Dr.Omprakash Prajapati

  • Home
  • Dr.Omprakash Prajapati

Dr.Omprakash Prajapati Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr.Omprakash Prajapati, Doctor, .

हमें वास्तव में यह प्रमाणित करने के लिए शोध की आवश्यकता नहीं है कि प्रकृति माता बच्चों को स्वास्थ्य बनाए रखने में सहयोग ...
28/06/2025

हमें वास्तव में यह प्रमाणित करने के लिए शोध की आवश्यकता नहीं है कि प्रकृति माता बच्चों को स्वास्थ्य बनाए रखने में सहयोग करती हैं तथा रचनात्मकता, सामाजिक कौशल और लचीलापन को प्रोत्साहित करती हैं।

विडम्बना यह है कि अधिकांश माता-पिता यह जानते हुए भी अपने बच्चों को टेलीविजन, मोबाइल, वीडियो गेम में व्यस्त रखते हैं।

बच्चों के विकास और शिक्षण हेतु प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण है, उन्हें निर्भीक और निडर विश्व नागरिक के रूप में उभरने में सहयोग करने के लिए, टीवी\मोबाइल जैसे इडियट बॉक्स के पीछे अमूल्य काल का विनाशक्यों? टीवी देखने के लिए उनके पास पर्याप्त वयस्क जीवन है न।

एक शोधपत्र अनुसार:

खेल के मैदान जो प्राकृतिक तत्व जैसे पेड़ और पौधे, ऊंचाई में परिवर्तन और बच्चों को अपनी पसंद की गतिविधियों में संलग्न होने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं, इससे बच्चों के स्वास्थ्य, व्यवहार और सामाजिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ये स्थान बच्चों को जोखिम के बारे में जानने और अपनी सीमाओं के बारे में जानने का मौका देते हैं।
Read more:

Hindi हमें वास्तव में यह साबित करने के लिए शोध की आवश्यकता नहीं है कि प्रकृति माता बच्चों को स्वास्थ्य बनाए रखने में म.....

02/02/2025

*कब तक अपमानित होंगे डॉक्टर ?*

_डॉ ओमप्रकाश प्रजापति_

राजस्थान के सेडवा (बाड़मेर) के सरकारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में हाल ही की घटना बेहद चिंताजनक है। एक डॉक्टर, जो पूरे दिन में 250 मरीजों को देखने, उपचार करने में अपनी ड्यूटी निभा रहा था, थकान के बावजूद अपने कर्तव्य का पालन कर रहा था। तभी निरीक्षण के लिए आए एक उपखंड अधिकारी (SDM) ने डॉक्टर के काम की सराहना करने की बजाय उसके सम्मान को तार-तार कर दिया। मरीजों के सामने अधिकारी ने आदेश दिया — "इसे फिर से देखो!" डॉक्टर ने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाही, लेकिन उनकी कोई बात सुनी ही नहीं गई। SDM ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा — "तुम्हें पुलिस के हवाले कर दूंगा!"

एक अन्य घटना जायल (नागौर) में घटी, जहां SDM साहब अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने गए चिकित्सक द्वारा पर्ची मांगने पर बिफर गए और बोले — "बकवास मत कर!" जब डॉक्टर ने उनसे विनम्रता से बात करने की गुजारिश की, तो साहब और भड़क गए। आखिर डॉक्टर का अपराध क्या था?

दिनभर मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सकों के कार्यस्थल (सरकारी अस्पतालों/ स्वास्थ्य केन्द्रों) पर अपमानित किए जाने वाले समाचार सुर्खियों में आ रहे हैं एवं वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहें हैं। सरकारें, राजनेता, समाज, सामाजिक संस्थाएँ, मानव अधिकार संगठन आदि मूकदर्शक बनकर चिकित्सकों के इस अपमान को देख रहें हैंI देश के दूरस्थ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों में दिन-रात रोगियों का उपचार सेवा करने वाले रेजिडेंट्स चिकित्सक आज प्रतिदिन अपमान के घूंट पीकर में कठिन परिस्थितियों में प्रतिदिन सैंकड़ों मरीज़ों के उपचार करते समय अपमानित होते हुए मूक बनकर मानसिक वेदना से कराह रहा है एवं चिकित्सक बनने के अपने फैसले पर पछता रहा है।

राजस्थान के मुखिया के सुपुत्र भी डॉक्टर हैं, अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं, वकीलों, पत्रकारों, आदि के अपने बच्चे या रिश्तेदार भी डॉक्टर बन रहे हैं। यदि चिकित्सकों के अपमान के विरोध में आवाज नहीं उठाई गई, ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब देश में अपमानित होने के लिए कोई भी नीट (NEET) जैसी कठिन परीक्षा में चयनित होकर दस से बारह वर्षों की अति कठिन मेडिकल ट्रेनिंग कर चिकित्सक नहीं बनना चाहेगा। यदि चिकित्सक बन भी गया तो चिकित्सा कार्य करने की बजाय वह दूसरे क्षेत्र में कार्य करना पसन्द करेंगेI शायद यही वज़ह है कि देश के परम विशेषज्ञ चिकित्सकों (MS/MD/DM/Mch) का सरकारी सेवाओं से धीरे-धीरे मोह भंग होने लगा है। साथ ही साथ हजारों युवा चिकित्सक आज चिकित्सा क्षेत्र को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों की और रुख कर रहें हैंI देश के हज़ारों युवा चिकित्सक भारत छोड़कर विदेश जाकर चिकित्सा कार्य करना चाहते हैं ।

युवा चिकित्सकों का चिकित्सा कार्य एवं सरकारी सेवाओं में बढ़ती अरुचि एवं युवा चिकित्सकों का विदेश पलायन रोकने एवं देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु चिकित्सकों का अपमान रोकने हेतु सरकार, राजनेताओं मानव अधिकार संस्थाओं, न्यायपालिका एवं सभ्य समाज को ठोस कदम उठाने होगें। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब देश में योग्य चिकित्सकों का अभाव होने के कारण हमें उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़े।

डॉ ओमप्रकाश प्रजापति

गांव_के_बियाहपहले गाँव मे न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंगथी तो बस सामाजिकता ।।गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो घर घर से चा...
01/12/2024

गांव_के_बियाह
पहले गाँव मे न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंग
थी तो बस सामाजिकता ।।
गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो घर घर से चारपाई आ
जाती थी,
हर घर से थरिया, लोटा, कलछुल, कराही इकट्ठा हो जाता था
और गाँव की ही महिलाएं एकत्र हो कर खाना बना देती थीं ।।
औरते ही मिलकर दुलहिन तैयार कर देती थीं और हर रसम का
गीत गारी वगैरह भी खुद ही गा डालती थी ।।
तब DJ अनिल-DJ सुनील जैसी चीज नही होती थी और न ही
कोई आरकेस्ट्रा वाले फूहड़ गाने ।।
गांव के सभी चौधरी टाइप के लोग पूरे दिन काम करने के लिए
इकट्ठे रहते थे ।।
हंसी ठिठोली चलती रहती और समारोह का कामकाज भी।
शादी ब्याह मे गांव के लोग बारातियों के खाने से पहले खाना
नहीं खाते थे क्योंकि यह घरातियों की इज्ज़त का सवाल होता
था ।।
गांव की महिलाएं गीत गाती जाती और अपना काम करती
रहती ।।
सच कहु तो उस समय गांव मे सामाजिकता के साथ समरसता होती थी ।।
खाना परसने के लिए गाँव के लौंडों का गैंग ontime इज्जत
सम्हाल लेते थे ।

✍️ डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति

20/06/2023

अत्यंत विचारणीय ✍🏻

एक आदमी ने एक विज्ञापन दिया कि उसे उसकी चिन्ता करने वाला एक आदमी चाहिये। वेतन वो जो मांगेगा, मिलेगा।
विज्ञापन देखकर एक बेरोजगार तुरंत उसके पास गया और उसने उसके लिये चिन्ता करने वाली नौकरी के लिये 10000/ महीना सैलरी की मांग की। विज्ञापन देने वाले ने उसे 10000/ देना स्वीकार कर लिया और कहा कि तुम अभी से अपनी नौकरी शुरु कर सकते हो।

नौकरी शुरु हो गई। अब मालिक ने उसे अपनी सारी चिंताएं बता दी।
मेरी महिने की आमदनी 50000है।
बच्चों की फिस 10000 महीना है।
मकान का भाडा 15000 महीना है।
घर का खाने पीने पर खर्च 15000 है।
मेरे रोज ऑफ़िस जाने का खर्च महिने भर का 5000 है।
धोबी का खर्च महिने का 3000 है।
काम वाली बाई को 2000 महीना देना होता है।
महिने मे एक बार हमलोग कहीं घुमने जाते हैं उसमे कम से कम 5000/ लग जाता है।
अब चिन्ता करने वाला आदमी से बर्दाश्त नही हुआ, उसने कहा: मालिक आपका अभी तक का खर्च 55000 है और अभी आपने मेरा 10000सैलरी उसमे नही बताया है तो सब लेकर 65000हो गए, आमदनी आपकी 50000है, बाकी पैसा कहाँ से लाएंगे?
मालिक ने कहा उसी के लिये तो तुम्हे रखा है, अब तुम 10000ले रहे हो मेरी सारी चिन्ता करने के लिये तो मै क्यों चिन्ता करुँ, अब ये चिन्ता तुम करो कि बाकी पैसा कहाँ से आएगा।

नेताओं द्वारा खैरात बांटने की भी चिन्ता देशवासियों को ही करनी होगी क्योंकि नेता अपनी जेब से किसीको एक धेली नही देंगा।
सारा पैसा हम देशवासियों से ही लिया जाएगा। टैक्स बढ़ेगा, फिर महंगाई बढेगी और देश का गरीब और निम्न मध्यम वर्ग उस महंगाई और टैक्स की चक्की में पिसेगा।

देखियेगा कहीं 10000 महीना पाने के लालच में उस पैसे की व्यवस्था की चिन्ता में आप भी न पड़ जायें।
🙏🏼 🙏🏼

..... आखिरी लोग..... सदी के आखरी लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं.. लगभग अपनी नस्ल के यह आखिरी लोग हैं.. उनकी सोच 'उनके डर'...
29/11/2022

..... आखिरी लोग.....

सदी के आखरी लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं.. लगभग अपनी नस्ल के यह आखिरी लोग हैं.. उनकी सोच 'उनके डर' उनकी खुशी ' उनका विशेष पहनावा बहुत जल्द समाप्त बंद हो जायेगा.. जितना हो सके उनसे पिछली सदी के सारे राज़ जान लो.. खुशियां कैसे मनाई जाती है.. गमों में शरीक कैसे हुआ जाता है इन से सीखो. उन लोगों के दुख दर्द जिनको आप जानते भी न हों किस प्रकार शरीक हुआ जाये यह नस्ल बहुत अच्छे से जानती है.. नई नस्ल सिर्फ इस चीज को छोड़ने का नुकसान ही गिन ले तो बहुत है.. हम लाख दावे करें मगर सही मायनों में यह वह लोग हैं जिन्होंने दो पीढ़ियों का फासला मापा है.. सिर्फ यही वह लोग हैं जो आपको शुद्ध और मिलावट वाली किसी भी चीज का फर्क और अंतर बता सकते हैं. चाहे वह रिश्ते हों 'पुराना दौर हो' या नये दौर की फैली टैकनोलोजी का स्वाद, यह वह लोग हैं जिन्होंने ब्लैक एंड वाइट आंखों से रंगीन दुनिया देखी है.. हम आस पास देखें तो यह किसी कम होती नस्ल के पक्षियों की तरह हम मे से कम होते जा रहे हैं. विदा हुए जा रहे हैं.. यह जा रहे हैं.. यह आखिरी लोग हैं!

✍️ डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति

14/09/2021

सावधान !!!

कोविड वैक्सीन लगवाने वाले कृपया ध्यान दे!!

गाँव में मेरे एक मित्र कोविड वैक्सीन लगवा कर जब घर आ रहे थे तो उनको धुँधला दिखाई देने लगा। घर पहुचते पहुचते वह अत्यधिक घबरा गए और तुरंत वैक्सीन सेंटर पर फोन करके अपनी परेशानी के बारे में बताया।

वैक्सीन सेंटर से कहा गया कि आप तुरंत वापस आइये। क्योंकि आपके जाते ही आपको वैक्सीन लगाने वाली नर्स को भी धुधला दिखना शुरू हो गया है। वह वापस वैक्सीन सेंटर पहुंचे तो डॉ ने उन्हें चश्मा देते हुए कहा कि यह अपना चश्मा लीजिये और नर्स का चश्मा जो आप पहन कर चले गए थे वापस कीजिये।

ज़्यादा दिमाग न लगाओ, वैक्सीन लगवाओ
🙏🏻🙏🏻

12/07/2021

पचपदरा विधायक श्री मदन जी प्रजापत को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।

02/04/2021

कोरोना की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले (असिंप्टोमैटिक) हैं। पहले मरीज में लक्षण दिखते थे जिससे उनकी पहचान कर क्वारंटीन करना आसान था। बिना लक्षणों वाले मरीजों की पहचान बिना टेस्ट के मुश्किल है। ऐसे मरीज को स्वयं के संक्रमित होने का भी अंदाजा नहीं होता।

असिंप्टोमैटिक मरीज जानकारी के अभाव में बिना प्रोटोकॉल का पालन किए घूमते रहते हैं जिससे दूसरे लोगों में तेजी से संक्रमण फैलता है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना चाहिए लेकिन आमजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं।

प्रदेश में 16 फरवरी को एक दिन में कोरोना के सिर्फ 60 नए मामले आए थे लेकिन कल 1 अप्रेल को 1350 मामले आए हैं। 23 फरवरी को कुल एक्टिव केस 1195 रह गए थे लेकिन 1 अप्रेल को ये संख्या बढ़कर 9563 हो गई है। 24 फरवरी को केस डबलिंग टाइम 2521 दिन था जो अब 270 दिन हो गया है।

अभी कोरोना वायरस भी पहले से खतरनाक हो गया है। ऐसे में हम सभी को गंभीरता दिखानी होगी। मैं सभी से पुन: अपील करता हूं कि मास्क लगाने, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान जाने कारण बन सकती है।

22/12/2020

पांचवीं तक स्लेट की बत्ती को जीभ से चाटकर कैल्शियम की कमी पूरी करना हमारी स्थाई आदत थी लेकिन इसमें पापबोध भी था कि कहीं विद्यामाता नाराज न हो जायें ।

पढ़ाई का तनाव हमने पेन्सिल का पिछला हिस्सा चबाकर मिटाया था

"पुस्तक के बीच पौधे की पत्ती और मोरपंख रखने से हम होशियार हो जाएंगे ऐसा हमारा दृढ विश्वास था"।

कपड़े के थैले में किताब कॉपियां जमाने का विन्यास हमारा रचनात्मक कौशल था ।

हर साल जब नई कक्षा के बस्ते बंधते तब कॉपी किताबों पर जिल्द चढ़ाना हमारे जीवन का वार्षिक उत्सव था

एक दोस्त को साईकिल के डंडे पर और दूसरे को पीछे कैरियर पर बिठा हमने कितने रास्ते नापें हैं , यह अब याद नहीं बस कुछ धुंधली सी स्मृतियां हैं ।

स्कूल में पिटते हुए और मुर्गा बनते हमारा ईगो हमें कभी परेशान नहीं करता था , दरअसल हम जानते ही नही थे कि ईगो होता क्या है ?

पिटाई हमारे दैनिक जीवन की सहज सामान्य प्रक्रिया थी ,
"पीटने वाला और पिटने
वाला दोनो खुश थे" ,
पिटने वाला इसलिए कि कम पिटे , पीटने वाला इसलिए खुश कि हाथ साफ़ हुआ।

हम अपने माता पिता को कभी नहीं बता पाए कि हम उन्हें कितना उन्हें स्नेह और उनका सम्मान करते हैं,क्योंकि हमें उनके सामने कुछ कहना नहीं आता था।

आज हम गिरते - सम्भलते , संघर्ष करते दुनियां का हिस्सा बन चुके हैं , कुछ मंजिल पा गये हैं तो कुछ न जाने कहां खो गए हैं ।

हम दुनिया में कहीं भी हों लेकिन यह सच है , हमे हकीकतों ने पाला है , हम सच की दुनियां में थे ।

कपड़ों को सिलवटों से बचाए रखना और रिश्तों को औपचारिकता से बनाए रखना हमें कभी नहीं आया इस मामले में हम सदा मूर्ख ही रहे ।

अपना अपना प्रारब्ध झेलते हुए हम आज भी ख्वाब बुन रहे हैं , शायद ख्वाब बुनना ही हमें जिन्दा रखे है, वरना जो जीवन हम जीकर आये हैं उसके सामने यह वर्तमान कुछ भी नहीं ।

हम अच्छे थे या बुरे थे पर हम एक साथ थे, काश वो समय फिर लौट आए ।
....."एक बार फिर अपने बचपन के पन्नो को पलटिये, सच में फिर से जी उठेंगे।

22/12/2020

गाँव / स्कूल और जीवन के प्रारम्भिक 6 साल -

गाँव में पैदा होने और वहाँ अपना बचपन बीताना एक अलग ही आनंद है
सुबह सुबह उठकर घर से एक लोटा भरकर दोस्तों के साथ एक नुक्कड़ पर मिलना और फिर खेतों में घेरा बनाकर एक दूसरे की पानी से भरी लोटों को पत्थर से निशाना बनाना ।( मोदी जी ने शौचालय बनाकर आजकल के बच्चों को इस आनंद का अभाव कर दिया 😄)
फिर जल्दी से कुए पर जाकर अपनी बाल्टी से पानी निकालकर दो बाल्टी पानी डाला और हो गया स्नान ।माँ सुबह सुबह चूल्हे की बनी गर्म रोटियाँ और हरी सब्ज़ी बनाकर हमेशा तैयार रखती थी । कोई टिफ़िन नहीं होता था उस समय ।

फिर एक ख़ाकी नेकर ( ज़्यादा से ज़्यादा दो होते थे पूरे सत्र के लिए ) और एक सफ़ेद शर्ट पहनकर , जूते का पता नहीं , चप्पल भी चल जाती थी ।
बस्ता( bag) सुबह सुबह ही आनन फ़ानन में जमाते थे । सबसे नीचे दरीपट्टी का टुकड़ा या फिर गेहूं भरने की बोरी का टुकड़ा , उसके ऊपर किताबें और स्लेट ।
और फिर टोलियों में दोस्तों के साथ स्कूल के लिए निकल जाते थे ।
लड़के अलग ग्रूप में और लड़कियाँ अलग । दोनो में दूरियाँ इतनी , जितनी आज भारत और पाकिस्तान में 😄
स्कूल पहुँचते ही जब 100 मीटर पहले ही सब मिल्खा सिंह की तरह दौड़ते थे और दूर से ही अपनी बोरी या दरीपट्टी फेंककर अपने बैठने की जगह fix करते थे । अगर पहला पिरीयड किसी ख़ूँख़ार मास्टर जी का है तो सब पीछे बैठने के लिए लड़ते थे । पर यहाँ भी भारत पाकिस्तान की तरह बॉर्डर थी लड़कों और लड़कियों में ।

बहुत गहरा सम्बन्ध होता था मास्टर और शिष्य का - अगर कम मारता था तो बहुत अच्छा और ज़्यादा मारता था ख़राब बहुत ख़राब ( नहीं मारने वाला मास्टर मैंने नहीं देखा था 😄) । घर आकर शिकायत भी नहीं कर सकते थे । क्योंकि घर पर हमें ही डाँट पड़ती कि तू ही नहीं पढ़ता ।

अब होता था rest - गर्मियों में साइकिल पर बर्फ़ बेचने वालों से चूसने वाली बर्फ़ या फिर थैलियों में स्पेशल बर्फ़ खाने का अलग ही मज़ा था ।
छुट्टी होने के बाद बस्ता घर के बाहर से ही अंदर फेंका और निकल जाते थे अपने पसंदीदा खेल - मौसम के हिसाब से अलग अलग खेल । गुल्ली डंडा , कंचियाँ , सतोलिया , खो खो , कबड्डी ।
- बचपन की सुनहरी यादें आप सभी को ताज़ा कराता रहूँगा OP😊

02/05/2020

मैं गाँव हूँ
मैं वहीं गाँव हूँ जिसपर ये आरोप है कि यहाँ रहोगे तो भूखे मर जाओगे।
मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर आरोप है कि यहाँ अशिक्षा रहती है
मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर असभ्यता और जाहिल गवाँर का भी आरोप है

हाँ मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर आरोप लगाकर मेरे ही बच्चे मुझे छोड़कर दूर बड़े बड़े शहरों में चले गए।
जब मेरे बच्चे मुझे छोड़कर जाते हैं मैं रात भर सिसक सिसक कर रोता हूँ ,फिरभी मरा नही।मन में एक आश लिए आज भी निर्निमेष पलकों से बांट जोहता हूँ शायद मेरे बच्चे आ जायँ ,देखने की ललक में सोता भी नहीं हूँ
लेकिन हाय!जो जहाँ गया वहीं का हो गया।
मैं पूछना चाहता हूँ अपने उन सभी बच्चों से क्या मेरी इस दुर्दशा के जिम्मेदार तुम नहीं हो?
अरे मैंने तो तुम्हे कमाने के लिए शहर भेजा था और तुम मुझे छोड़ शहर के ही हो गए।मेरा हक कहाँ है?
क्या तुम्हारी कमाई से मुझे घर,मकान,बड़ा स्कूल, कालेज,इन्स्टीट्यूट,अस्पताल,आदि बनाने का अधिकार नहीं है?ये अधिकार मात्र शहर को ही क्यों ? जब सारी कमाई शहर में दे दे रहे हो तो मैं कहाँ जाऊँ?मुझे मेरा हक क्यों नहीं मिलता?

इस कोरोना संकट में सारे मजदूर गाँव भाग रहे हैं,गाड़ी नहीं तो सैकड़ों मील पैदल बीबी बच्चों के साथ चल दिये आखिर क्यों?जो लोग यह कहकर मुझे छोड़ शहर चले गए थे कि गाँव में रहेंगे तो भूख से मर जाएंगे,वो किस आश विस्वास पर पैदल ही गाँव लौटने लगे?मुझे तो लगता है निश्चित रूप से उन्हें ये विस्वास है कि गाँव पहुँच जाएंगे तो जिन्दगी बच जाएगी,भर पेट भोजन मिल जाएगा, परिवार बच जाएगा।सच तो यही है कि गाँव कभी किसी को भूख से नहीं मारता ।हाँ मेरे लाल
आ जाओ मैं तुम्हें भूख से नहीं मरने दूँगा।
आओ मुझे फिर से सजाओ,मेरी गोद में फिर से चौपाल लगाओ,मेरे आंगन में चाक के पहिए घुमाओ,मेरे खेतों में अनाज उगाओ,खलिहानों में बैठकर आल्हा खाओ,खुद भी खाओ दुनिया को खिलाओ,महुआ ,पलास के पत्तों को बीनकर पत्तल बनाओ,गोपाल बनो,मेरे नदी ताल तलैया,बाग,बगीचे गुलजार करो सब आज भी तुम्हे पुकार रहे है।
मुझे पता है वो तो आ जाएंगे जिन्हे मुझसे प्यार है लेकिन वो?वो क्यों आएंगे जो शहर की चकाचौंध में विलीन हो गए।वही घर मकान बना लिए ,सारे पर्व, त्यौहार,संस्कार वहीं से करते हैं मुझे बुलाना तो दूर पूछते तक नहीं।लगता अब मेरा उनपर कोई अधिकार ही नहीं बचा?अरे अधिक नहीं तो कम से कम होली दिवाली में ही आ जाते तो दर्द कम होता मेरा।सारे संस्कारों पर तो मेरा अधिकार होता है न ,कम से कम मुण्डन,जनेऊ,शादी,और अन्त्येष्टि तो मेरी गोद में कर लेते। मैं इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि यह केवल मेरी इच्छा है,यह मेरी आवश्यकता भी है।मेरे गरीब बच्चे जो रोजी रोटी की तलाश में मुझसे दूर चले जाते हैं उन्हें यहीं रोजगार मिल जाएगा ,फिर कोई महामारी आने पर उन्हें सैकड़ों मील पैदल नहीं भागना पड़ेगा।मैं आत्मनिर्भर बनना चाहता हूँ।मैं अपने बच्चों को शहरों की अपेक्षा उत्तम शिक्षित और संस्कारित कर सकता हूँ,मैं बहुतों को यहीं रोजी रोटी भी दे सकता हूँ
मैं तनाव भी कम करने का कारगर उपाय हूँ।मैं प्रकृति के गोद में जीने का प्रबन्ध कर सकता हूँ।मैं सब कुछ कर सकता हूँ मेरे लाल!बस तू समय समय पर आया कर मेरे पास,अपने बीबी बच्चों को मेरी गोद में डाल कर निश्चिंत हो जा,दुनिया की कृत्रिमता को त्याग दें।फ्रीज का नहीं घड़े का पानी पी,त्यौहारों समारोहों में पत्तलों में खाने और कुल्हड़ों में पीने की आदत डाल,अपने मोची के जूते,और दर्जी के सिरे कपड़े पर इतराने की आदत डाल,हलवाई की मिठाई,खेतों की हरी सब्जियाँ,फल फूल,गाय का दूध ,बैलों की खेती पर विस्वास रख कभी संकट में नहीं पड़ेगा।हमेशा खुशहाल जिन्दगी चाहता है तो मेरे लाल मेरी गोद में आकर कुछ दिन खेल लिया कर तू भी खुश और मैं भी खुश।

अपने गाँव की याद में 😥😥😥
🙏🙏🙏🙏

20/04/2020

सभी आम नागरिकों से विनम्र निवेदन किया जाता है कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
सरकारी निर्देशानुसार घर ही रहे, सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
साबुन/सेनिटीज़र से अपने हाथों को साफ रखें, साथ ही सोशियल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूपेण ध्यान रखे।
ध्यान रहे, हम सभी नागरिकों को लॉक डाउन व सरकारी निर्देशो की अक्षरसः पालना करनी है।
हम सभी भारतीय नागरिक अपने सच्चे मन, मस्तिष्क व बुलंद हौसले के साथ शपथ लेते है कि हमारे आसपास/गांव/मोहल्ला/शहर/जिला/राज्य/सम्पूर्ण भारत को इस कोरोना रूपी महामारी से बचाते हुए एक सच्चे भारतीय होने का फर्ज अदा करेंगे।
जय हिंद, जय भारत।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 12:00

Telephone

+919928977360

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Omprakash Prajapati posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Omprakash Prajapati:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram