18/01/2024
ुर्वेद_जय_भारत
#च्यवनप्राश
#स्वर्णभस्म
#योगकल्पम
कुछ विशेष कारण की स्वर्णभस्म युक्त स्पेशल च्यवनप्राश ही क्यों लें
------:---:----
1.स्वर्ण भस्म के लाभ
स्वर्ण भस्म का उपयोग प्राचीन काल से असाध्य बीमारियों को ठीक करने में,दूर रखने में किया जाता हैं। स्वर्ण भस्म मानसिक शक्ति को बढ़ाने में विशेष लाभकारी है शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है,शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है।
2.केसर
मानसिक तनाव को कम करता है, आंखों के लिए,लीवर के लिए, हृदय के लिए लाभकारी है और जोड़ो के दर्द में लाभ पहुंचाता है।
3. अन्य भस्म
आयुवर्द्धक भस्में, शारीरिक तथा मानसिक रोगों की सुप्रसिद्ध औषधि है। जो भ्रम, घबराहट धड़कन, स्मृतिनाश एवं अनिद्रा आदि रोगों पर उल्लेखनीय प्रभाव करती है। जीर्ण ज्वर, खाँसी, श्वास, हिचकी, अम्लपित्त, फेंफड़ो की कमजोरी में कार्य करती है।
इसमें मुख्यतः
सिद्ध मकरध्वज चांदी भस्म,प्रवाल पिष्टी, मुक्ता शुक्ति,अभ्रक भस्म, स्वर्णमाक्षिक भस्म,लौह भस्म, वंग भस्म, स्वर्ण वंग भस्म आदि अनेक गुणकारी भस्म व जड़ी बूटियों का प्रयोग इसके निर्माण में किया गया है।
4.शुद्ध व ताजी वन औषधीयों का प्रयोग ।
5 गाय के शुद्ध देसी घी से निर्मित।
6.चीनी रूपी जहर के स्थान शुद्ध देसी खांड का प्रयोग जोकि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है।
7.जबरदस्त इम्युनिटी बुस्टर
8.नजला, जुखाम, खांसी के रोगियों के लिए अद्भुत परिणाम*
9.मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी
विद्यार्थियों व बुद्धि का अधिक कार्य करने वालों के लिए विशेष उपयोगी और शक्ति वर्धक वन औषधीयों का प्रयोग किया गया जिससे बढ़ती आयु का प्रभाव कम हो कर शरीर बलवान बनता है।
Available at
PARDEEP PAI AYURVEDIC CENTER
CONTACT 099962 50285