Kritash

Kritash Kritash Enterprises Pvt.

Ltd., which has started its operations in the year 2021, aims to becoming a leading direct selling company in India dealing in world-class wellness products.

13/09/2022
Kritash wishes you a very Happy Maha Navmi..
10/04/2022

Kritash wishes you a very Happy Maha Navmi..

Kritash wishes you a very Happy Holi
17/03/2022

Kritash wishes you a very Happy Holi

OFFER RATES APPLICABLE ONLY TILL 15TH FEB 2022मित्रों KRIRASH ENTERPRISES के द्वारा प्रस्तुत शुद्ध मिट्टी के बर्तनों को ...
10/02/2022

OFFER RATES APPLICABLE ONLY TILL 15TH FEB 2022

मित्रों KRIRASH ENTERPRISES के द्वारा प्रस्तुत शुद्ध मिट्टी के बर्तनों को आप सबकी बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारा पास स्टॉक सीमित है और जल्दी ही खत्म हो जाएगा | मिट्टी के बर्तन इस रेट पर दोबारा उपलब्ध नहीं होंगे, तो इससे पहले की आपका मनपसंद मिट्टी के बर्तन का स्टॉक खत्म हो, आज ही ऑर्डर करें| उपलब्ध समान और उनके रेट इस प्रकार हैं।
1) छोटी दही हांडी (900ML) - 120/-
2) बड़ी दही हांडी (1.5LTR) - 160/-
3) पैन (1.25LTR बिना ढक्कन) - 270/-
4) पैन (1.25LTR ढक्कन के साथ) - 300/-
5) कढ़ाई (1.25LTR बिना ढक्कन) - 270/-
6) कढ़ाई (1.25LTR ढक्कन के साथ) - 300/-
7) बड़ी कढ़ाई (2.5LTR ढक्कन के साथ) - 350/-
8 ) छोटी हांडी (ढक्कन सहित 1.5LTR) - 200/-
9) मीडियम हांडी (ढक्कन सहित 3LTR) - 250/-
10) बड़ी हांडी (ढक्कन के बिना 5LTR) - 400/-
11) ग्लेज्ड कप (6 का सेट)- 260/-
12) नॉर्मल कप (6 का सेट)- 180/-
13) रुचि कप (6 का सेट)- 180/-
14) कुल्हड़ (6 का सेट)- 180/- ( STOCK OVER)
15) जाम ग्लास (2 का सेट - 300ML प्रति जाम) - 100/-
16) 1 थाली सेट (1 थाली + 2 कटोरी +1 ग्लास) - 260/-
17) 6 थाली सेट (6 थाली + 12 कटोरी +6 ग्लास) - 1450/-
18) ग्लास (6 का सेट)- 180/-
19) कटोरी (6 का सेट)- 180/-
20) केतली प्रति पीस - 230/-
21) तवा प्रति पीस - 90/-
22) कट ग्लास (6 का सेट) - 400/- ( केवल 1 सेट बचा हुआ है।)
23) सर्विंग बाउल/ मिक्सिंग बाउल - 140/-

पूरे लखनऊ में डिलीवरी उपलब्ध है। डिलीवरी केवल लखनऊ में उपलब्ध है। ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें। 1000/- के हर ऑर्डर पर 1 तुलसी ड्रॉपस 187/- कीमत की बिल्कुल फ्री |

Kritash is inviting applications for exclusive dealership at all PIN codes across India. We are offering profitable busi...
09/02/2022

Kritash is inviting applications for exclusive dealership at all PIN codes across India. We are offering profitable business opportunity and good profit margins. Connect now at 8299563540

Raw Honey (शहद)स्वस्थ और निरोग रहने के लिए शहद बहुत ही लाभकारी होता है। आज हम यहां आपके लिए 100% pure क्वालिटी युक्त  Ra...
08/02/2022

Raw Honey (शहद)
स्वस्थ और निरोग रहने के लिए शहद बहुत ही लाभकारी होता है। आज हम यहां आपके लिए 100% pure क्वालिटी युक्त Raw Honey लेकर आए हैं |

Kritash का Raw Honey स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। इसके रोजाना सेवन से आपको कई प्रकार से लाभ मिलता है और आपके शरीर पर यह सकारात्मक प्रभाव डालता है |

यह 100% शुद्ध Raw Honey है, जिसे बिना किसी प्रोसेसिंग के से बनाया गया है। इसके रोजाना सेवन से आपको एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिंस और नेचुरल मिनरल्स भरपूर मात्रा में मिलता है जिससे आप स्वस्थ रहते हैं।
इस शहद को मधुमक्खियों के छात्तों से निकालकर बिना किसी फिल्टर या प्रोसेस के सीधा आप तक पहुंचाया जाता है। ये खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही सेहत के लिए लाभकारी है।
इसका इस्तेमाल आप खाने में स्वीटनर की तरह और नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके रोजाना सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग होता है जिससे आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

*Kritash Raw Honey* के लाभ:-

1. एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत
2. जीवाणुरोधी और एंटिफंगल गुण
3. घावों को ठीक करना
4. Phytonutrient का पावरहाउस
5. पाचन संबंधी सेहत के लिए बेहतरीन
6. गले के लिए गुणकारी
अगर आप भी अपने आपको और परिवार को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आज ही *Kritash Raw Honey* को अपने डायट में शामिल करें।

पूरे लखनऊ में डिलीवरी उपलब्ध है। डिलीवरी केवल लखनऊ में उपलब्ध है। *ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।*

Kritash wishes everyone Happy Basant Panchami
05/02/2022

Kritash wishes everyone Happy Basant Panchami

।। मोरिंगा से अपने आप को और अपने परिवार को स्वस्थ रखें।।।।1.यह एक विश्व प्रसिद्ध सुपर फूड है।2.यह इम्यून पॉवर बढ़ाने औऱ ...
04/02/2022

।। मोरिंगा से अपने आप को और अपने परिवार को स्वस्थ रखें।।।।

1.यह एक विश्व प्रसिद्ध सुपर फूड है।
2.यह इम्यून पॉवर बढ़ाने औऱ वज़न कम करने में दुनियां भर में मशहूर है।
3.शरीर मे प्रोटीन की पूर्ति करता है।
4.इसमें मौजूद फाइबर शरीर की अन्दर से सफ़ाई करता है।
5.शरीर के लिये बैलेन्स डाइट का काम करता है।
6.विटामिनो की कमी के कारण होने वाले रोगों से बचाव करता है।
7.बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
8.मोटापे के कारण होने वाले रोगों से बचाता है।
9.शरीर को आवश्यक मिनरल औऱ खनिज प्रदान करता है।
10.शरीर मे ऊर्जा के स्तर को बनाये रखता है।
11.हड्डियों को मजबूत करता है, हड्डियों के दर्द और आर्थराइटिस में बहुत कारगर साबित होता है।
12.शरीर मे होने वाली एलर्जी को रोकने में मददगार है।
13.मांशपेशियों को मजबूत बनाता है।
14.स्किन को स्मूथ औऱ चमकदार बनाने में मददगार है।
15.बालों को मजबूती प्रदान करता है।

अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल करें।

KRITASH मोरिंगा अपनाएं और अपना एक सेहतमंद जीवन बिताएं।।

।।।।।अगर आपको लगता है की आपके किसी अपने को इसकी जरूरत है तो शेयर कर दे।।।।।

#हेल्थ #मिट्टी #मिट्टीकेबर्तन

Kritash मनुष्य के लिए प्रकृति का सबसे ताकतवर उपहार में से एक कीड़ा जड़ी/Cordycep लेकर आया है|कीड़ा जड़ी क्‍या है?कीड़ा ज...
02/02/2022

Kritash मनुष्य के लिए प्रकृति का सबसे ताकतवर उपहार में से एक कीड़ा जड़ी/Cordycep लेकर आया है|
कीड़ा जड़ी क्‍या है?
कीड़ा जड़ी या CORDYCEP - यार्सागुम्बा के नाम से भी जानी जाने वाली कीड़ों की तरह दिखाई देने वाली बहुमूल्‍य औषधी है| कीड़ा जड़ी आमतौर पर गुर्दे की बीमारियों और शारीरिक सहनशक्ति को बढ़ाने में सहायक होती हैं। कीड़ा जड़ी का इस्‍तेमाल प्राचीन समय से ही कई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के इलाज में किया जा रहा है।
यह औषधी एक प्रकार की मशरूम होती है। इस जड़ी बूटी में एंटीऑक्‍सीडेंट, एंजाइम और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है।
कीड़ा जड़ी कैसे काम करती है?
कीड़ा जड़ी में औषधीय गुण होते हैं जिसके कारण यह जड़ी बूटी प्रतिरक्षा प्रणाली में कोशिकाओं और विशिष्‍ट रसायनों को उत्‍तेजित करके प्रतिरक्षा में सुधार करती है। इस जड़ी बूटी में कैंसर कोशिकाओं को नष्‍ट करने और ट्यूमर के विकास को रोकने की क्षमता होती है। इसके अलवा इस औषधी कामद्दीपक गुण भी होते हैं। जिसके कारण यह यौन उत्‍तेजना और कामेच्‍छा बढ़ाने में सहायक होती है। इसके अलावा इस जड़ी बूटी में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट फेफड़ों और त्वचा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को भी कम करने में सहायक होते हैं।
कीड़ा जड़ी के फायदे: -
• ऊर्जा बढ़ाये
• किड़नी के लिए फायदेमंद
• कैंसर से बचाए
• यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ाये
• हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी
• हानिकारक खराब कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में सहायक है
• प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये
• एंटी-एजिंग के लिए लाभकारी
• अस्‍थमा के लिए लाभकारी
• मधुमेह के लिए लाभकारी
ऊर्जा बढ़ाये –
कीड़ा जड़ी के सबसे प्रमुख लाभों शारीरिक ऊर्जा को बढ़ावा देना शामिल है। इस औषधीय जड़ी बूटी ऐसे पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ होते हैं जो लंबे समय तक शरीर में ऊर्जा को बनाए रखते हैं। इस जड़ी बूटा का सेवन करने से शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा बढ़ावा मिलता है। मुख्यतः जब आप जिम में एक्सरसाइज करते हैं तब और साथ ही यह सेलुलर ऊर्जा उत्‍पादन को भी बढ़ाता है। यही कारण है कि अधिकांश एथलीट एनर्जी बूटर के रूप में कीड़ी जड़ी बूटी युक्‍त सप्‍लीमेंट्स आदि का सेवन करते हैं। आप भी अपनी शारीरिक ऊर्जा को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए कीड़ा जड़ी के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।
कीड़ा जड़ी के फायदे किड़नी के लिए –
प्रारंभिक अध्‍ययनों से पता चलता है कि किड़नी को स्‍वस्‍थ रखने वाली दवाओं के समान ही गुण कीड़ा जड़ी में होते हैं। जिन लोगों को किड़नी संबंधी समस्‍याएं होती हैं उनहें अन्‍य दवाओं के साथ ही औषधीय उपचार के रूप कीड़ा जड़ी का सेवन भी करना चाहिए। शोधकर्ताओं के अनुसार एमिक्रेसीन दवा के साथ कीड़ा जड़ी का सेवन करने बुजुर्ग व्‍यक्तियों में गर्दे की क्षति को रोका जा सकता है।
कीड़ा जड़ी का इस्‍तेमाल कैंसर से बचाए -
नियमित रूप से कीड़ा जड़ी का इस्‍तेमाल करने से कैंसर की संभावना को रोका जा सकता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट उपचार के दौरान कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और उन्‍हें नष्‍ट करने में सहायक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कीड़ा जड़ी एंटी-कैंसर और एंटीट्यूमर गुण होते हैं।
• अध्ययनों से यह पता चला है कि कॉर्डिसेप्स में लिम्फोमा, मेलेनोमा और फेफड़ों के कैंसर पर एंटी-ट्यूमर प्रभाव होता है।
• अध्‍ययनों से पता चलता है उपचार के दौरान कैंसर थैरेपी के दुष्‍प्रभावों को कम करने की क्षमता भी कीड़ा जड़ी में होती है।
कीड़ा जड़ी यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ाये
• पारंपरिक रूप से कॉर्डिसेप्स का उपयोग थकान को कम करने और शक्ति और सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए किया है। यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के कारण ही कीड़ा जड़ी को देशी वियाग्रा के नाम से जाना जाता है। कीड़ा जड़ी पुरुषों को कई यौन रोगों से बचाता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि जिन पुरुषों में कामेच्‍छा की कमी होती है उनके लिए यह जड़ी बूटी बहुत ही प्रभावी होती है। नियमित रूप से अपने आहार में इस जड़ी बूटी का औषधीय उपयोग कर पुरुष अपनी यौन कमजोरी और प्रजनन क्षमता दोनों को बढ़ा सकते हैं। इस जड़ी बूटी में यौन शक्ति बढ़ाने की क्षमता होती है जिसक कारण इसे यार्सागुम्बा हिमालयी वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है।
• कॉर्डिसेप्स या कीड़ा जड़ी पुरुषों में यौन रोग को प्रभावित करता है। कई अध्ययनों से पता चला है कि यौन ऊर्जा में कमी या खराब कामेच्छा से पीड़ित पुरुषों ने अपने आहार में कीड़ा जड़ी के हर्बल सप्लीमेंट को शामिल करने के बाद स्पष्ट सुधार देखा।
कीड़ा जड़ी के लाभ हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए -
अध्‍ययनों से पता चलता है कि कीड़ा जड़ी का सेवन करना हृदय को स्‍वस्‍थ रखने में सहायक होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ हृदय में रक्‍त संचालन को सुचारू बनाए रखने में सहायक होते हैं। एक अन्‍य अध्‍ययन के अनुसार नियमित रूप से कीड़ा जड़ी के पाउडर का सेवन करने से हृदय की विफलता और हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है।वास्तव में, CORDYCEPS को ARRHYTHMIA के उपचार के लिए चीन में अनुमोदित किया जाता है, एक ऐसी स्थिति जिसमें दिल की धड़कन बहुत धीमी, बहुत तेज या अनियमित होती है।कीड़ा जड़ी के लाभ इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी और दर्द निवारक (ANTISPASMODIC) गुणों के कारण होते हैं। इन गुणों के कारण कीड़ा जड़ी हृदय गति के उतार चढ़ाव और अन्‍य प्रकार की हृदय संबंधी समस्‍याओं को प्रभावी रूप से दूर कर सकती है।
कीड़ा जड़ी हानिकारक खराब कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में सहायक है -
कीड़ा जड़ी का सेवन शरीर में मौजूद हानिकारक खराब कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम कर सकता है। इसके अलावा कीड़ा जड़ी के फायदे शरीर में अच्‍छे कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर को बनाए रखने में भी होते हैं। इस जड़ी बूटी का सेवन हृदय की कार्य क्षमता और चयापचय को भी बढ़ाने में सहायक है।
कीड़ा जड़ी का उपयोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये-
कीड़ा जड़ी का नियमित सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। क्‍योंकि कीड़ा जड़ी का सेवन शरीर नेचुरल किलर कोशिकाओं (NATURAL KILLER CELLS) के उत्‍पादन को बढ़ाता है। ये कोशिकाएं संक्रमण और बीमारी के विरुष शरीर की रक्षा करने मे सहायता करती हैं। ये इम्‍युनोप्रोटेक्टिव प्रभाव कैंसर से लेकर आम सर्दी जुकाम और अन्‍य वायरल संक्रमण संबंधी समस्‍याओं को रोकने में प्रभावी होता है।
कीड़ा जड़ी का उपयोग एंटी-एजिंग के लिए –
कॉर्डिसेप्‍स (CORDYCEPS) जड़ी बूटी में एंटी-एजिंग गुण उच्च मात्रा में होते हैं। जिसके कारण इस जड़ी बूटी का नियमित सेवन करने से क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा कोशिकाओं को फिर से जीवंत करने और मृत त्‍वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है। कीड़ा जड़ी के औषधीय गुण झुर्रियों और त्‍वचा में मौजूद दाग धब्‍बों सहित आंखों के नीचे के डार्क सर्किल्‍स को दूर करने में प्रभावी होते हैं। यदि आप भी अपनी त्वचा को स्‍वस्‍थ रखने और त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करना चाहते हैं तो कीड़ा जड़ी का औषधीय उपभोग कर सकते हैं।
कीड़ा जड़ी से करें अस्‍थमा में लाभ –
कीड़ा जड़ी के लाभ अस्‍थमा रोगियों के लिए भी होते हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि वयस्‍कों द्वारा कीड़ा जड़ी का नियमित सेवन करने से अस्‍थमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है। अध्‍ययन यह भी बताते हैं कि अस्‍थमा संबंधी दवाओं के साथ नियमित रूप से इस जड़ी बूटी का लगभग 6 माह तक सेवन किया जाना फायदेमंद होता है।
कीड़ा जड़ी मधुमेह के लिए लाभकारी
मधुमेह रोगियों में मधुमेह के लक्षणों को कम करने की क्षमता कीड़ी जड़ी बूटी में होती है। यह शरीर में मौजूद रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में सहायक होती है। नियमित रूप से कीड़ा जड़ी का सेवन करने से इंसुलिन के उत्‍पादन को बढ़ाया जा सकता है। जिससे शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
कीड़ा जड़ी की खुराक –
सामान्‍य रूप से बहुत ही कम मात्रा में उपलब्‍धता के कारण कीड़ा जड़ी बहुत ही महंगी दवाओं में से एक है। सामान्‍य रूप से किसी व्‍यक्ति द्वारा दैनिक खुराक 1000 से 3000 मिलीग्राम है। इस मात्रा का सेवन करने से किसी भी प्रकार के दुष्‍प्रभाव नहीं होते हैं।
कीड़ा जड़ी के नुकसान –
सामान्य रूप से निर्धारित मात्रा में सेवन करने पर कीड़ा जड़ी के कोई नुकसान नहीं होते हैं।

ऑर्डर करने के लिए या डीलरशिप के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।
#हेल्थ #मिट्टी #मिट्टीकेबर्तन #कीड़ाजड़ी

देसी A2 गाय  के घी को रसायन कहा गया है। जो जवानी को कायम रखते हुए, बुढ़ापे को दूर रखता है। देसी A2 गाय  का घी खाने से बू...
01/02/2022

देसी A2 गाय के घी को रसायन कहा गया है। जो जवानी को कायम रखते हुए, बुढ़ापे को दूर रखता है। देसी A2 गाय का घी खाने से बूढ़ा व्यक्ति भी जवान जैसा हो जाता है। देसी A2 गाय के घी में स्वर्ण छार पाए जाते हैं जिसमे अदभुत औषधिय गुण होते है, जो की देसी A2 गाय के घी के इलावा अन्य घी में नहीं मिलते। देसी A2 गाय के घी से बेहतर कोई दूसरी चीज नहीं है। देसी A2 गाय के घी में ब्यूट्रिक एसिड, बीटा-कैरोटीन जैसे माइक्रोन्यूट्रींस मौजूद होते हैं। जिस के सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। देसी A2 गाय के घी से उत्पन्न शरीर के माइक्रोन्यूट्रींस में कैंसर युक्त तत्वों से लड़ने की क्षमता होती है।
Kritash जैविक चारा खिलाकर हाथ से मथ कर वैदिक A2 घी तैयार करता है। हम घी तैयार करने के लिए पारंपरिक प्रक्रिया का पालन करते हैं। हमारे वेदों में 5 संस्कार (क्रियाएं) निर्धारित हैं जिन्हें घी बनाने के लिए दूध पर किया जाना है। जब ये संस्कार (क्रियाएं) किए जाते हैं, तो हमें देसी घी का शुद्धतम और स्वस्थतम रूप मिलता है। उबालना – जमाना - मथना - अगल करना - गरमाना
उबालना
पहला संस्कार (क्रिया) वह जगह है जहां हम दूध को मिट्टी की हांडी (मिट्टी के बर्तन) में उबालते हैं। आयुर्वेद में घी बनाने में जैविक घास खिलाई सहीवाल गायों के दूध का ही इस्तेमाल किया जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि दूध बैक्टीरिया से मुक्त है और खपत के लिए सुरक्षित है।
जमाना
दूध को उबालने के पहले चरण के बाद, हम दही को मिलाते हैं और फिर इस मिश्रण को रात भर गर्म जगह पर रखते हैं। अगली सुबह हमें शुद्ध दही मिलता है।
मथना
दही को मैन्युअल रूप से हाथ मंथन किया जाता है। बिलोना घी के उत्पादन में हम केवल हाथ मंथन करते हैं (मंथन के दौरान मशीनों का कोई उपयोग नहीं होता है) , इस प्रक्रिया को बिलोना कहा जाता है। एक बार जब दही मक्खन और मक्खन के दूध में अलग हो जाता है, तो हमें लोनी / मक्खन मिलता है और तीसरा संस्कार (क्रियाएं) खत्म हो जाता है।
अगल करना
मंथन प्रक्रिया के अंत में, मक्खन को छाछ से अलग कर दिया जाता है। इस मक्खन का उपयोग तब घी बनाने के लिए किया जाता है।
गरमाना
मक्खन को अब मिट्टी की हांडी (मिट्टी के बर्तन) में गर्म किया जाता है। यह प्रक्रिया वह जगह है जहां सभी पानी को उबाला जाता है। एक बार जब मक्खन स्पष्ट होने लगता है और नीचे ठोस पदार्थों की एक दृश्य परत दिखाई देती है| घी एक बार तैयार होने के बाद अपनी सुगंध उत्सर्जित करना शुरू कर देता है। इस तरल को उबालने का समय, इसके स्वाद और सुगंध को तय करता है। अंतिम चरण वह है जहां सुनहरे रंग का वैदिक औषधि-घी एक छलनी के माध्यम से छाना जाता है।
इस प्रकार इस तरह की प्रक्रिया से प्राप्त घी को A2 बिलोना वैदिक घी कहा जाता है जिसमें कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।
ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल करें|
पूरे भारत में डिलीवरी |
Kritash Organically fed hand churned Desi Cow’s Ghee is a Vedic A2 Ghee. We follow the traditional process for preparing Ghee .Our Vedas have prescribed 5 sanskars (Actions) which are to be performed on the milk to make ghee. When these Sanskar (Actions) are performed, we get the purest and the healthiest form of desi ghee. Boiling-Curdling-Churning-Seperating-Heating.
BOILING
The first Sanskar (Actions) is where we boil the milk in mitti ki handi(earthenware). In Ayurveda, only the milk of organic Grass-fed Sahiwal cows is used in making Ghee. This ensures that the milk is free from bacteria and is safe for consumption.
CURDLING
After the first step of boiling the milk, We mix the curd and then rest this mix in a warm place overnight. We get pure Curd the next morning.
CHURNING
The Curd / Yogurt is then manually hand churned. Unlike 95% producer of bilona ghee there is no use of machines during churning, we only do hand churning This process is called Bilona. Churning the milk in two motions - Clockwise and Anti-Clockwise - is the correct way of churning. . Once the curd gets separated into Butter and Butter Milk, we get the Loni / Makkhan and the 3rd sanskar (Actions) is over.
SEPARATING
At the end of the churning process, the Makkhan is separated from the buttermilk. This makkhan is then used to make ghee.
HEATING
The Makkhan is now heated in mitti ki handi(earthenware). This process is where all the water is boiled away. Once the butter starts becoming clear and there is a visible layer of solids at the bottom . The Ghee start emitting the peculiar aroma once it is ready. The time of boiling this liquid decides its flavour and aroma. The final step is where the Golden Magic Potion-Ghee is strained through a strainer.
Thus the ghee obtained from such process is called A2 bilona Vedic Ghee having numerous health benefits.
To order call at 8299563540.
Delivery all over India

Kritash Wishes Everyone A Happy Republic Day
26/01/2022

Kritash Wishes Everyone A Happy Republic Day

Hi friends,Kritash brings you Mix Seed Power Balls containing Watermelon Seeds, Pumpkin Seeds, Chia Seeds, Flaxseeds, Se...
22/01/2022

Hi friends,

Kritash brings you Mix Seed Power Balls containing Watermelon Seeds, Pumpkin Seeds, Chia Seeds, Flaxseeds, Sesame Seeds and Popped Quinoa binded together with Low Glycemic Coconut Jaggery.
These seeds are a rich source of protein, omega-3,6 fatty acids, minerals like magnesium, calcium, potassium, Vitamins, antioxidants and dietary fibre. When these seeds are combined and bind together using Coconut Jaggery, they prove to be a a very good option for a healthy dessert or candy.

These crispy mix seed powder balls are good for every age and can be a good substitute for the unhealthy toffee/ chocolates for the kids or can act as an additional tasty health product.

The mix seeds power ball can have various health benefits:

1) Provides Energy
2) Good for cardiac health
3) Good for bone health
4) Good for fighting against cholesterol
5) Helps in controlling Blood pressure
6) Aids Digestion
7) Helps in Weight Loss
8) Helps in the physical and mentalgrowth of the children
9) Good for diabetic persons also
10) Rich in Antioxidants
11) It gives 24% protein thus helping in better functionality of the body.

The seeds and the coconut jaggery are sourced organically and is made with export standards.

To order call/ WhatsApp us at 8299563540.

PAN India delivery available.

Price- 400/- per 250gm

New Year Offer- With every order get 1 Panch Tulsi Drops worth 187/- absoultely free

To order call 8299563540
Free delivery across India for orders above 500/-.
To become distributor of Kritash contact at 8299563540

कृताश आपके लिए लाए हैं मिक्स सीड पॉवर बॉल्स जिसमें तरबूज के बीज, कद्दू के बीज, चिया के बीज, अलसी के बीज, तिल के बीज और क्विनोआ को नारियल गुड़ के साथ मिलाकर बॉल्स बनाई गई हैं।
ये बीज प्रोटीन, ओमेगा-3,6 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर जैसे खनिजों का एक समृद्ध स्रोत हैं। जब इन बीजों को नारियल गुड़ का उपयोग करके आपस में एक साथ बांध दिया जाता है, तो वे एक स्वस्थ मिठाई या कैंडी के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प साबित होते हैं।

ये क्रिस्पी मिक्स सीड पाउडर बॉल्स हर उम्र के लिए अच्छे होते हैं और बच्चों के लिए हानिकारक टॉफ़ी / चॉकलेट का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं या एक अतिरिक्त स्वादिष्ट स्वास्थ्य उत्पाद के रूप में कार्य कर सकते हैं।

मिक्स सीड्स पॉवर बॉल से मिलने वाले विभिन्न स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं:

1) ऊर्जा प्रदान करता है
२)हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है
3) हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है
4) कोलेस्ट्रॉल से लड़ने में मदद करता है
5) रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है
6) पाचन में सहायता करता है
7) वजन घटाने में मदद करता है
8) बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है
9) मधुमेह रोगियों के लिए भी अच्छा है
10) एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
11) यह 24% प्रोटीन देता है जिससे शरीर की बेहतर कार्यक्षमता में मदद मिलती है।

बीज और नारियल गुड़ को जैविक रूप से प्राप्त किया जाता है और निर्यात मानकों के साथ बनाया जाता है।

सम्पूर्ण भारत में डिलीवरी उपलब्ध है।

मूल्य- 400/- प्रति 250 ग्राम

New Year ऑफर – प्रत्येक ऑर्डर पर 187/- कीमत की 1 पंच तुलसी ड्रॉपस बिल्कुल फ्री |

ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल करें।

500/- से ऊपर के ऑर्डर के लिए पूरे भारत में मुफ्त डिलीवरी।

डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 8299563540 पर संपर्क करें।

इसके अलावा हम आपको अन्य प्राकृतिक उत्पाद भी उपलब्ध करवाते हैं जैसे कि-
1)मिट्टी के बर्तन
2) A2 Cow का वैदिक हाथ बिलोना घी
3) A+++ ग्रेड शुद्ध केसर
4) नारियल के गुड़ में mix seeds protein balls
5) इन्सुलिन प्लांट कैप्सूल्स
6) स्पिरुलिना टैबलेट्स
7) मोरिंगा टैबलेट्स
8) करक्यूमिन कैप्सूल्स
9) मिल्क थिसल कैप्सूल्स
10) Wheatgrass ( गेहूं के ज्वारा) का पाउडर
11) विजयसर की लकड़ी के बना हुआ ग्लास
12) बिना प्रोसेसिंग का शुद्ध शहद
13) तुलसी ड्रॉप्स
14) अश्वगंधा पाउडर
15) शतावरी पाउडर
16) Cordyceps ( कीड़ाजड़ी)
17) मंजिष्टा पाउडर
18) नोनी पाउडर
19) स्टीविया की पत्तियों का पाउडर
20) एलोवीरा पाउडर
21) नारियल पानी पाउडर
22) ब्राह्मी पाउडर
23) भृंगराज पाउडर
24) रीठा पाउडर
25) शिकाकाई पाउडर
26) बेसिल सीड्स
27) पुनर्नवा पाउडर

ये सभी उत्पाद प्राकृतिक और सेहतमंद हैं। ये सभी उत्पाद पूरे भारतवर्ष में डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं। ऑर्डर करने के लिए या डीलरशिप के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।
#हेल्थ #मिट्टी #मिट्टीकेबर्तन

मित्रों Kritash Enterprises अविश्वसनीय कीमतों पर शुद्ध मिट्टी के बर्तन प्रस्तुत करते हैं। उपलब्ध समान और उनके रेट इस प्र...
20/01/2022

मित्रों Kritash Enterprises अविश्वसनीय कीमतों पर शुद्ध मिट्टी के बर्तन प्रस्तुत करते हैं। उपलब्ध समान और उनके रेट इस प्रकार हैं।
छोटी दही हांडी (900ml) - 110/-
बड़ी दही हांडी (1.5ltr) - 150/-
पैन (1.25ltr) - 270/-
कढ़ाई (1.25ltr) - 270/-
बड़ी कढ़ाई (2.5ltr) - 325/-
छोटी हांडी (ढक्कन सहित 1.5ltr) - 200/-
मीडियम हांडी (ढक्कन सहित 3ltr) - 250/-
बड़ी हांडी (ढक्कन के बिना 5ltr) - 400/-
ग्लेज्ड कप (6 का सेट)- 260/-
नॉर्मल कप (6 का सेट)- 180/-
रुचि कप (6 का सेट)- 180/-
कुल्हड़ (6 का सेट)- 180/-
जाम ग्लास (2 का सेट - 300ml प्रति जाम) - 100/-
1 थाली सेट (1 थाली + 2 कटोरी +1 ग्लास) - 260/-
6 थाली सेट (6 थाली + 12 कटोरी +6 ग्लास) - 1450/-
ग्लास (6 का सेट)- 180/-
कटोरी (6 का सेट)- 180/-
केतली प्रति पीस - 230/-
तवा प्रति पीस - 90/-
पूरे लखनऊ में डिलीवरी उपलब्ध है। डिलीवरी केवल लखनऊ में उपलब्ध है। ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।
1000/- के हर ऑर्डर पर 1 तुलसी ड्रॉपस 187/- कीमत की बिल्कुल फ्री |

मिट्टी के बर्तनों के अलावा हम आपको अन्य प्राकृतिक उत्पाद भी उपलब्ध करवाते हैं जैसे कि-
1) बिना प्रोसेसिंग का शुद्ध शहद
2) A2 Cow का वैदिक हाथ बिलोना घी
3) A+++ ग्रेड शुद्ध केसर
4) नारियल के गुड़ में mix seeds protein balls
5) इन्सुलिन प्लांट कैप्सूल्स
6) स्पिरुलिना टैबलेट्स
7) मोरिंगा टैबलेट्स
8) करक्यूमिन कैप्सूल्स
9) मिल्क थिसल कैप्सूल्स
10) Wheatgrass ( गेहूं के ज्वारा) का पाउडर
11) विजयसर की लकड़ी के बना हुआ ग्लास
12) बेसिल सीड्स
13) तुलसी ड्रॉप्स
14) अश्वगंधा पाउडर
15) शतावरी पाउडर
16) Cordyceps ( कीड़ाजड़ी)
17) मंजिष्टा पाउडर
18) नोनी पाउडर
19) स्टीविया की पत्तियों का पाउडर
20) एलोवीरा पाउडर
21) नारियल पानी पाउडर
22) ब्राह्मी पाउडर
23) भृंगराज पाउडर
24) रीठा पाउडर
25) शिकाकाई पाउडर

ये सभी उत्पाद प्राकृतिक और सेहतमंद हैं। ये सभी उत्पाद पूरे भारतवर्ष में डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं। ऑर्डर करने के लिए 8299563540 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें।
#हेल्थ #मिट्टी #मिट्टीकेबर्तन

Address

2/274, Rajnikhand, Sharda Nagar
Lucknow
226002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kritash posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram