Divine Tarot By Pranjaal Gupta

Divine Tarot By Pranjaal Gupta ASROLOGER, TAROT CARD READER, REIKI HEALER

What's your astrological sign?
11/08/2025

What's your astrological sign?

29/07/2025

*तुलसी पूजा के नियम:*

1.
जो तुलसी जी को जल अर्पित करता है, उनकी सेवा करता है, और हरि का चिन्तन करता है, उस पर कोई भी पाप स्पर्श नहीं कर सकता।

2.
आपने सुना होगा:
800 ग्राम सोना या
3.2 किलो चाँदी का दान करने से जो पुण्य मिलता है…

3.
…उसका फल भी
एक तुलसी का पत्ता
(जो तुलसी का पौधा आपने अपने हाथों से लगाया हो)
श्री हरि के चरणों में अर्पित करने के फल की बराबरी नहीं कर सकता।

4.
इसलिए आप भी तुलसी का पौधा लगाइए। उनकी सेवा कीजिए और जल अर्पित कीजिए। रोज सुबह तुलसी के पत्ते चुनिए और श्री हरि को अर्पित करिए।

5.
लेकिन बहुत सावधान रहें।
द्वादशी तिथि को तुलसी का पत्ता कभी भी न तोड़ें।

6.
द्वादशी के दिन तुलसी के पौधे को छूना भी नहीं चाहिए।
यह शास्त्रों में घोर अपराध माना गया है।

7.
यदि द्वादशी को तुलसी को तोड़ा या छुआ, तो ब्रह्महत्या के बराबर पाप लगता है।
यह साधारण भूल नहीं,
एक महापाप है।

8.
इसलिए नियमपूर्वक तुलसी की सेवा करें केवल उचित तिथियों में तुलसी के पत्ते तोड़ें
द्वादशी को तुलसी से दूर रहें
और श्रद्धा से हरि का स्मरण करें

9.
तुलसी सेवा + हरि स्मरण =
पापों से मुक्ति + आत्मा की शुद्धि + प्रभु की कृपा

22/07/2025

Aao milkar Mahadev ki shakti ko jaagein aur apne jeevan mein sakaratmak parivartan laayein.

जो यंत्र जिस रंग में लिखा है उसी रंग में लिखकर अपने पर्स या मोबाइल फोन के कवर में रखने से आपके जीवन में आश्चर्यजनक सकारा...
21/07/2025

जो यंत्र जिस रंग में लिखा है उसी रंग में लिखकर अपने पर्स या मोबाइल फोन के कवर में रखने से आपके जीवन में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।

04/07/2025
03/07/2025

दरवाजे की चौखट और राहु ग्रह ( दहलीज)
(ज्योतिष की नजर से)
कोई समय था जब मुख्य दरवाजे पर चौखट रहती थी यानी की फर्श पर भी ऊँचा कर के लकड़ी का बल्ल्म लगाया जाता था

( चार बलिययों का फ्रेम ) परन्तु अब तिखखट रह गयी है , ( यानी की तीन बलिययों का फ्रेम )

जो बल्ल्म फर्श पर सटा रहता था उसे शनि के रूप में राहु के बुरे प्रभाव को रोकने के लिए लगाया जाता था और जब भी कोई शुभ वस्तु , पशु , नई बहु , बाहर से आये औलाद अंदर आती थी

तो उस चौखट के दोनों तरफ सरसों का तेल गिराया जाता था और राहु को शनि वास्ता दिया जाता था की तुझे तेरे गुरु की कसम है

कोई गड़बड़ मत करना और जब नई बहू प्रवेश करती थी तो माँ जोड़े के सर से पानी ( चंद्र ) वार कर कुछ पी लेती थी और कुछ दहलीज पर गिरा देती थी की राहु को 'चन्द्र' का वास्ता दिया जाता था की कोई दिक्क्त न देगा और दरवाजे के ऊपर लाल धागे से तोरण बांध कर 'मंगल' का पहरा बिठाया जाता था

, अब कहां वो बातें , माँ और दादी माँ को याद था , पर अगले बच्चों की माँ को याद रहेगा या नहीं कोई गारंटी नहीं है क्योंकि दरवाजे की चौखट तो रही नहीं अब तो तिखखट रह गयी है

और न ही लोहे की साँकल वाला कुण्डा ( शनि ) रहा जिस पर ताला लगाया जाता था और उस कुण्डे को खड़का कर ही दरवाजा खुलवाया जाता था जहां शनि की आहट किसी बुजुर्ग के खांसने की तरह होती थी

वहां सब बहुएं सर को पल्लु से ढक लेती थी और राहु ( ससुर) शांत रहता था अब तो नंगे सर खुलेआम डांस होते हैं , वक्त बदल गया , मुसीबतें बड़ गयी .......!!!
Mahayogi Muni Baba 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤❤❤❤❤

02/07/2025

एक दिन हमारी भी कुंडली का अंतिम अध्याय पूरा हो जाएगा...
यूँ ही अचानक, जैसे ग्रहों का गोचर बदल जाए।
तेरा-मेरा, राहु-केतु की उलझनें, चंद्रमा की भावनाएँ, शनि की सीखें, और गुरु की आशाएँ —
सब कुछ इसी धरती पर रह जाएगा।
आपकी आत्मा और कर्मों का अस्तित्व ब्रह्मांड की योजना में समाहित हो जाएगा।

अतः जीवन वहीं है जो आज के ग्रह दशाओं में हम जी रहे हैं।
कल क्या होगा — वो तो केवल एक 'दशा परिवर्तन' है,
और 'उम्मीद' वही है जो शुक्र और चंद्रमा मिलकर दिल में जगाते हैं।

जी लो हर क्षण को जैसे ये आपका 'चंद्रमा की उच्च स्थिति' वाला शुभ योग है।
क्योंकि जब अंत आएगा, तो सिर्फ कर्म और ग्रह साथ होंगे, न कि शिकवे या सपने।"

Yeh ek samriddhi aakarsh*t karne wala bracelet hai jiska pehnana aapki zindagi mein arthik rukavaton ko hatane mein mada...
09/06/2025

Yeh ek samriddhi aakarsh*t karne wala bracelet hai jiska pehnana aapki zindagi mein arthik rukavaton ko hatane mein madad karega.

08/06/2025

Unlock the doors to your limitless potential and inner bliss with our expert kundli analysis and tarot card reading services - get in touch with us today 📞💫🔮💖

Address

Jalandhar
144021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divine Tarot By Pranjaal Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram