Dr. Vivek Soni

Dr. Vivek Soni

25/05/2023
24/05/2023

Temjen Imna Along Ji speaking at Youth in Action’s interactive seminar on “Diversity in Unity”.

Youth In Action India cordially invites you all to an interactive seminar and lecture series themed "Diversity in Unity"...
18/05/2023

Youth In Action India cordially invites you all to an interactive seminar and lecture series themed "Diversity in Unity" on 21st May, 2023, 5:00 PM to 8:00 PM at Chaudhary Charan Singh Auditorium, Sahkarita Bhawan, Moti Mahal Road, Hazratganj, Lucknow.

Session 1: A discussion on the books that assimilate culture, diversity & unity by various young writers.

Session 2 : An oration by our chief speaker "Shri Temjen Imna Along" on "Diversity in Unity"

Official Launch of "The Common Sense" book by Dr. भूपेन्द्र सिंह followed by Dinner.

You all are invited. 🙏

04/05/2023

कुछ लोगों को यह शक है कि मैंने द केरल स्टोरी की इतनी तारीफ़ की है, मुझे कैसे उसके बारे में सब कुछ इतना स्योर है?
तो मैं अपनी तरफ़ से क्लीयर करना चाहता हूँ कि मैंने एक भी पोस्ट फ़िल्म देखने से पहले नहीं लिखी है।
सारी पोस्ट फ़िल्म देखने के बाद ही लिखी वह भी जब फ़िल्म पर सेंसरबोर्ड का कोई कट नहीं लगा था। यह एक भावपूर्ण फ़िल्म है। किसी धर्म को न तो आरोपित करती है और न किसी मत के बारे में कोई भी गलती से सफ़ाई पेश करती है। यह फ़िल्म हमें उन ग़लतियों के बारे में बताती है जो हमसे हो जाया करती हैं।
यह उस ट्रैप को उद्घाटित करती है जो पूरे भारत में रोज़ रोज़ आजमाया जाता है और जिसमें रोज़ बच्चियां फ़स करके जान दे देती हैं।
मेरा विश्वास मानिए कि इस फ़िल्म को देखकर आप लोग निराश नहीं होने वाले, यह फ़िल्म आपके ऊपर अपनी छाप छोड़ जाती है। यह फ़िल्म प्रोपगेंडा फ़िल्म भी नहीं है, डाक्यूमेंट्री भी नहीं है, यह एक प्रॉपर फ़िल्म है जो आपको अपने विषय के प्रत्येक बारीकी को बहुत ही अच्छे से बताती है। फ़िल्म में कोई भड़काऊ सीन नहीं है, हाँ करुणाजनक है। हृदय को बेधने वाली सच्चाइयां हैं। यक़ीन मानिए कल आप लोग निराश नहीं होंगे क्यूँकि जब मुझे बुलाया गया था तो मेरे मन में भी तमाम नकारात्मकता थी पर फ़िल्म देखने के बाद सब क्लीयर हो गया।
यह फ़िल्म बेहद सरल और बेहद गहरी है।
कल ज़रूर जाइए।



-Dr. भूपेन्द्र सिंह

श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समीक्षा बैठक एवं विवरण पुस्तिका के विमोचन की कुछ और तस्वीरें..इस दौरान इस यात...
04/04/2023

श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समीक्षा बैठक एवं विवरण पुस्तिका के विमोचन की कुछ और तस्वीरें..
इस दौरान इस यात्रा में सहयोग करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का समीक्षा बैठक आज लखनऊ में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पू...
03/04/2023

गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का समीक्षा बैठक आज लखनऊ में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक श्री अनिल जी एवं मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं अग्रज श्री असीम अरुण जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी, सह प्रांत प्रचारक श्री संजय जी समेत दसियों संगठनों के वरिष्ठ प्रचारक शामिल हुए। आज इस कार्यक्रम हमारे सभी सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो एम एल बी भट्ट जी ने किया जब कार्यक्रम का संचालन मेरे द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के विवरण पुस्तिका का भी विमोचन हुआ जिसका संपादन डॉ विवेक सोनी ने किया।

-डॉ भूपेंद्र सिंह

Address

Lucknow
226019

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Vivek Soni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Vivek Soni:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category