16/03/2025
https://youtu.be/-s8EzkUM_IM?si=AAKLMVJKkOaXwHWS
रक्तदान जागरूकता के लिए "लाइव इन कंसर्ट : प्रतिभा सिंह बघेल" – हेल्प यू ट्रस्ट का भव्य आयोजन
प्रतिभा सिंह बघेल की सुरीली आवाज में जागा रक्तदान का संकल्प, हेल्प यू ट्रस्ट ने किया जागरूकता अभियान का आयोजन
हेल्प यू ट्रस्ट द्वारा संगीत संध्या के माध्यम से रक्तदान का संदेश, लखनऊ में गूंजा प्रतिभा सिंह बघेल का सुरमय संगम
संस्कृति और सेवा का अनूठा संगम, हेल्प यू ट्रस्ट द्वारा 'लाइव इन कंसर्ट : प्रतिभा सिंह बघेल' का आयोजन
24.02.2025, लखनऊ | रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जुपिटर ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में "लाइव इन कंसर्ट : प्रतिभा सिंह बघेल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया | हाउसफुल सभागार कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन, गजल एवं बॉलीवुड गीत गायिका श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल ने अपनी सुमधुर आवाज से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही सभी से जनहित में वर्ष में एक बार रक्तदान करने की अपील की | उनके संगीत से वातावरण में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ और कार्यक्रम में उपस्थित हजारों दर्शकों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया गया |
सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, आज की यह संगीतमय संध्या केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि रक्तदान को जन आंदोलन बनाने के संकल्प से जुड़ी है | हम सब जानते हैं कि रक्तदान, जीवनदान है । एक यूनिट रक्त किसी की सांसें लौटा सकता है, किसी के सपनों को नया जीवन दे सकता है । विज्ञान कितना भी आगे बढ़ जाए, रक्त का कोई विकल्प नहीं। यह केवल हमारी मानवता और जिम्मेदारी पर निर्भर है । हमें गर्व है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 13 वर्षों से इस दिशा में कार्यरत है तथा अभियान के माध्यम से, हम इस मुहिम को और व्यापक स्वरूप दे रहे हैं । आपसे केवल एक अनुरोध है कि वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करें। यदि स्वयं रक्तदान नहीं कर सकते, तो कम से कम एक व्यक्ति को प्रेरित करें। हेल्प यू ब्लड डोनर अभियान के तहत रक्तदान करते समय, रक्तदान फॉर्म पर C/o HELP U TRUST अवश्य लिखें और अपने रक्तदान की फोटो हमें भेजें। सामाजिक और जनहित में और अधिक कार्य करने हेतु ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करना चाहे |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "आज का यह कार्यक्रम सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक नई पहल है क्योंकि रक्तदान न केवल एक मानवता का कार्य है बल्कि यह समाज को एकजुट करने और जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर कई धर्मार्थ, जागरूकता, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन जनहित में कर रहा है | आप सभी से अपील है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों में अपना सहयोग दें तथा समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएं |"
श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल ने अपनी शानदार आवाज में बेहतरीन भजन, गजल एवं बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति दी तथा संगीत जगत के महान फनकारों के गीतों को अपनी आवाज मे गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी | प्रतिभा सिंह बघेल ने मंगल भवन अमंगल हारी भजन से संगीत संध्या की शुरुआत की तथा उसके बाद जमाई राजा राम मिला, नाम गुम जाएगा, अगर मुझसे मोहब्बत, चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है, मुझे तुम नजर से, मेरे हमनवाज, झुकी झुकी सी नजर, तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, होठों से छू लो तुम, तुमको देखा तो यह ख्याल आया, जश्ने गम दे गए, आज जाने की जिद ना करो, कोई फरियाद, हमरी अटरिया पर आजा रे सांवरिया, आज की रात, लग जा गले कि फिर यह हंसी रात हो ना हो, यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, पत्ता पत्ता बूटा बूटा, नीला आसमान, हम रहे या ना रहे, बात इतनी सी है, बोले नैना, हर एक बात पर, हमें तुमसे प्यार कितना, सादगी तो हमारी जरा देखिए, आओ बलमा, छाप तिलक सब छीन ली, दम दम मस्त कलंदर गाकर सभागार में उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों के दिलों को छू लिया | श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही रक्तदान मुहिम की सराहना करते हुए, अभियान को सफल बनाने के लिए दर्शको से अपील की | श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल ने स्वयं भी प्रत्येक वर्ष रक्त दान करने की बात कही |
श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल की इस संगीत यात्रा में बेस गिटार पर राहुल देव, गिटार पर रितेश ओहोल, तबला पर प्रशांत सोंगरा, ऑक्टोपैड पर रोहित गंधर्व, कीबोर्ड पर मोहम्मद फिरोज ने साथ दिया |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा सिंह बघेल की पूज्य माता जी श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह बघेल, संगतकर्ता राहुल देव, रितेश ओहोल, प्रशांत सोंगरा, रोहित गंधर्व, मोहम्मद फिरोज, साउंड इंजीनियर सुहास खोबरागड़े, प्रतिभा सिंह बघेल के मैनेजर श्री दिव्येश राठौर का सम्मान किया गया |
इस अवसर पर रक्तदान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गईं।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों डॉ अल्का निवेदन, डॉ शैली महाजन, श्रीमती पदमा गिडवानी, डॉ ए उपाध्याय, श्री के पी एस चौहान, श्री चन्द्र शेखर वर्मा, श्री महेंद्र भीष्म, श्री पंकज अवस्थी, डॉ प्राची श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार राणा, श्रीमती पल्लवी आशीष के साथ शहर के गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
www.helputrust.org
24.02.2025, लखनऊ | रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जुपिटर ऑडिटोरियम, .....