
01/06/2025
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र, 31 मई: सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ रविवार, 1 जून 2025 को शाम 4 बजे किया गया । केंद्र के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप के लिए अब तक 75 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है।
कैंप का उद्घाटन वात्सल्य वाटिका, कुरुक्षेत्र के संस्थापक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक द्वारा किया गया । यह कैंप 10 जून तक चलेगा। दीप प्रज्वलित कर स्वामी जी ने कैंप का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र और महावीर सत्संग सभा कुरुक्षेत्र के सभी सजन उपस्थित रहे ।
कैंप में बच्चों को गायन, वादन, नृत्य आदि की शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस, हारमोनियम, गिटार कांगो जैसे वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण और आर्ट एवं क्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी । 29 मई तक पंजीकरण कराने वाले बच्चों को लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक इनाम दिए गए ।
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष यह समर कैंप आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यह समर कैंप बच्चों की प्रतिभा को निखारने, उनकी रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहन देने और संगीत व कला के प्रति रूचि बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा यह आयोजन हर वर्ष सफलतापूर्वक किया जाता है, जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।