18/01/2024
22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने राजमहल में लगभग 500 वर्ष बाद अयोध्या में विराजमान हो रहे है इसके उपलक्ष पर पलाखी वंदियाल नागनी माता मन्दिर के परागण मे समस्त गांव वासियों द्वारा भंडारे का अयोयन किया जा रहा है जिसमे हवन यज्ञ, वा संत श्री प्रितचंद जी महाराज सुग भटौली वाले और संत श्री प्रदीप सिंह जी काली माता मन्दिर मोकी वाले इनके मुखमंडल द्वारा प्रभु श्री राम जी का गुनगान किया जाएगा व प्रभु श्री राम जी की कृपा से अटूट लंगर रहेगा और रात को दीपावली के रूप में 501 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे
जय श्री राम