02/02/2024
रक्तदान महादान बताया,मिल जाय संतुष्टि मन की ।
शुद्ध फायदे रक्तदान के,उपचार श्रंखला रोगीजन की ।
जिन भाइयों में रक्त कमी हो, घबराहट बढ़ जाती ।
कुछ घातक बीमारी आकर, अपना रंग दिखाती ।
ऐसा संकट नाआने पायें,रक्तदान से राहत मिल जाती
मानवता का प्रतीक निराला, कमजोरी दूर करे नस की
शुद्ध फायदे रक्तदान के,उपचार,....................
जीवन रक्षक की नई शैली मानव हित में पक्की ।
14जून रक्तदान दिवस,आवाज सुनो WHO की सच्ची
रक्तदान करने की सीमा, आयु है 17 से पचपन की । वजन हो पूरा 40 केजी , स्वास्थ्य समीक्षा तन की ।
शुद्ध फायदे रक्त दान के,उपचार...................
शुगर रोग, हाई ब्लड प्रेशर वाले रक्त दान से बचलें।
कर हीमोग्लोबिन पूरा अपना, रक्तदान से जुड़ लें।
रक्तदान से फीलिंगअच्छी,साफ रक्त धमनी में छन ले ।
कई टेस्ट सही में हो जा, निकले दुविधा मन की
शुद्ध फायदे रक्त दान के,उपचार.................
रक्त दान एक पहल बड़ी है उत्साहित सबको करती खुद सन्तुष्ट रहे जीवन,
रोगीजन से दुआएं मिलतीं अजीमुद्दीन,सच्ची राह पर, दुनिया के आगे नजरें कभी ना,झुकती ।
रक्त दान की फैलाओ जागृति, करो बात जन हित की
शुद्ध फायदे रक्तदान के,उपचार .................
रक्तदान महादान बताया,मिल जाय संतुष्टि मन की ।
शुद्ध फायदे रक्तदान के,उपचार श्रंखला रोगीजन की ।