Pardeep Pai Ayurvedic Center

  • Home
  • Pardeep Pai Ayurvedic Center

Pardeep Pai Ayurvedic Center A Unique Ayurvedic center with the combination of Yog and Naturopathy

 ुर्वेद_जय_भारत    #आँवलारस #आंवला यह कान्ति, नेत्रज्योति व वीर्य वर्धक, त्रिदोषशामक तथा दाहनाशक है | यह दीर्घायु, स्फूर...
13/06/2024

ुर्वेद_जय_भारत

#आँवलारस
#आंवला

यह कान्ति, नेत्रज्योति व वीर्य वर्धक, त्रिदोषशामक तथा दाहनाशक है |
यह दीर्घायु, स्फूर्ति, ताजगी तथा यौवन प्रदाता है |
पाचनतंत्र को मजबूती तथा हृदय व मस्तिष्क को शक्ति देने वाला है ।
आँखों व पेशाब की जलन, अम्लपित्त, श्वेतप्रदर, रक्तप्रदर, बवासीर आदि में लाभदायी है ।
यह हड्डियाँ, दाँत व बालों की जड़ें मजबूत एवं बालों को काला बनाता है ।
Available at
PARDEEP PAI AYURVEDIC CENTER
099962 50285

 ुर्वेद_जय_भारत  आज का विषय  #अमरूद अमरूद ऐसा फल है जो देश के ज्यादातर हिस्सों में पाया जाता है, देश में उगाए जाने वाले ...
10/05/2024

ुर्वेद_जय_भारत

आज का विषय
#अमरूद

अमरूद ऐसा फल है जो देश के ज्यादातर हिस्सों में पाया जाता है, देश में उगाए जाने वाले फलों में क्षेत्रफल और उत्पादन के लिहाज से अमरूद का चौथा स्थान है।
उत्तराखंड से ले कर कन्याकुमारी तक इस की बागबानी की जाती है।
इसकी खेती बहुत ही लाभदायक है ।
अमरूद का उत्पादन देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में होता है।
अमरूद की बागबानी सभी तरह की जमीन पर की जा सकती है, वैसे गरम और सूखी जलवायु वाले इलाकों में गहरी बलुई दोमट मिट्टी इस के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है।

अमरूद स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभदायक फल है।
इसका मूल्य भले ही कम है पर पोषक तत्व सेब से भी अधिक है।
भारत में अमरूद की प्रसिद्ध #किस्में इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ49,ललित(लाल गूदेवाला), अर्का अमूल्या, ग्वालियर27,चित्तीदार, करेला, बेदाना,अमरूद सेब,वीएनआरबी आदि हैं .....।
अमरूद स्वास्थ्य के लिए एक अदभुत फल है ....अमरूद मीठे स्वाद के कारण जितना पसंद किये जाते हैं उससे भी अधिक अपने गुणों के कारण खाये जाते हैं ...

अमरूद के #फायदे :---

#कब्ज
अमरूद में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है कब्ज में अमरूद का सेवन करने से पेट साफ रहता है।

#आंख
अमरूद आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है।

#मलेरिया
यह मलेरिया के प्रभाव को खत्म करता है पके हुए अमरूद में पौष्टिकता अधिक होती है।

#खून की कमी
यह हीमोग्लोबीन की कमी को दूर करता है।महिलाओं को पका हुआ अमरूद जरूर खाना चाहिए।

#हड्डियों को मजबूती
अमरूद का सेवन हड्डी को ताकत प्रदान करता है।

#पेट दर्द से छुटकारा
पेट के दर्द में पके हुऐ अमरूद में नमक मिलाकर सेवन करने से पेट का दर्द कम होता हैं ,अमरूद की पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें काला नमक डालकर सेवन करने से पेट दर्द ठीक हो जाता है

#दांत दर्द में
यदि दांत में दर्द हो तो आप अमरूद की पत्तियों को दातों से बारीक चबायें।
यदि मसूढ़ों में सूजन या दर्द हो तो अमरूद के पत्तों को हल्के गरम पानी में उबालकर कुल्ला करें।

#खांसी
अमरूद को राख या बालू में भाप कर रात में सोते समय खाने से खांसी दूर होती है।
नमक और कालीमिर्च को अमरूद पर लगाकर खाने से कफ विकार दूर होता है।

#स्मरण शक्ति वर्धक
छात्रों को दोपहर के समय अमरूद खाने से बहुत लाभ होता है,क्योंकि अमरूद स्मरण शक्ति को विकसित करता है।

#मुँह की बदबू के लिए
अगर आप मुँह की बदबू से परेशान हैं तो इसकी पत्तियों को चबाने से बदबू से निजात पा सकते हैं।

#काले घेरों के लिए
अमरूद की पत्तियों को पीसकर लगाने से काले घेरे कम हो जातें हैं।
#पाचनतंत्र की मजबूती
अमरूद को काले नमक के साथ खाने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है।

#ऐसे ही घरेलू पेड़ पौधों की जानकारी और उनके हमारे दैनिक जीवन में उनका उपयोग जानने के लिए जुड़े रहिए और कम से कम अपने 20 दोस्तों को भी समुह ज्वाइन कराइए जिससे आयुर्वेद का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके ।
https://www.facebook.com/groups/402349617290537/?ref=share

प्रदीप ढुल (9996250285)
प्रदीप पाई आयुर्वेदिक केंद्र
बस स्टैंड के पास
पाई (कैथल) हरियाणा

 ुर्वेद_जय_भारत  #च्यवनप्राश #स्वर्णभस्म  #योगकल्पम कुछ विशेष कारण की स्वर्णभस्म युक्त स्पेशल च्यवनप्राश ही क्यों लें --...
18/01/2024

ुर्वेद_जय_भारत
#च्यवनप्राश
#स्वर्णभस्म
#योगकल्पम


कुछ विशेष कारण की स्वर्णभस्म युक्त स्पेशल च्यवनप्राश ही क्यों लें
------:---:----
1.स्वर्ण भस्म के लाभ
स्वर्ण भस्म का उपयोग प्राचीन काल से असाध्य बीमारियों को ठीक करने में,दूर रखने में किया जाता हैं। स्वर्ण भस्म मानसिक शक्ति को बढ़ाने में विशेष लाभकारी है शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है,शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है।

2.केसर
मानसिक तनाव को कम करता है, आंखों के लिए,लीवर के लिए, हृदय के लिए लाभकारी है और जोड़ो के दर्द में लाभ पहुंचाता है।

3. अन्य भस्म
आयुवर्द्धक भस्में, शारीरिक तथा मानसिक रोगों की सुप्रसिद्ध औषधि है। जो भ्रम, घबराहट धड़कन, स्मृतिनाश एवं अनिद्रा आदि रोगों पर उल्लेखनीय प्रभाव करती है। जीर्ण ज्वर, खाँसी, श्वास, हिचकी, अम्लपित्त, फेंफड़ो की कमजोरी में कार्य करती है।

इसमें मुख्यतः
सिद्ध मकरध्वज चांदी भस्म,प्रवाल पिष्टी, मुक्ता शुक्ति,अभ्रक भस्म, स्वर्णमाक्षिक भस्म,लौह भस्म, वंग भस्म, स्वर्ण वंग भस्म आदि अनेक गुणकारी भस्म व जड़ी बूटियों का प्रयोग इसके निर्माण में किया गया है।

4.शुद्ध व ताजी वन औषधीयों का प्रयोग ।
5 गाय के शुद्ध देसी घी से निर्मित।
6.चीनी रूपी जहर के स्थान शुद्ध देसी खांड का प्रयोग जोकि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है।
7.जबरदस्त इम्युनिटी बुस्टर
8.नजला, जुखाम, खांसी के रोगियों के लिए अद्भुत परिणाम*
9.मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी
विद्यार्थियों व बुद्धि का अधिक कार्य करने वालों के लिए विशेष उपयोगी और शक्ति वर्धक वन औषधीयों का प्रयोग किया गया जिससे बढ़ती आयु का प्रभाव कम हो कर शरीर बलवान बनता है।

Available at
PARDEEP PAI AYURVEDIC CENTER
CONTACT 099962 50285

 ुर्वेद_जय_भारत
21/01/2023

ुर्वेद_जय_भारत

 ुर्वेद_जय_भारत #त्रिफला_रस सुबह की शुरूआत योगकल्पम त्रिफला के साथAvailable at Pardeep Pai Ayurvedic Center9996250285 #त...
25/07/2022

ुर्वेद_जय_भारत
#त्रिफला_रस

सुबह की शुरूआत
योगकल्पम त्रिफला के साथ
Available at
Pardeep Pai Ayurvedic Center
9996250285
#त्रिफला_रस त्रिफला रस के फायदे

1.कब्ज़ दूर करने में सहायक
2.पेट में गैस की समस्या (एसिडिटी) से राहत
3.आंखों के लिए फायदेमंद
4.वजन घटाने और मोटापा कम करने में सहायक
5.पाचन शक्ति बढ़ाता है
6.बालों का झड़ना रोकता है
7.भूख बढ़ाता है
8.मूत्र संबंधी समस्याओं में

 ुर्वेद_जय_भारत     अब दिल रहेगा स्वस्थ   के साथNo extra Cholesterol No extra Triglyceride बस एक स्वस्थ धड़कता दिल।
07/07/2022

ुर्वेद_जय_भारत


अब दिल रहेगा स्वस्थ के साथ
No extra Cholesterol
No extra Triglyceride
बस एक स्वस्थ धड़कता दिल।

 ुर्वेद_जय_भारत    #आयुर्वेद
05/04/2022

ुर्वेद_जय_भारत

#आयुर्वेद

Address


136043

Telephone

+919996250285

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pardeep Pai Ayurvedic Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pardeep Pai Ayurvedic Center:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram