानदार कैरियर बना रहा हूँ। *E-Biotorium *जो पिछले 16 साल से इंटरनेशनल लेवल पर चल रही है भारत की होते हुए दूसरे देशों में भी काम कर रही है जिसके खुद के ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है
आप को मेरी ओर से आमंत्रण है। मुझे बहुत खुशी होगी कि डायरेक्ट सेलिंग शानदार कैरियर की नीवं बनाने में मददगार बन सकूं। मेरी मार्केटिंग टीम के लीडर बनकर आप का जीवन नई उंचाईयों को छूये ऐसी मंगल कामना करता हूँ। आओ मिलकर ऐसा बिजनेस करे जिसमें इज्जत, मान सम्मान, ओर लोगों की दुआओं से हम कभी फूले न समाए।
Contact 9780170060