Satyug Darshan Charitable Dispensary Kurukshetra

Satyug Darshan Charitable Dispensary  Kurukshetra There are three doctors Physician,Gyanoclgist, Dentist and a Lab.*Charg only Rs.20 for consultancy and medicine provides absolutely Free

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभकुरुक्षेत्र, 31 मई: सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र...
01/06/2025

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र, 31 मई: सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ रविवार, 1 जून 2025 को शाम 4 बजे किया गया । केंद्र के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप के लिए अब तक 75 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है।
कैंप का उद्घाटन वात्सल्य वाटिका, कुरुक्षेत्र के संस्थापक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक द्वारा किया गया । यह कैंप 10 जून तक चलेगा। दीप प्रज्वलित कर स्वामी जी ने कैंप का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र और महावीर सत्संग सभा कुरुक्षेत्र के सभी सजन उपस्थित रहे ।
कैंप में बच्चों को गायन, वादन, नृत्य आदि की शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस, हारमोनियम, गिटार कांगो जैसे वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण और आर्ट एवं क्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी । 29 मई तक पंजीकरण कराने वाले बच्चों को लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक इनाम दिए गए ।
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष यह समर कैंप आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यह समर कैंप बच्चों की प्रतिभा को निखारने, उनकी रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहन देने और संगीत व कला के प्रति रूचि बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा यह आयोजन हर वर्ष सफलतापूर्वक किया जाता है, जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी शीला नगर कुरुक्षेत्र11 मार्च 2020 को आज ही के दिन डिस्पेंसरी का शुभारंभ ट्रस्ट के संचालक...
11/03/2025

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी शीला नगर कुरुक्षेत्र

11 मार्च 2020 को आज ही के दिन डिस्पेंसरी का शुभारंभ ट्रस्ट के संचालक श्री आदरणीय सजन जी ने अपने कर कमलों से किया था यह डिस्पेंसरी 5 वर्षों से निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है आज 11 March 2025 को डिस्पेंसरी के 5 वर्ष पूरे होने पर आप सभी स्टाफ और मेंबर बधाई के पात्र हैं यह डिस्पेंसरी आगे भी इसी तरह सेवा करती रहेगी इन 5 वर्षों में डिस्पेंसरी में बहुत ही आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया गया है जिससे कि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिले आने वाले समय में बहुत ही और सुविधाओं को इसमें जोड़ा जाएगा

Satyug Darshan Charitable Dispensary  Kurukshetra kacha gher  # sheela nagerhappy lohri to all of u ALL STAFF ND MEMBER ...
14/01/2025

Satyug Darshan Charitable Dispensary Kurukshetra
kacha gher # sheela nager
happy lohri to all of u
ALL STAFF ND MEMBER



DIWALI CELEBRATION  all staff nd member SATYUG DARSHAN CHARITABLEDISPENSARY kacha gher/sheela nager  (KURUKSHETRA)आप सभी...
31/10/2024

DIWALI CELEBRATION all staff nd member
SATYUG DARSHAN CHARITABLE
DISPENSARY kacha gher/sheela nager (KURUKSHETRA)

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी कच्चा घर कुरुक्षेत्र5 अक्टूबर 2003  को आज ही के दिन डिस्पेंसरी का शुभारंभ ट्रस्ट के संचा...
05/10/2024

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी कच्चा घर कुरुक्षेत्र

5 अक्टूबर 2003 को आज ही के दिन डिस्पेंसरी का शुभारंभ ट्रस्ट के संचालक श्री आदरणीय सजन जी ने अपने कर कमलों से किया था 21 वर्षों से निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है आज 5 अक्टूबर 2024 को डिस्पेंसरी के 21 वर्ष पूरे होने पर आप सभी स्टाफ और मेंबर बधाई के पात्र हैं यह डिस्पेंसरी आगे भी इसी तरह सेवा करती रहेगी इन 21 वर्षों में डिस्पेंसरी में बहुत ही आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया गया है जिसका लाभ हर महीने 3000 से ज्यादा मरीज उठा रहे हैं जिससे कि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिले आने वाले समय में बहुत ही और सुविधाओं को इसमें जोड़ा जाएगा

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा कुरुक्षेत्र में एक और डिस्पेंसरी है जो की शीला नगर कुरुक्षेत्र में स्थित है जिसे लगभग 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं






#

Satyug Darshan Charitable Dispensary  Kurukshetra SHEELA NAGER  Satyug darshan charitable dispensary kacha gher # satyug...
08/09/2024

Satyug Darshan Charitable Dispensary Kurukshetra SHEELA NAGER
Satyug darshan charitable dispensary
kacha gher
# satyug darshan sangeet kala kndra kurukshetra
PHYSIOTHERAPY DAY
MEDIA COVERAGE

सतयुग दर्शन चेरिटेबल डिस्पेंसरी में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पीठ, जोड़ों के दर्द व तनाव को दूर करने में कारगर है फिज...
07/09/2024

सतयुग दर्शन चेरिटेबल डिस्पेंसरी में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
पीठ, जोड़ों के दर्द व तनाव को दूर करने में कारगर है फिजियोथेरेपी : डा. खुशबू

कुरुक्षेत्र। 8 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सतयुग दर्शन चेरिटेबल डिस्पेंसरी शीला नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिजियोथेरेपी वार्ड को रंग-बिरंगे बैलून से सजाया गया। जनरल फिजिशयन डा. विष्णु दत्त शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. खुशबू, दंत चिकित्सक डा. दीक्षा सैनी व केंद्र के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा ने फिजियोथेरेपी वार्ड का रिबन काटा और लड्डू बांटकर इस दिवस को मनाया। फिजियोथेरेपिस्ट डा. खुशबू ने फिजियोथैरेपी चिकित्सा पद्धति को वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्वति करार दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बहुत से लोगों को ऐसी बीमारी होती है जोकि दवाइयों से या किसी भी मेडिसिन से नहीं ठीक हो पाती है। यदि संबंधित रोग पर दवा प्रभावी भी होती है तो उस इलाज में खर्च अधिक आ जाता है और दवाइयों से होने वाले दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति है एक वरदान की तरह है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति में भौतिक साधनों व एक्सरसाइज का उपयोग करके चोट या बीमारियों का निदान और उपचार करने का विज्ञान है। जो लोगों की शारीरिक शक्ति, कार्य, गति और समग्र सुख को बहाल, रख रखाव और अधिकतम करने में मदद करती है। फिजियोथेरेपी जीवन को न केवल बेहतर बनाती है, बल्कि एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी प्रदान करती है। इस अवसर पर अटेंडेंट निशा रानी, राजू, सुमन, काजल, हैप्पी, स्वीटी मौजूद रहे।
बॉक्स
इन रोगों में कारगर है फिजियोथेरेपी
फिजियोथेरेपिस्ट डा. खुशबू ने बताया कि फिजियोथेरेपी के जरिए पीठ दर्द, जोड़ों के दर्द, घुटनों का दर्द, लकवा, अधरंग व खेल के दौरान लगी चोट, तनाव, महिलाओं की चोट, बुजुर्गों की चोट, बुजुर्गों की सामान्य रोग, बच्चों की बीमारियां या किसी भी बच्चे का संतुलन न बन पाना, आॅपरेशन के बाद फिजियोथैरेपी चिकित्सा संबंधित दिक्कतों को बहुत ही आसानी से दूर करती है।
फोटो परिचय।

07/09/2024
16/05/2024

कुरुक्षेत्र। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र शीला नगर द्वारा 1 जून से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। केंद्र के संस्थापक अनु ललित ने बताया कि कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। कैंप में बच्चे गायन, वादन, नृत्य इत्यादि सीख सकते हैं। नृत्य में वेस्टर्न डांस और क्लासिकल डांस सिखाया जाएगा तथा हरमोनियम, गिटार व कांगो आदि भी सिखाया जाएगा। केंद्र के संस्थापक अनु ललित ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से बच्चे मोबाइल से दूर रहते है और उनमें एक नई ऊर्जा का भी संचार होता है। केंद्र में 10 दिन तक लगातार क्लासिज लगाई जाएंगी।

17/01/2024

Satyug Darshan Charitable Dispensary Kurukshetra palsy is caused by damage to the facial nerve (i.e. cranial nerve VII) that supplies the muscles of the face.Inability to close the eye
Inability to move the lips (e.g. into a smile, pucker)
At rest, the affected side of the face may "droop".

Facial nerve palsy treatment - Electrical muscle stimulation, effleurage, Face exercises
Get treatment from Satyug Darshan Charitable Dispensary Sheela Nagar Kurukshetra
Dr. Khushboo (MPT)

Address

Kacha Ghear Near Arya High School
Kurukshetra

Telephone

+919466046388

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyug Darshan Charitable Dispensary Kurukshetra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share