
19/07/2025
खरगोन कलेक्टर महोदय सुश्री भव्या मित्तल मैडम द्वारा जिला चिकित्सालय खरगोन का निरीक्षण किया गया।
जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 बीस्तरीय फील्ड अस्पताल एवं नवनिर्मित जिला शीघ्र एवं हस्तक्षेप केंद्र के साथ साथ डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण भी किया गया ।
जिला चिकित्सालय में दी जाने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं को और उन्नत करने एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय के शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों की माता हेतु एमएनसीयू वार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिए गए।
मदर मिल्क बैंक को शीघ्र चालू करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।
उक्त भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमारी देवड़ा आईएमओ डॉक्टर कुंदन सिसोदिया सहायक प्रबंधक अजमेर सिंह मोरिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रजीत सिंह सांवले जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतीक पांजरे अकाउंटेंट जितेंद्र सिंह सोलंकी स्टोर कीपर निलेश यादव एनएचएम इंजीनियर ममता बडोले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।