
11/07/2025
निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केंप-14 (17- अगस्त-2025)
आनुवंशिक बीमारियां जैसे डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, विकास संबंधी एवं समझ मे कमी जैसी बीमारियां आजकल बच्चों में बहुत आम तौर पर देखने को मिलती हैं
- सबसे आम कारण टीकाकरण, आनुवंशिक परिवर्तन, जीन/क्रोमोसोम संबंधी बीमारियां, माता पिता के अधिक उम्र मे बच्चे को जन्म दिये जाने पर,
✓आनुवंशिक बिमारियों में होम्योपैथी का दायित्व -
- आनुवंशिक बीमारियों के मामलों में होम्योपैथी की बहुत अच्छी भूमिका है, यह पेशेंट को जड़ से ठीक करने में मदद करती है, यह व्यवहार, सुनने समझने में सुधार करने, अशांत व्यवहार, पैरालाइसिस, दौरे जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है व जड़ से ठीक करती है
- अपने बच्चों के लिए होम्योपैथी चुनें
रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट नं. - 8233565500,6367124882