13/07/2025
🌿 श्री हीरोड़ा वाले हनुमान जी महाराज की सवामणी के अवसर पर पल्स हॉस्पिटल का पर्यावरणीय सेवा संकल्प 🌿
दिनांक: 12 July
स्थान: जगदीशपुरा , कोटपूतली
कल श्री हीरोड़ा वाले हनुमान जी महाराज की पावन सवामणी कार्यक्रम के अवसर पर, ताज आई.टी.आई. कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित सवामणी कार्यक्रम में पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल टीम को स सम्मान आमंत्रित किया गया
इस दौरान हमारे संकल्प "ग्रीन इंडिया ” के तहत, पल्स परिवार ने इस शुभ अवसर पर 500 आंवला एवं मीठी नीम के पौधे वितरित किए। यह कार्यक्रम पल्स हॉस्पिटल निदेशक डॉ. महेन्द्र सिंह पलसानिया की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ डॉ पलसानिया ने बताया की
इस पौधारोपण और पौधे वितरण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आयुर्वेदिक और पारंपरिक औषधीय पौधों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना भी है।
हम ताज आई.टी.आई. कॉलेज प्रबंधन समिति का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमें इस आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया।
पल्स परिवार की ओर से हम सभी से अपील करते हैं—
"आइए, मिलकर एक हरित, स्वस्थ और समृद्ध भारत की जागरूक के लिए कदम बढ़ाएं!"
इस अवसर पर नवीन यादव जी, गिरधारी लाल यादव गुरु जी, शिक्षाविद रामकरण गुरु जी,महेश यादव जी, पूर्व विधायक प्रत्याशी मुकेश गोयल जी,पत्रकार गिर्राज नायक, पत्रकार अमित यादव,विकास जागल,दयाराम यादव,कृष्ण गुरु जी पवाना,रामकरण गुरु जी, शार्दुल यादव,राजेश गुरु जी,जय सिंह गुरु जी शिव भारती स्कूल चौकी गोरधनपूरा, राजेन्द्र सेठी,संजय शर्मा,राजेश यादव दा राजस्थान स्कूल कोटपुतली,डॉ दलीप यादव, सुभाष यादव प्रिंस होटल, महेंद्र सैनी गुरु जी, राधेश्याम गुरु जी, अभिषेक चौधरी,राकेश चौधरी, पवन सिंह चौहान, विजय नेता जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें !