Pain Treatment & Diet Centre

Pain Treatment & Diet Centre Shri Giri Pain Management & Health Care Centre offers advanced pain treatment & Dietitian services

स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा स्थित श्री गिरी पैन मैनेजमेंट सेंटर में हाल ही में 2 मरीजों में घुटनों के दर्द का बिना आॅपरेश...
29/10/2022

स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा स्थित श्री गिरी पैन मैनेजमेंट सेंटर में हाल ही में 2 मरीजों में घुटनों के दर्द का बिना आॅपरेशन नवीनतम तकनीकों (एक में PRP व दूसरे में Ozone & Radio Frequency Ablation ) के द्वारा सफल ईलाज किया गया ।

30 वर्षीय महिला मरीज को बाएँ घुटने में दर्द के साथ चलने में लचक भी थी । MRI करवाने पर घुटने के लिगामेंट का आंशिक रूप से टूटने (Partial tear of ACL) का पता चला । अभी तक Ligament injury के लिए आॅपरेशन (surgery) ही एक विकल्प था लेकिन अब हमारे सेंटर पर अत्याधुनिक PRP तकनीक द्वारा बिना Surgery भी इसका ईलाज संभव है।

60 वर्षीय महिला मरीज जिनका वजन 130 kg था, के दोनों घुटनों में Osteoarthritis के कारण अत्यधिक दर्द था। मरीज घुटने बदलने (knee transplant) की surgery के लिए इच्छुक नहीं था इसलिए Ozone & RFA तकनीक से बिना सर्जरी ईलाज किया गया। साथ ही वजन घटाने के लिए हमारी ALLOVEDA TEAM द्वारा Diet chart & yoga- pranayam की शुरुआत भी की गई।

प्रोसीजर कोटा के प्रथम दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ. अँशुमन अग्रवाल, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी व राकेश सुमन(नर्सिंग स्टाफ) की टीम द्वारा किया गया ।

श्री गिरी पैन मैनेजमेंट सेंटर, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा पर जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, सायटिका, गठिया, माइग्रेन, trigeminal neuralgia, कैंसर दर्द आदि का बिना सर्जरी नवीनतम तकनीकों से ईलाज किया जा रहा है ।
साथ ही लाईलाज बीमारियाँ जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, PCOD, कम या ज्यादा वजन आदि का ALLOVEDA ( Allopathy, Ayurveda, Diet changes, Yoga-pranayam) के द्वारा सफल ईलाज किया जा रहा है।

इस तरह के ईलाज के सुविधा अभी तक सिर्फ दिल्ली व अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी ।

अपाॅइंटमेंट के लिए संपर्क करें - 8955144524 ( सायं 5 से 8 के बीच)

Address

Kota

Opening Hours

Monday 5pm - 7pm
Tuesday 5pm - 7pm
Wednesday 5pm - 7pm
Thursday 5pm - 7pm
Friday 5pm - 7pm
Sunday 11am - 12pm

Telephone

+918955144524

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pain Treatment & Diet Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pain Treatment & Diet Centre:

Share