02/01/2025
#बुध_का_धनु_राशि_में_गोचर
#बुध_का_धनु_राशि_में_प्रवेश #बुध_धनु_राशि_में
क्या जनवरी 2025 बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे धनु राशि के बुध का आपके लग्न / राशि के ऊपर क्या प्रभाव रहेगा जानिया मेरे साथ Rakesh Vasisht
#मेष_लग्न
👉 मेष लग्न के लिए बुध भाग्य भाव में गोचर करेंगे ।
भाग्य को मेहनत के साथ बल मिलेगा । छोटे भाई बहनों के साथ मध्यम संबंध रहेंगे । कुछ यात्रा भी यहां होने की संभावना है, धार्मिक यात्रा हो कोई आश्चर्य नहीं होगा । बुध 6th भाव के भी स्वामी हैं जो भाग्य में छोटी मोटी रुकावट देगे ।
#उपाए धार्मिक रहिए छोटी कंयाओं के चरण स्पर्श
करके आशीर्वाद लें ।
#वृष_लग्न
👉 वृष लग्न में बुध अष्टम भाव में गोचर करेंगे । विद्यार्थी वर्ग के लिए लापरवाही का समय नहीं है , दिलों जान से मेहनत करें । संतान पक्ष के लिए भी बहुत अच्छा नहीं है , अपनी संतान पर नजर रखें उनके दोस्तों मित्रों पर भी नजर रखें । जो महिलाएं गर्भवती हैं वो भी अपना ध्यान रखें संतान कष्ट हो सकता है । जो रिसर्च वर्क में हैं उनके लिए समय अच्छा हो सकता उनकोको सफलता मिल सकती है । बहुत देर से रुका हुआ कोई धन आपको प्राप्त हो सकता है या कोई ऐसी वस्तु प्राप्त हो सकती है जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी ।
#उपाय मिट्टी के किसी कुजे में गुड़ वाली शक्कर भर का विराने में दवा दें । गाय की सेवा करें हरा चारा डालें ।
#मिथुन_लग्न
👉 मिथुन लग्न के 7th भाव में बुध गोचर करेंगे सेहत तंदुरुस्ती बनी रहेगी , स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा । घर परिवार का सुख प्राप्त होगा , माता श्री की सेहत पहले से बेहतर रहेगी । भूमि भवन वाहन का सुख प्राप्त होगा । पति पत्नी संबंध पहले से बेहतर रहेंगे , आपसे तालमेल बना रहेगा । जो विवाह योग्य हैं उनके रिश्ते की बात चल सकती है।
#उपाय गाय को हरा चारा डालें।
#कर्क_लग्न
👉 कर्क लग्न के छठे भाव में बुध गोचर करेंगे छोटे भाई बहनों का सहयोग जहां पर कम मिलेगा , उनके साथ तालमेल में कमी रहेगी । दोस्तों मित्रों के साथ भी समय बहुत अच्छा नहीं गुजरेगा , उनका सहयोग भी कम रहेगा। बुध की सप्तम दृष्टि 12 में भाव पर हैं शुभ कार्य पर खर्च होगा । यात्रा होने की भी संभवता है , विदेश यात्रा भी हो सकती है ।
#उपाय गाय को हरा चारा डालें ।
#सिंह_लग्न
👉 सिंह लग्न के पंचम भाव में बुध गोचर करेंगे , बुध का ये गोचर बेहतरीन रहने वाला है। घर परिवार का सुख मिलेगा आप अपने परिवार को समय भी दे पाएंगे । बुध का ये गोचर आपकी धन संबंधित समस्याओं को खत्म कर देगा । आप सेविंग भी कर पाएंगे । बोल वाणी पहले से बेहतर हो जाएगी । बड़े भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे हो जाएंगे , उनके साथ आपसी तालमेल बहुत अच्छा हो जाएगा वो आपका सहयोग भी करेंगे। नए नए आय के साधन प्राप्त होंगे लाभ की प्राप्ति होगी । इच्छाएं पूर्ण होगी ।
#उपाय केसर या हल्दी का तिलक करें । धार्मिक
स्थान से लंगर नहीं खाएं ।
#कन्या_लग्न
👉 कन्या लग्न के लिए बुध 4th भाव में गोचर करेंगे माता श्री की सेहत पहले से बेहतर रहेगी । भूमि भवन वाहन का सुख प्राप्त होगा। घर परिवार का सुख मिलेगा। आप अपने परिवार को समय दे पाएंगे । सेहत पहले से बेहतर रहेगी जॉब या व्यापार में भी लाभ की संभावनाएं बनी हुई है । आप अपने जॉब या व्यापार में बहुत अच्छा कर पाएंगे। जो जॉब की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश पूर्ण हो जाएगी । जो पहले से ही जॉब में हैं वो अपने जॉब मैं कुछ अच्छा कार्य करके दिखाएंगे । आप अपने व्यापार को भी बढ़ाने में सफल हो जाएंगे , व्यापार अच्छा चलेगा। #उपाय मन बेचैन हो तो चांदी की चेन पहने । गाय को
हरा चारा डालते रहे ।
#तुला_लग्न
👉 तुला लग्न तृतीय भाव में बुध गोचर करेंगे ,छोटे भाई बहनों के साथ तालमेल में कुछ कमी रहेगी छोटे भाई बहनों के ऊपर कुछ खर्च भी करेंगे। जो लेखन कार्य में हैं जो किताब नॉवेल या कहानी कुछ भी लिख रहे हो उनके इस कार्य में कुछ रुकावट आ सकती है। यात्रा भी होने की संभावना है विदेश यात्रा भी हो सकती है । भाग्य आपका पूर्ण साथ ने वाला है आप धार्मिक रहेंगे । आप अपने इष्ट देव गुरुदेव का जितना जाप , पाठ करेंगे उतना भाग्य आपका चमकेगा ।
#उपाए छोटी कंयाओं के चरण स्पर्श करके उनका
आशीर्वाद लें . सावत मूंगी की दाल भिगो कर
पक्षियों को और डालें ।
#वृश्चिक_लग्न
👉 वृश्चिक लग्न के द्वितीय भाव में बुध गोचर करेंगे। पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है । कोई गुप्त धन भी प्रातः हो सकता है या बहुत देर से रुका हुआ कि पैसा प्राप्त कहो सकता है या कोई ऐसी वस्तु जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी वो मिल सकती है। बोल वाणी आपकी अच्छी रहेगी । घर परिवार का सुख प्राप्त होगा । बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा , उनके साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा । आय के नए नए साधन पैदा होंगे। आप धन भी संचित कर पाएंगे। आपकी इच्छाएं भी पूर्ण हो सकती हैं ।
#उपाय केसर या हल्दी का तिलक करें। चने की दाल
या चावल धर्म स्थान में दें।
#धनु_लग्न
👉 धनु लग्न के लग्न में ही बुध गोचर करेंगे सेहत पहले से बेहतर , मन दो तरफा । पति पत्नी सबंध पहले से बहुत बेहतर , आपसी तालमेल बना रहेगा । लाइफ पार्टनर की सेहत पहले से बेहतर रहेगी । जो विवाह योग्य हैं उनके रिश्ते की बात चल सकती है । जॉब और व्यापार में भी लाभ की संभावनाएं बनी हुई है । जिनको जॉब की तलाश थी उनको जॉब मिल सकती है जो पहले से ही जॉब में हैं वो अपने जॉब में अच्छा कार्य करके दिखाएंगे । जो व्यापार में ही वो व्यापार में बढ़ोतरी करेंगे , वो अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल हो जाएंगे ।
#उपाय। कांच के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करें । गाय को
हरा चारा डालते रहे ।
्न
👉 मकर लग्न के 12में भाव में बुध गोचर करेंगे । शुभ कार्य पर खर्च होगा । धार्मिक यात्रा भी हो सकती है। विदेश यात्रा भी हो सकती है । जो मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हैं या इंपोर्ट एक्सपोर्ट का कार्य करते हैं उनके लिए समय उत्तम है । पिताश्री की सेहत का ध्यान रखें।
#उपाए साधु संन्यासियों गुरुजनों का आशीर्वाद लें तो
भाग्य अच्छा फल करेगा। पीपल को जल दें ।
#कुंभ_लग्न
👉 कुंभ लग्न के एकादश भाव में बुध गोचर करेंगे । विद्यार्थी वर्ग के लिए अति उत्तम समय है जो भी वो याद करेंगे पढ़ेंगे उसकी अच्छी आउटपुट निकलेगी । संतान पक्ष के लिए भी समय अच्छा है ,आपके बच्चे आपके कहने में रहेंगे , आज्ञाकारी रहेंगे। जो पति पत्नी संतान की इच्छा रखते हैं उनके लिए भी समय अच्छा संतान की प्राप्ति के लिए अच्छा है। जो मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हैं उनके लिए आय कि संभावनाएं बहुत अधिक हैं । जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट का कार्य करते हैं उनके लिए भी समय आय प्राप्ति का है। शेष जातकों को आय प्राप्ति के लिए भाग दौड़ करनी पड़ेगी । बड़े भाई बहनों के साथ मिला जुला तालमेल रहेगा।
#उपाएं केसर या हल्दी का तिलक करें । गाय को हरा
चारा डालते रहे ।
#मीन_लग्न
👉 मीन लग्न के दशम भाव में बुध गोचर करेंगे माता श्री की सेहत पहले से बहुत अच्छी रहेगी घर परिवार का सुख मिलेगा भूमि भवन वाहन का सुख भी प्राप्त होगा।
आप अपने परिवार को समय दे पाएंगे । परिवार का सुख ले पाएंगे । आप अपनी जॉब और व्यापार में भी अच्छा कार्य कर पाएंगे । वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्छा रहने वाला पति पत्नी आपसी संबंध मधुर रहेंगे । एक दूसरे का सहयोग करेंगे , आपसे प्यार बढ़ेगा। जो विवाह योग्य हैं उनके विवाह की बात तह सकती है या रिश्ते की बात चल सकती है।