Abhinav Singh IMC Business

  • Home
  • Abhinav Singh IMC Business

Abhinav Singh IMC Business AM PROUD TO BE AN IMCIAN #
WE LEADS IN STANDARD FORM OF AYURVEDA,SO FEEL THE POWER OF ADVANCE AYURVEDA.

डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के बारे में कुछ प्रमुख बातें :- #1- 1940 के दशक में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की शुरुआत हुई थी और ...
22/02/2025

डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के बारे में कुछ प्रमुख बातें :-

#1- 1940 के दशक में डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की शुरुआत हुई थी और तभी से डायरेक्ट सेलर चार मुख्य चुनौतियां से जूझ रहे हैं । ज्यादातर लोग इस व्यवसाय को इसलिए छोड़कर चले जाते हैं , क्योंकि वे इनमें से एक या अधिक चुनौतियों को नहीं सुलझा पाते हैं ।
चार मुख्य चुनौतियां ये हैं -
1. आपकी प्रोस्पेक्ट लिस्ट खत्म हो जाती है।
2. लोग आपका प्रेजेंटेशन देखने के बाद आपके साथ व्यवसाय करने के लिए आपकी टीम में शामिल नहीं होते हैं।
3. जो लोग आपकी टीम में शामिल हो जाते हैं वे सक्रियता से काम नहीं करते।
4. आपकी टीम के साथी व्यवसाय को जरूर से जल्दी ही छोड़कर चले जाते हैं।

जो लोग इन चुनौतियों का समाधान खोजने में सफल हुए, वे इस व्यवसाय में बचने और फलने-फूलने में कामयाब हुए ,लेकिन बहुसंख्यक लोग अब भी इन चुनौतियों को पर नहीं कर पा रहे हैं और जूझ रहे हैं।

#2- आज के परिदृश्य में जो डायरेक्ट सेलर्स बदलती प्रवृत्तियों के हिसाब से खुद को और अपने काम करने की शैली को नहीं बदलते हैं उनका बचना मुश्किल होगा।

#3- हर व्यक्ति अपना डायरेक्ट सेलिंग कैरियर व्यक्तिगत स्पॉन्सरिंग से शुरू करता है जो लोग इस उद्योग में शीर्ष एक प्रतिशत तक पहुंच पाते हैं वे शुरू करने के बाद बरसों तक स्पॉन्सरिंग करते रहते हैं।

“All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them.” – Walt Disney
04/07/2023

“All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them.” – Walt Disney

आखिर ये IMC है क्या?क्या करते हैं IMC वाले?मैं कैसे जुड़ सकता हूं IMC ke साथ?सारे। सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिल...
14/03/2023

आखिर ये IMC है क्या?
क्या करते हैं IMC वाले?
मैं कैसे जुड़ सकता हूं IMC ke साथ?
सारे। सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएंगे

आखिर ये IMC है क्या?क्या करते हैं IMC वाले?मैं कैसे जुड़ सकता हूं IMC ke साथ?सारे। सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएं....

Future of Direct Selling Business.
04/02/2023

Future of Direct Selling Business.

 ,Typhoid,Fever,etc.Platlet count ko badhane ka natural tareka (No Side Effect).Hospital k anavashyak kharche se bache A...
23/10/2022

,Typhoid,Fever,etc.Platlet count ko badhane ka natural tareka (No Side Effect).Hospital k anavashyak kharche se bache Apne parivar aur padosiyon me in medicine ko share kare...

02/08/2022
I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one...
02/08/2022

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉

*हिमालयन बेरी जूस*सम्मिलित सामग्री: हिमालयन बेरी Sea bukthorn : Hippophae Salicifoliaहिमालयन बेरी को अंग्रेजी में सी बकथ...
03/07/2022

*हिमालयन बेरी जूस*

सम्मिलित सामग्री: हिमालयन बेरी Sea bukthorn : Hippophae Salicifolia

हिमालयन बेरी को अंग्रेजी में सी बकथॉर्न फ्रूट कहा जाता है। यह लेह लद्दाख में सिन्धु नदी के आसपास कांटेदार झाड़ियों में पाया जाता है। पौराणिक कथाओं में भी इसका उल्लेख 'संजीवनी बूटी' के रूप में आता है। कहा जाता है युद्ध में जब लक्ष्मण जी बेहोश हो गये थे तो भगवान राम ने हनुमान जी को जिस बूटी को लाने के लिए हिमालय पर्वत पर भेजा था, वह 'संजीवनी बूटी' लेह-लद्दाख में पायी जाने वाली हिमालयन बेरी ही थी।

हिमालयन बेरी एक वनस्पति है इसका उपयोग चिकित्सकीय कार्य के लिए किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम 'सेलाजिनेला ब्राहपटेर्सिस' है। इसकी उत्पत्ति लगभग तीस अरब वर्ष पहले कार्बोनिफेरस युग से मानी जाती है।
सी बकथॉर्न एक अनोखा पौधा है। यह औषधीय गुणों से भरपूर है। इसकी पत्तियां, फूल, और बीज, दवा बनाने के काम आते हैं। इस रसीले फल का जिक्र कई पुस्तकों में मिलता है। यह स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभप्रद है। इसमें ओमेगा 3,6और 9 फैटी एसिड पाये जाते हैं।
यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इस फल के औषधीय गुणों के चलते ही चीन के लोग सदियों से इसका प्रयोग दवाओं में कर रहे हैं। खट्टे स्वाद वाला यह फल, पकने के बाद खाने पर स्वादिष्ट लगता है। वजन कम करने के लिए इस फल का अत्यधिक प्रयोग किया जाता है। 428 प्रकार के पोषक तत्वों और सक्रिय पदार्थों के कारण इसे 'पोषण चिकित्सा खजा़ना' कहा जाता है।
लेह लद्दाख एवं सिंधु नदी के आसपास तापमान -35 डिग्री से -40 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है। यहां पर ऑक्सीजन की कमी होती है लेकिन हिमालयन बेरी में भरपूर ऑक्सीजन पाया जाता है जिससे यहां के लोग हिमालयन बेरी से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं। इसके फल जूस, बीज, पत्ते तथा इसकी झाड़ियां भी औषधीय गुणों से परिपूर्ण है।

*हिमालयन बेरी के गुण*

🇮🇳 यह प्रत्येक उम्र के स्त्री,पुरुष तथा बच्चों के लिए लाभप्रद है।

🇮🇳 इसके फल में एस्कॉबिकन, फोलिक एसिड, कैरोटीनॉइड, टौनिन रूटीन (विटामिन पी), विटामिन सी,ए और इ एक साथ पाये जाते हैं। इसमें 24 मिनरल्स और 18 एमिनो एसिड हैं।

🇮🇳 हिमालयन बेरी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और एंटी-डीसिज है। इसमें ऑक्सीजन, विटामिन एवं मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं।

🇮🇳 संसार में जितने भी फलों में विटामिन-सी पाया जाता है उसके मुकाबले हिमालयन बेरी में 4 से 100 गुना अधिक विटामिन-सी पाया जाता है।

🇮🇳 इसका प्रयोग। गठिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल अल्सर और संक्रामक बीमारियों के कारण त्वचा पर चकत्तों के इलाज के लिए किया जाता है।

🇮🇳 यह एंटी-ऑक्सीडेंट है, यह रक्तचाप में सुधार और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इससे रक्त वाहिकाओं की बीमारिया भी ठीक होती हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।

🇮🇳 हिमालयन बेरी के ऑर्गेनिक कम्पाउंड में एंटी-ऑक्सीडेंट्स उच्च मात्रा में पाये जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं।

🇮🇳 हिमालयन बेरी में कैरोटीनॉयड नाम का महत्वपूर्ण एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हमारी नज़र को सुरक्षित रखने में लाभकारी है।

🇮🇳 यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मददगार है और शरीर में फैटी एसिड को संतुलित रखता है। हिमालयन बेरी जूस बुरे कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में लाभकारी है,हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में सहायक है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।

🇮🇳 हिमालयन बेरी जूस ब्लड शुगर एवं उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने का बहुत अच्छा स्रोत है। यह अल्सर, अस्थमा और छाती के दर्द में भी फायदेमंद है।

🇮🇳 कुछ लोग सनबर्न रोकने के लिए त्वचा पर हिमालयन बेरी का प्रयोग करते हैं। यह जूस रोगाणुओं और बैक्टीरिया को मारने में लाभदायक है। त्वचा रोगों के लिए यह बेहद उपयोगी है। यह मुंहासे, शुष्क त्वचा एक्जिमा, त्वचा अल्सर और त्वचा की रंगत को निखारने में भी लाभकारी है।

🇮🇳 इसके प्रयोग से घाव भरता है। और यह रोगाणुरोधी है, यह पेट और आंतों के संक्रमण को रोकने में लाभकारी है।

🇮🇳 जुकाम ,लीवर, श्वास रोग, शारीरिक, मानसिक और यौन कमजोरी को भी ठीक करने में लाभदायक है।

🇮🇳 पेट सम्बन्धी बीमारियों और गैस्ट्रिक से पीड़ित रोगियों को आराम दिलाने में सहायक है। एंटी-इन्फलेमेटेरी गुणों के कारण, यह जूस जोड़ों के दर्द और दर्दनाक मांसपेशियों से आराम दिलाने में भी सहायक है।

🇮🇳 एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह बुढ़ापे की प्रक्रिया को कम करने में सहायक है। जो लोग जवां और सुन्दर दिखना चाहते हैं या जो लोग दाग-धब्बों और झुर्रियों मुक्त दिखना चाहते हैं उनके लिए हिमालयन बेरी जूस बहुत अच्छा पेय है।

हिमालयन बेरी जूस लेने के लिए संपर्क करें 9919419381/ 6392560325
अभिनव सिंह (कमला इंटरप्राइजेज) अमीनपुर समरो (पिन्डरा) चौराहा करारी कौशाम्बी 212206।

19/06/2022

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के लिये 5 stages होती हैं-:

🌸Stage 1
पहली स्टेज में आप प्लान दिखाते हैं तो कोई सुनेगा नहीं, कोई बात नही आप डटे रहना, Quit नहीं करना, लगे रहना।

🏵Stage 2

दूसरी स्टेज में आप प्लान दिखाएंगे लोग सुनेगे, कहेंगे पहले तुम कामयाब हो जाओ फिर देखते हैं। कोई बात नहीं चलते रहना घबराना नहीं, प्लान दिखाते जाओ।

🏵Stage 3

स्टेज 3 में आप प्लान दिखाएंगे लोग कुछ सुनने लगेंगे, जॉइन भी करने लगेंगे, ज्यादा काम नहीं करेंगे, कोई बात नहीं डटे रहना, छोड़ना नहीं।

🏵Stage 4

स्टेज 4 में आप प्लान दिखाएंगे, लोग सुनेगे, जॉइन भी करेंगे, कुछ काम करेंगे, कुछ काम नही करेंगे। आप डटे रहना बिल्कुल छोड़ना नही।

🏵Stage 5

यदि आप स्टेज 5 तक टिके रहे तो नेटवर्क मार्केटिंग आप सफल और कामयाब हो जाएंगे लोग आपको ढूढेंगे फेसबुक से you ट्यूब से आपको फोन करेंगे आपसे जुड़ने के लिए।

🌹क्या आप स्टेज 5 तक डटे रहेंगे।😊

*सफलता पाने के 6 नियम :-*
*1. खुद पर भरोसा रखो*
*2. नकरात्मक लोगो को नजरअंदाज करो*
*3. अपनी सोच सकारात्मक रखो*
*4. कुछ नियम BANAO*
*5. कड़ी मेहनत करो*
*6. अपना नेटवर्क बनाते रहो*
*फिर देखो सफलता झक मार कर पीछे से आयेगी*
। अभिनव सिंह (आई.एम.सी.बिजनेस) मोबाइल :-9919419381 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

09/05/2022

#इसको बोलते हैं असली स्कैम,फ्राड-इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता सब लगे हैं अन्धी रेस में।


लेखपाल भर्ती का हिसाब.....और छल कपट का खुलासा, आपकी आंखें खुल जाएगी......

PET ( प्री एजिबिलिटी टेस्ट ) के लिए👇
◾️ 20 लाख छात्रों ने आवेदन किया...
20,00000× 185रु. = 37,25,00000रु.
मतलब 37 करोड़ 25 लाख रुपये , सरकार कमाई,

◾️अब लेखपाल के लिए 13 लाख छात्र आवेदन किये,
13,00000×25रु.= 3,2500000
मतलब 3 करोड़ 25 लाख रुपये सरकार ने कमाया,

◾️ अब अंतिम परीक्षा के लिए मात्र 247667 छात्र को सेलेक्ट किया है,
247667×200रु.= 4,9533400 रु
मतलब 4 करोड़ 95 लाख 33 हजार 400 रुपये,
कमाएंगी सरकार,

◾️ कुल योग ---- 74,45,33400
मतलब 74 करोड़ 45 लाख 33 हजार 400 रुपये,
सरकार ने बेरोजगार युवाओं से इक्कट्ठा किया,

◾️अब काम की बात
👉 सरकार ने पहले से नही बताया कि आपका पास नम्बर क्या है,
जबकि कोई भी एजिबिलिटी टेस्ट होता है तो उसका कैटेगरी के आधार पर पास नम्बर बता दिया जाता है,
जैसे उदाहरण के लिए UPTET ,
ये बात अगस्त 2021 की है ,मतलब 10 महीने पहले की,
यहाँ पर सरकार ने पहला छलकपट किया,
◾️सरकार ने PET परीक्षा रिजल्ट के बाद भी नही
जनवरी- फरवरी में लेखपाल फॉर्म तब भी नही बताया आपका पास नम्बर क्या है?
दूसरा छलकपट , ये बात

◾️अब जब 10 महीना छात्र का लेखपाल की तैयारी करते करते गुज़र गया तो आप उसको अयोग्य घोषित कर दिया,

👉 इतना घटिया रणनीति कहा से लाते हो आप ?
आपको 10 महीने पहले ही बता देना था कि आप का इतना नम्बर है तब इस परीक्षा के आप योग्य हो,
जब छात्र का 10 महीना गुजर गया तो आप उसको अयोग्य घोषित कर दिए...
◾️ क्या सरकार से जो गलतियां हुई उसको सरकार स्वविकार करेगी,
◾️ क्या युवाओ का 10 महीना वापस सरकार दे सकती है ?
◾️ ये सरकार युवाओ के भविष्य और वर्तमान को कोयला और नासूर बना दे रही है।
इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।

#ये तो सिर्फ एक भर्ती का हिसाब है बाकी आप लोग खुद हिसाब लगा सकते हैं ,कि सरकार बेरोजगार युवाओं को अंधेरे मे रखकर कितना धन उगाही करती है।

#आप सब से एक ही विनती कर सकता हूँ मै कि सरकारी नौकरी का चक्कर छोड़कर आत्मनिर्भर बनें किसी का नौकर नही।इससे आपका और आपके घर वालों की कड़ी मेहनत का पैसा भी बचेगा।

धन्यवाद।

30/03/2022

Please Like & Follow My Page For More Update On Direct Selling..

अब अपनी बाइक और कार को रखें चमकदार और आपके गाड़ी की रंग का भी रखे ख्याल। IMC AUTO WASHसाथ ही बिजनेस पार्टर्नर बनकर अच्छी ...
29/03/2022

अब अपनी बाइक और कार को रखें चमकदार और आपके गाड़ी की रंग का भी रखे ख्याल। IMC AUTO WASH
साथ ही बिजनेस पार्टर्नर बनकर अच्छी आमदनी भी।

Address


212206

Opening Hours

Monday 09:00 - 19:00
Tuesday 09:00 - 19:00
Wednesday 09:00 - 19:00
Thursday 09:00 - 19:00
Friday 09:00 - 19:00
Saturday 09:00 - 19:00
Sunday 10:00 - 17:00

Telephone

+919919419381

Website

https://www.youtube.com/@abhinavs563

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhinav Singh IMC Business posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Abhinav Singh IMC Business:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram