
22/02/2025
डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के बारे में कुछ प्रमुख बातें :-
#1- 1940 के दशक में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की शुरुआत हुई थी और तभी से डायरेक्ट सेलर चार मुख्य चुनौतियां से जूझ रहे हैं । ज्यादातर लोग इस व्यवसाय को इसलिए छोड़कर चले जाते हैं , क्योंकि वे इनमें से एक या अधिक चुनौतियों को नहीं सुलझा पाते हैं ।
चार मुख्य चुनौतियां ये हैं -
1. आपकी प्रोस्पेक्ट लिस्ट खत्म हो जाती है।
2. लोग आपका प्रेजेंटेशन देखने के बाद आपके साथ व्यवसाय करने के लिए आपकी टीम में शामिल नहीं होते हैं।
3. जो लोग आपकी टीम में शामिल हो जाते हैं वे सक्रियता से काम नहीं करते।
4. आपकी टीम के साथी व्यवसाय को जरूर से जल्दी ही छोड़कर चले जाते हैं।
जो लोग इन चुनौतियों का समाधान खोजने में सफल हुए, वे इस व्यवसाय में बचने और फलने-फूलने में कामयाब हुए ,लेकिन बहुसंख्यक लोग अब भी इन चुनौतियों को पर नहीं कर पा रहे हैं और जूझ रहे हैं।
#2- आज के परिदृश्य में जो डायरेक्ट सेलर्स बदलती प्रवृत्तियों के हिसाब से खुद को और अपने काम करने की शैली को नहीं बदलते हैं उनका बचना मुश्किल होगा।
#3- हर व्यक्ति अपना डायरेक्ट सेलिंग कैरियर व्यक्तिगत स्पॉन्सरिंग से शुरू करता है जो लोग इस उद्योग में शीर्ष एक प्रतिशत तक पहुंच पाते हैं वे शुरू करने के बाद बरसों तक स्पॉन्सरिंग करते रहते हैं।