
29/10/2022
स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा स्थित श्री गिरी पैन मैनेजमेंट सेंटर में हाल ही में 2 मरीजों में घुटनों के दर्द का बिना आॅपरेशन नवीनतम तकनीकों (एक में PRP व दूसरे में Ozone & Radio Frequency Ablation ) के द्वारा सफल ईलाज किया गया ।
30 वर्षीय महिला मरीज को बाएँ घुटने में दर्द के साथ चलने में लचक भी थी । MRI करवाने पर घुटने के लिगामेंट का आंशिक रूप से टूटने (Partial tear of ACL) का पता चला । अभी तक Ligament injury के लिए आॅपरेशन (surgery) ही एक विकल्प था लेकिन अब हमारे सेंटर पर अत्याधुनिक PRP तकनीक द्वारा बिना Surgery भी इसका ईलाज संभव है।
60 वर्षीय महिला मरीज जिनका वजन 130 kg था, के दोनों घुटनों में Osteoarthritis के कारण अत्यधिक दर्द था। मरीज घुटने बदलने (knee transplant) की surgery के लिए इच्छुक नहीं था इसलिए Ozone & RFA तकनीक से बिना सर्जरी ईलाज किया गया। साथ ही वजन घटाने के लिए हमारी ALLOVEDA TEAM द्वारा Diet chart & yoga- pranayam की शुरुआत भी की गई।
प्रोसीजर कोटा के प्रथम दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ. अँशुमन अग्रवाल, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी व राकेश सुमन(नर्सिंग स्टाफ) की टीम द्वारा किया गया ।
श्री गिरी पैन मैनेजमेंट सेंटर, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा पर जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, सायटिका, गठिया, माइग्रेन, trigeminal neuralgia, कैंसर दर्द आदि का बिना सर्जरी नवीनतम तकनीकों से ईलाज किया जा रहा है ।
साथ ही लाईलाज बीमारियाँ जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, PCOD, कम या ज्यादा वजन आदि का ALLOVEDA ( Allopathy, Ayurveda, Diet changes, Yoga-pranayam) के द्वारा सफल ईलाज किया जा रहा है।
इस तरह के ईलाज के सुविधा अभी तक सिर्फ दिल्ली व अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी ।
अपाॅइंटमेंट के लिए संपर्क करें - 8955144524 ( सायं 5 से 8 के बीच)