District Hospital Khargone MP

खरगोन कलेक्टर महोदय सुश्री भव्या मित्तल मैडम द्वारा जिला चिकित्सालय खरगोन का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय में निर्...
19/07/2025

खरगोन कलेक्टर महोदय सुश्री भव्या मित्तल मैडम द्वारा जिला चिकित्सालय खरगोन का निरीक्षण किया गया।
जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 बीस्तरीय फील्ड अस्पताल एवं नवनिर्मित जिला शीघ्र एवं हस्तक्षेप केंद्र के साथ साथ डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण भी किया गया ।
जिला चिकित्सालय में दी जाने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं को और उन्नत करने एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय के शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों की माता हेतु एमएनसीयू वार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिए गए।
मदर मिल्क बैंक को शीघ्र चालू करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।
उक्त भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमारी देवड़ा आईएमओ डॉक्टर कुंदन सिसोदिया सहायक प्रबंधक अजमेर सिंह मोरिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रजीत सिंह सांवले जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतीक पांजरे अकाउंटेंट जितेंद्र सिंह सोलंकी स्टोर कीपर निलेश यादव एनएचएम इंजीनियर ममता बडोले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आज ब्लड बैंक इंचार्ज श्री सचिन चौहान जी द्वारा ART  सेंटर मैं  पंजीकृत महिला एवं उनके बच्चे को राशन किट प्रदान की गई उक्...
08/02/2025

आज ब्लड बैंक इंचार्ज श्री सचिन चौहान जी द्वारा ART सेंटर मैं पंजीकृत महिला एवं उनके बच्चे को राशन किट प्रदान की गई उक्त किट के अंतर्गत दाल दाने तेल बिस्किट अनाज चाय पत्ती चावल आदि सामग्री प्रदान की गई जानकारी से शेयर करने का उद्देश्य कोई प्रचार प्रसार करना नहीं है केवल हमारा उद्देश्य इतना है श्री सचिन चौहान जी के इस नेक् काम से प्रेरित होकर अन्य लोग भी गरीब एचआईवी पॉजिटिव मरीजो की मदद के लिए आगे आए आपको बताना चाहूंगा कि खरगोन ART सेंटर में कुल 1000 मैरिज पंजीकृत है बहुत से मरीजो की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है इन मरीजों में कुल 40 बच्चे हैं तथा इन मरीजों को प्रतिमाह् खरगोन ART सेंटर पर अपना इलाज लेने आना पड़ता है ART सेंटर पर बिना किसी भेदभाव के इनको इलाज दिया जाता है दान देते समय दानदाता को यह सुनिश्चित करवाया जाता है कि वह मरिज की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखेगा धन्यवाद । मदद के लिए सम्पर्क करे 8889890884 सुमित कोठरी परमर्शदता जिला चिकत्सालय खरगोन।।

आज दिनांक 23 12 2024 को शाम 7:30 बजे स्वर्गीय अशोक कुमार जी जैन टैगोर पार्क खरगोन की मृत्यु प्रांत उनके  बेटे मनोज सांखल...
23/12/2024

आज दिनांक 23 12 2024 को शाम 7:30 बजे स्वर्गीय अशोक कुमार जी जैन टैगोर पार्क खरगोन की मृत्यु प्रांत उनके बेटे मनोज सांखला जैन द्वारा नेत्रदान किए गए.
दिल से आभार

Today, under the World AIDS Day fortnight, a technical workshop was organized in the District Hospital Khargone, in whic...
11/12/2024

Today, under the World AIDS Day fortnight, a technical workshop was organized in the District Hospital Khargone, in which medical officers, nursing and paramedical staff of the district hospital were present.

In the program, District Nodal Officer ART Dr. Vinay Singh Chauhan explained the reasons for the spread of HIV AIDS and the preventive treatment and also told how a positive person can live a long and healthy life with the help of ART medicines. In this program, Senior Medical Officer and Civil Surgeon Dr. Amar Singh Chauhan provided information about the misconceptions and treatment management related to HIV AIDS.

Along with this, a message was given to all the employees to avoid HIV. In the program, RMO Dr. Dhirendra ji Soni asked to pay special attention to the bridge population. A large number of health service providers including hospital manager, matron sister were present in the program. The activity was conducted by Mr. Sumit Kothari and thanks were given by Vinod Patel STI consultant. The enti

प्रदेश में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा समस्त जिला अस्पताल ,सिविल अस्पताल एव...
02/10/2024

प्रदेश में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा समस्त जिला अस्पताल ,सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बर्थ वेटिंग प्रसव प्रतीक्षा कक्ष का शुभारंभ किया गया । जिला चिकित्सालय खरगोन में बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ श्रीमती छाया जोशी नगर पालिका अध्यक्ष खरगोन द्वारा किया गया ,इस संपूर्ण सुविधा वाले कक्ष में गर्भावस्था के अंतिम माह में प्रसव पूर्व उच्च जोखिम गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व भर्ती कर उनका संपूर्ण देखभाल किया जाएगा।
जिसमें उन्हें प्रतिदिन स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल चेकअप ,जरूरी जांच ,दवाइयां भोजन ,नाश्ता एवं अन्य सुविधा निशुल्क प्रदाय की जाएगी।
साथ ही प्रसूता महिला के साथ रुकने वाले परिजन को भी निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन सिंह सिसोदिया ,सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान, आरएमओ डॉक्टर धीरेंद्र सोनी ,मेटरनिटी विंग इंचार्ज Dr इंदिरा गुप्ता ,सहायक प्रबंधक श्री अजमेर सिंह ओरिया ,क्वालिटी नोडल श्री प्रतीक पांजरे, मैट्रन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस की उपलक्ष में आज जिला चिकित्सालय खरगोन में 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया गया...
01/10/2024

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस की उपलक्ष में आज जिला चिकित्सालय खरगोन में 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया गया।
उक्त शिविर में आए गए मरीजों को एक ही छत के नीचे समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की गई जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ
स्त्री रोग विशेषज्ञ
नाक कान गला रोग विशेषज्ञ मेडिसिन विशेषज्ञ
नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट की सुविधा प्रदान की गई
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा जी और श्री रवि जायसवाल जी द्वारा किया गया इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अमर सिंह चौहान आईएमओ डॉक्टर धीरेंद्र सोनी सहायक प्रबंधक अजमेर सिंह ओरिया ,प्रतीक पांजरे एवं अन्य चिकित्सा के उपस्थित थे।

ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉआप का विश्वस्नीय न्यूज़ चैनल विज़न न्यूज़ की खबरों को देखने के आप इस लिंक के माध्यम से हमारे ग्र....

https://youtu.be/Qa38ksFaKLg
17/09/2024

https://youtu.be/Qa38ksFaKLg

ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉआप का विश्वस्नीय न्यूज़ चैनल विज़न न्यूज़ की खबरों को देखने के आप इस लिंक के माध्यम से हमारे ग्र....

कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत आज चिकित्सालय खरगोन का कायाकल्प पीयर मूल्यांकन डॉक्टर शक्ति सिंह राठौड़ एवं डॉक्टर स्वाति तिर...
04/09/2024

कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत आज चिकित्सालय खरगोन का कायाकल्प पीयर मूल्यांकन डॉक्टर शक्ति सिंह राठौड़ एवं डॉक्टर स्वाति तिर्के द्वारा किया गया।

आज जिला चिकित्सालय खरगोन में माननीय विधायक श्री बालकृष्ण जी पाटीदार द्वारा 10 बिस्तरीय जिरायट्रिक( वृद्ध जन) वार्ड का शु...
15/08/2024

आज जिला चिकित्सालय खरगोन में माननीय विधायक श्री बालकृष्ण जी पाटीदार द्वारा 10 बिस्तरीय जिरायट्रिक( वृद्ध जन) वार्ड का शुभारंभ किया गया। इस वार्ड के शुरू होने के पश्चात जिला अस्पताल खरगोन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अलग से नवनिर्मित वातानुकूलित वार्ड में उचित स्वास्थ्य देखभाल एवं उपचार प्रदाय किया जा सकेगा।

Celebration of 78th Independence day at District Hospital Khargone MP
15/08/2024

Celebration of 78th Independence day at District Hospital Khargone MP

Celebrate World hearing day...
04/03/2024

Celebrate World hearing day...

Address

Sanawad Road
Khargone
451001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District Hospital Khargone MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to District Hospital Khargone MP:

Share