Need Nutrition Fitness

Need Nutrition Fitness On this page you will be told about nutrition diet and good lifestyle.

हर उम्र में शरीर की जरूरतें बदलती रहती हैं। जैसे ही हम 30 प्लस के हो जाते हैं हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन, ...
03/11/2021

हर उम्र में शरीर की जरूरतें बदलती रहती हैं। जैसे ही हम 30 प्लस के हो जाते हैं हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन, मिनरल्स के अलावा Omega-3 Fatty Acids की भी जरूरत होती है। यह दिल की बीमारियों को दूर रखता है। ब्लड प्रेशर को ठीक रखता है और हड्डी से जुड़ी बीमारियों, आंखों, बालों से जुड़ी परेशानियों के साथ-साथ कई तरह के कैंसर को रोकने में फायदेमंद होता है।

2.Omega-3 हमारे शरीर में नहीं बनता, इसे बाहरी सोर्सेज से ही लेना होता है। यह फिश में और कुछ नैचुरल चीजों में पाया जाता है।

3.natural source .(अलसी के बीज – अलसी के बीज का सेवन करने से ओमेगा -3 की जरूरत पूरी होती है. ये बीज बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा अलसी में और भी कई पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन ई और मैग्नीशियम आदि. ये स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं.

4.(अखरोट – ओमेगा -3 की जरूरत पूरी करने के लिए आप अखरोट को डाइट में शामिल कर सकते हैं. अखरोट में कई और पोषक तत्व होते हैं. इसमें कॉपर विटामिन ई और मैग्नीशियम आदि होते हैं. ये पौष्टिक तत्व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं.

5.(सोयाबीन – सोयबीन में ओमेगा -3 और ओमेगा 6 दोनों तरह के फैटी एसिड मौजूद होते हैं. इसके अलावा सोयाबीन में प्रोटीन,फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम,फाइबर और विटामिन के जैसे मुख्य सोर्स होते हैं. ये विटामिन और मिनरल सेहत के लिए बेहद लाभदायक होते हैं.
note .( Omega 3 hamari body khud nhi banati .enhe natural diet / supplimnet se add krna padta h.).

पोषण संबंधी कमियों को ठीक करता है।स्वस्थ गर्भावस्था का समर्थन करता है।उचित विकास और विकास को बढ़ावा देता है।हड्डियों की ...
02/11/2021

पोषण संबंधी कमियों को ठीक करता है।

स्वस्थ गर्भावस्था का समर्थन करता है।

उचित विकास और विकास को बढ़ावा देता है।

हड्डियों की मजबूती बनाए रखने में मदद करता है।

ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाता है।

नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ाता है।

हृदय स्वास्थ्य में लाभ हो सकता है।

आज हम बात करेंगे मल्टीविटामिन के बारे में। जैसा कि मैंने आपको पिचली पोस्ट में बताया था कि विटामिन हमारे लिए बहुत जरूरी ह...
02/11/2021

आज हम बात करेंगे मल्टीविटामिन के बारे में। जैसा कि मैंने आपको पिचली पोस्ट में बताया था कि विटामिन हमारे लिए बहुत जरूरी है। हम विटामिन को अपनी डाइट से लेने पड़ते हैं। विटामिन बहुत टाइप के होते ह जैसे विटामिन ए; बी; सी; डी; क ; ख6 ; बी12; या भी बहुत सारे। लेकिन ये विटामिन आपको अलग अलग खाने से मिलते हैं। .बॉडी में एनर्जी ना रहना .स्किन ग्लो ना होना पुरी बॉडी में दर्द होना ना जाने ऐसा बहुत से कमिया हमारी बॉडी में हो जाती ह..

2. आपके लिए ये सारे विटामिन लेने के लिए आपको अलग फूड की जरूरत होगी जो आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे हम आपके लिए हैं मल्टीविटामिन्स यानि आपको सिर्फ 1 टैबलेट में ये सारे जरुरी विटामिन मिल जाएंगे।

3. आपको अपनी डाइट मुझे सिर्फ 1 टैबलेट लेनी एच विटामिन की जरूरत को पूरा करना एच।

क्यों जरूरी है विटामिन ? जानिएसेहत की बात हो और विटामिन का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि ये माइक्रो न्यूट्रीऐं...
31/10/2021

क्यों जरूरी है विटामिन ? जानिए
सेहत की बात हो और विटामिन का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि ये माइक्रो न्यूट्रीऐंट्स के रूप में जाने जाते हैं और इन की कमी से हम बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं. जिस के लिए जरूरत है हमें अपने खानपान में इन विटामिन्स को शामिल करने की.
विटामिन ए(रैटिनौल)
कार्य– यह विटामिन दांतों, हड्डियों और स्किन को हैल्दी बनाने में मदद करता है.
2. विटामिन सी ( ऐस्कोबिक एसिड)

कार्य– इस में ऐंटी औक्सीडैंट गुण होने के कारण यह दांतों को हैल्दी रखने का काम करता है. ये शरीर में
विटामिन बी 6-

कार्य- यह लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के साथ ब्रेन फंक्शन को मैंटेन रखने का काम करता है.
विटामिन बी12

कार्य– यह मैटाबोलिज्म के लिए जरूरी होने के साथ रैड ब्लड सैल्स को बनाने के साथ सैंट्रल नर्वस सिस्टम को मैंटेन रखने का काम करता है.

विटामिन डी

कार्य– यह विटामिन शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करने का काम करता है. यह कैल्शियम और फास्फोरस के उचित रक्त स्तर को बनाए रखने में भी मदद करता है.

विटामिन ई
कार्य- यह शरीर के लिए लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है.
विटामिन बी 7(बायोटिन )
कार्य- यह प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के चयापचय के लिए जरूरी है. साथ ही हारमोन और कौलेस्ट्रोल के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है.
8. विटामिन बी3
कार्य– यह त्वचा को स्वस्थ रखने और नसों को सुचारु रूप से काम करने में मदद करता है.
9. विटामिन बी 9 (फोलिक एसिड )
कार्य– यह विटामिन बी12 के साथ कार्य कर के लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक है.

विटामिन के
कार्य– यह विटामिन हृदय की रक्षा करने, हड्डियों के निर्माण व इंसुलिन के स्तर को अनुकूलित करने में मदद करता है......

nutrition and health are they connected ??.yes .( Can help you live longer.Keeps skin, teeth and eyes healthy.Supports m...
18/10/2021

nutrition and health are they connected ??.
yes .
( Can help you live longer.
Keeps skin, teeth and eyes healthy.
Supports muscles.
Increases immunity.
Strengthens bones.
Reduces the risk of heart disease, type 2 diabetes and some cancers.
Supports healthy pregnancies and lactation.
Helps the digestive system to function.
Hindi =(आपको लंबे समय तक जीने में मदद कर सकता है।
त्वचा, दांत और आंखों को स्वस्थ रखता है।
मांसपेशियों का समर्थन करता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
हड्डियों को मजबूत करता है।
हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह और कुछ कैंसर के जोखिम को कम करता है।
स्वस्थ गर्भधारण और स्तनपान का समर्थन करता है।
पाचन तंत्र को काम करने में मदद करता है।..

Address

Karnal
132001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Need Nutrition Fitness posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category