29/09/2023
ऐसा संज्ञान में आया है की कुछ लोग अपने निजी हितो को साधने के लिए भ्रामक तथ्य और बाते सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प ग्रुप पर प्रसारित कर रहे है जो बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है न विधिक रूप से मान्य हो सकती है ,
सीएम्एस-ईडी कोर्स पिछले ४० वर्षो से संचालित हो रहा है जिस पर देश के विभिन्न माननीय उच्च न्यायालयों द्वारा समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है उनका अवलोकन करना अति महत्वपूर्ण है ,सीएम्एस-ईडी कोर्स अपनी मूल अवधारणा -प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर एक ट्रेनिंग कोर्स है जिसमे आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार कैसे सहायक हो सकता है उसके विषय में गहनता से सिखाया जाता है , प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता चिकित्सक और रोगी के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है ,
विधिक रूप से कोई तथ्य तभी मान्य हो सकता है जो आधिकारिक रूप से प्रकट किया गया हो ,
सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प ग्रुप पर आधारहीन और तथ्यविहीन भ्रामक सन्देश पर विश्वास नहीं किया जाना ही उचित है ,
सीएम्एस-ईडी कोर्स के विषय में विभिन्न पत्रावलिया जो आर टी आई के माध्यम से प्राप्त की गयी हो या माननीय न्यायालयो के माध्यम से उनका अवलोकन करने के पश्चात् ही किसी निर्णय पर विश्वास किया जाना चाहिए !
धन्यवाद !
+91 9511098351
AICDHU