Deepak Sharma R.N.U kota

Deepak Sharma R.N.U kota जैसा हु वैसा हु ओर अच्छा हु �

न थके हैं पैर कभी , न ही हिम्मत हारी है !मैंने देखे है कई दौर ज़िन्दगी में , लेकिन आज भी सफर जारी है।😊👍Deepak Sharma
02/12/2023

न थके हैं पैर कभी , न ही हिम्मत हारी है !
मैंने देखे है कई दौर ज़िन्दगी में ,
लेकिन आज भी सफर जारी है।😊👍
Deepak Sharma

_____हम अपनी बराबरी किसी से नहीं करते ____            हम जैसे है लाज़वाब है 🦁💯🦅
20/09/2023

_____हम अपनी बराबरी किसी से नहीं करते ____
हम जैसे है लाज़वाब है 🦁💯🦅

भीड़ में खड़े होना सबसे आसान है,अकेले खड़े रहना सबसे मुश्किल ।।        🙏जय श्री राम 🙏
09/09/2023

भीड़ में खड़े होना सबसे आसान है,
अकेले खड़े रहना सबसे मुश्किल ।।
🙏जय श्री राम 🙏

जिन्दगी में दो चीजें कभी मत करना- झूठे आदमी के साथ ‘प्रेम’और सच्चे आदमी के साथ ‘गेम’।😊
05/09/2023

जिन्दगी में दो चीजें कभी मत करना-
झूठे आदमी के साथ ‘प्रेम’
और
सच्चे आदमी के साथ ‘गेम’।
😊

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 14 अगस्त को होने वाली संभाग रैली के लिए आज दिनांक 4 अगस्त को स...
04/08/2023

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 14 अगस्त को होने वाली संभाग रैली के लिए आज दिनांक 4 अगस्त को संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किशोर सागर तालाब की पाल पर स्थित नाना देवी पार्क मे किया गया, बैठक के दौरान ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक नर्सेज को सम्मिलित कर रैली को महान रूप देने के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी साथ ही रैली के सफल आयोजन की रूपरेखा भी बनायीं गयी जिसमे जिला कलेक्टर एवं शहर एसपी को रैली की दिनांक, समय एवं रूट के बारे मे जानकारी देकर अनुमति लेने तथा पूरे आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओ से सम्बन्धित विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक मे राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के तीनो संभाग प्रभारी दीपक शर्मा, अनीस अहमद, हनुमान मीना, आरएनयू मेडिकल कॉलेज कोटा अध्यक्ष कुंजबिहारी मीना, आरएनयू ग्रामीण अध्यक्ष साबिर मिर्जा, आरएनए कोटा अध्यक्ष बैनीप्रसाद मीना, आरएनयू प्रदेश संगठन महासचिव रुमान अहमद अंसारी, बूँदी सीएचओ जिला अध्यक्ष अतुल जैन, बूँदी सीएचए जिलाध्यक्ष सहित सेकड़ों की संख्या मे नर्सेज ने भाग लिया।

✌️जय नर्सेज ✌️

01 दीपक शर्मा ( टीम RNU )
02 अनीश अहमद ( टीम RRNA )
03 हनुमान मीणा ( टीम RNA )

संभाग प्रभारी
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति
कोटा संभाग ( राजस्थान )

दोस्तो शायद में इसलिए पीछे हु ,मुझे होशियारी नही आती ।बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी ,मगर मुझे गद्दारी नहीं आती ।।
03/08/2023

दोस्तो शायद में इसलिए पीछे हु ,
मुझे होशियारी नही आती ।
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी ,
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती ।।

सवाल घमंड का नही हैं इज्जत का हैकोई लहजा बदले तो हम रास्ता बदल लेते हैं!!💪 🙏 jay shree krishna 🙏💪
16/07/2023

सवाल घमंड का नही हैं इज्जत का है
कोई लहजा बदले तो हम रास्ता बदल लेते हैं!!
💪 🙏 jay shree krishna 🙏💪

वक्त तो आने दो हम तुम्हे,बताएंगे तूफान कैसे आता है !Black Horse 🐎
19/06/2023

वक्त तो आने दो हम तुम्हे,
बताएंगे तूफान कैसे आता है !
Black Horse 🐎

हुनर होगा तो दुनियां कदर करेंगी, ऐडिया रगड़ने से क़िरदार ऊँचा नही होता ।Good morning ☀️ all friends
06/05/2023

हुनर होगा तो दुनियां कदर करेंगी, ऐडिया रगड़ने से क़िरदार ऊँचा नही होता ।
Good morning ☀️ all friends

आज मेडिकल कॉलेज कोटा प्रिंसिपल Dr. संगीता सक्सेना जी मेम से की शिष्टाचार भेंट । और प्रिंसिपल बनने पर दी हार्दिक शुभकामना...
20/03/2023

आज मेडिकल कॉलेज कोटा प्रिंसिपल Dr. संगीता सक्सेना जी मेम से की शिष्टाचार भेंट । और प्रिंसिपल बनने पर दी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
💐💐
दीपक शर्मा
अध्यक्ष
राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ( लोकतांत्रिक)
चिकित्सा विभाग कोटा

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
19/03/2023

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Enjoy Sunday 😊 👍याराना 🐅🐅 🙂😊❣️❣️
04/12/2022

Enjoy Sunday 😊 👍
याराना 🐅🐅 🙂😊❣️❣️

Address

Kota

Telephone

+919929994064

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Sharma R.N.U kota posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Deepak Sharma R.N.U kota:

Share