
22/01/2025
प्रिय कानपुर वासियों आप के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा National medicos Organization(nmo), श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल,सेवा भारती एवं RDA के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को एक साथ 100 स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन हो रहा है।इन कैंप्स में आप विशेषज्ञ डॉक्टर्स से स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ निशुल्क जांचे एवं आवश्यक दवाएं प्राप्त कर सकते हैं।आप सभी नगर वासियों के अनुरोध है कि इन कैंप्स का लाभ उठाएं एवं स्वस्थ जीवन जिएं