21/07/2023
पीड़ित परिवार को विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा ने 1 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की।
दो दिन पूर्व रामनगर(चेराई) में हुआ जघन्य हत्याकांड सभी को झकझोर करने वाला और दिल दहला देने वाला था। सभ्य समाज मे इससे बड़ा अपराध हो नही सकता।
घटना के बाद आसपास के सभी लोग वँहा पहुंचे और दो दिन तक परिजनों के साथ खड़े रहे। आखिरकार कल शाम को प्रशासन के साथ वार्ता के उपरांत शवो का अंतिम संस्कार किया गया।
जैसा हम सभी ने देखा कि इस परिवार के लिए सब कुछ उजड़ चुका है, परिवार के चार सदस्य खत्म हो गए, घर को आग लगा दी और जो भी सामान था वो भी जल गया। परिवार पूर्णरूपेण असहाय स्तिथि में है। प्रशासन के साथ वार्ता के बाद नियमानुसार जो सरकारी सहयोग होगा उसकी कार्यवाही हेतु भेज दिया।
हालांकि इस परिवार को जो घाटा हुआ है उसे कोई पूर्ण नही कर सकता है, सुनकर ही मन व्यथित हो रहा है। फिर भी इस परिवार पर आए विकट संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पीड़ित परिवार के सहयोग हेतु अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है और पीड़ितों के खेत मे 25-25 लाख की लागत से तीन सरकारी ट्यूबवेल स्वीकृत करने हेतु जलदाय मंत्री को लिखा गया है जो जल्द खुद जाएगी। उसके अतिरिक्त जिला परिषद से पशु आश्रय सहित विभिन्न कार्यो के लिए 30 लाख रुपये की राशि अलग से स्वीकृत करने हेतु अनुसंशा की गई है।
इस घटना के पीड़ित पक्ष की कमजोर स्तिथि को देखते हुए उनके सहयोग हेतु मानवीय दृष्टिकोण से स्थानीय विधायक सुश्री दिव्या मदेरणा जी द्वारा किया गया सहयोग निश्चित रूप से उनके लिए उपयोगी होगा और सम्बल प्रदान करेगा।
घटनाक्रम के बाद से लगातार विधायक दिव्या मदेरणा जी ने इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए यथासंभव सहयोग किया है और विश्वास है आगे भी इस परिवार के लिए जब भी सहयोग होगा दिव्या मदेरणा जी अग्रिम पंक्ति में खड़ी मिलेगी।
Divya Mahipal Maderna
Ashok Gehlot