Arjun dev nursing and medical

Arjun dev nursing and medical HOSPITAL � doctor facility available 24x7

आज तिवरी में छोटे भाई बनाराम जी जाखड़ व भीमाराम चौधरी के नवीन नवजीवन हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजि...
30/06/2025

आज तिवरी में छोटे भाई बनाराम जी जाखड़ व भीमाराम चौधरी के नवीन नवजीवन हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित होकर मैंने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

 #प्रभुश्रीं राम जी के अयोध्या नगरी के आगमन कि आप सभीं को तहेंदिल से हार्दिक शुभकामनाये💐
21/01/2024

#प्रभुश्रीं राम जी के अयोध्या नगरी के आगमन कि आप सभीं को तहेंदिल से हार्दिक शुभकामनाये💐

 💐महादेव नग़र चेराई टीम ब्लॉक स्तर कि वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला जीतने व ज़िला स्तर पर क्वालीफ़ाई करने के लि...
21/08/2023

 💐महादेव नग़र चेराई टीम ब्लॉक स्तर कि वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला जीतने व ज़िला स्तर पर क्वालीफ़ाई करने के लिए पूरी टीम उसके कोच स्कूल प्रबंधक समिति व समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई💐
Divya Mahipal Maderna
Tr Sheraram Bishnoi Sohanlal Daukiya RidmalRam Siyag Mahadev Nagar Tr Mahendra ChoudharyReshma Ram VishnoiLaxman Bishnoi Kr DaukiyaKheraj Ram Daukiya Cherai Karan Saran ChamuKaran Bhakar Chamu

 #सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।हम आप कि सेवा में 24/7 उपलब्ध रहे हैं और आगे भी आप के आशीर्वाद...
15/08/2023

#सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम आप कि सेवा में 24/7 उपलब्ध रहे हैं और आगे भी आप के आशीर्वाद और सहयोग से हम इसी प्रकार उपलब्ध रहेंगे।
🙏आप कि सेवा ही हमारा पूँजी है🙏

21/07/2023
पीड़ित परिवार को विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा ने 1 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की।दो दिन पूर्व रामनगर(चेराई) में हुआ जघन्य...
21/07/2023

पीड़ित परिवार को विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा ने 1 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की।

दो दिन पूर्व रामनगर(चेराई) में हुआ जघन्य हत्याकांड सभी को झकझोर करने वाला और दिल दहला देने वाला था। सभ्य समाज मे इससे बड़ा अपराध हो नही सकता।

घटना के बाद आसपास के सभी लोग वँहा पहुंचे और दो दिन तक परिजनों के साथ खड़े रहे। आखिरकार कल शाम को प्रशासन के साथ वार्ता के उपरांत शवो का अंतिम संस्कार किया गया।

जैसा हम सभी ने देखा कि इस परिवार के लिए सब कुछ उजड़ चुका है, परिवार के चार सदस्य खत्म हो गए, घर को आग लगा दी और जो भी सामान था वो भी जल गया। परिवार पूर्णरूपेण असहाय स्तिथि में है। प्रशासन के साथ वार्ता के बाद नियमानुसार जो सरकारी सहयोग होगा उसकी कार्यवाही हेतु भेज दिया।

हालांकि इस परिवार को जो घाटा हुआ है उसे कोई पूर्ण नही कर सकता है, सुनकर ही मन व्यथित हो रहा है। फिर भी इस परिवार पर आए विकट संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पीड़ित परिवार के सहयोग हेतु अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है और पीड़ितों के खेत मे 25-25 लाख की लागत से तीन सरकारी ट्यूबवेल स्वीकृत करने हेतु जलदाय मंत्री को लिखा गया है जो जल्द खुद जाएगी। उसके अतिरिक्त जिला परिषद से पशु आश्रय सहित विभिन्न कार्यो के लिए 30 लाख रुपये की राशि अलग से स्वीकृत करने हेतु अनुसंशा की गई है।

इस घटना के पीड़ित पक्ष की कमजोर स्तिथि को देखते हुए उनके सहयोग हेतु मानवीय दृष्टिकोण से स्थानीय विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा जी द्वारा किया गया सहयोग निश्चित रूप से उनके लिए उपयोगी होगा और सम्बल प्रदान करेगा।

घटनाक्रम के बाद से लगातार विधायक दिव्या मदेरणा जी ने इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए यथासंभव सहयोग किया है और विश्वास है आगे भी इस परिवार के लिए जब भी सहयोग होगा दिव्या मदेरणा जी अग्रिम पंक्ति में खड़ी मिलेगी।
Divya Mahipal Maderna
Ashok Gehlot

किशोर चौधरी, रजिस्टर्ड नर्सिंग  अधिकारी जो निजी क्षेत्र में जनहित और मरीज हित में कार्य करता है। साथ ही साथ चौधरी हेल्थ ...
08/07/2023

किशोर चौधरी, रजिस्टर्ड नर्सिंग अधिकारी जो निजी क्षेत्र में जनहित और मरीज हित में कार्य करता है। साथ ही साथ चौधरी हेल्थ केयर सर्विसेज के तहत होम नर्सिंग केयर, केयर टेकर, क्रिटिकल केयर एंबुलेंस विथ नर्सिंग और डॉक्टर्स सर्विस आदि जनहित में उचित दाम पर उपलब्ध कराता है। और कई बार गरीब और लाचार लोगो और ग्रामीणों के लिए निशुल्क सेवा भी देता है। परंतु उस के लिए भास्कर अखबार में दुष्प्रचार करके छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया हम उसकी ओर उसके पीछे के लोगो की निंदा करता है। और ऐसे कृत्य करने वाले लोगो पर ध्यान देने की बजाय आप ऐसे ही जनहित और समाज हित में कार्य करतै रहे ।

ओसियां के लिए बहुत ही गौरवशाली पल हम बहुत सौभाग्यशाली है कि ओसियां की ओजस्वी आवाज आज पूरे भारतवर्ष में बुलंद हैं। लोकतंत...
16/09/2022

ओसियां के लिए बहुत ही गौरवशाली पल हम बहुत सौभाग्यशाली है कि ओसियां की ओजस्वी आवाज आज पूरे भारतवर्ष में बुलंद हैं।
लोकतंत्र की खूबसूरती ये ही है कि आपका प्रतिनिधि आपका गौरव मान सम्मान हो
आपकी आवाज हो ।
हमें ऐसे प्रतिनिधि पर गर्व होना चाहिए

 #जोधपुर_टॉप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेराई के छात्र करण लीलावत ने जोधपुर टॉप किया है हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य ...
03/06/2022

#जोधपुर_टॉप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेराई के छात्र करण लीलावत ने जोधपुर टॉप किया है हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य मंगलकामनाएं।
चेराई क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी करण लीलावत से सीख लेनी चाहिए।

Address

अर्जुन देव मार्केट
Jodhpur
342306

Telephone

+919929129361

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arjun dev nursing and medical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Arjun dev nursing and medical:

Share

Category