DESH SEVA

DESH SEVA this is only for people's fitness.

04/09/2022

Health is wealth

भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीइओ अनिल कुमार मिश्र की अगुवाई में बच्चों ने बर्डपुर में बाटें स्वनिर्मित मास्क।बर्डपुर,सिद्धार्थ ...
29/05/2020

भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीइओ अनिल कुमार मिश्र की अगुवाई में बच्चों ने बर्डपुर में बाटें स्वनिर्मित मास्क।

बर्डपुर,सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद-सिद्धार्थ नगर के ब्लाक इकाई बर्डपुर में शिवाजी स्काउट दल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के छात्रों द्वारा स्वनिर्मित 100 मास्क बनाकर उक्त मास्क को महेश कुमार जिला स्काउट मास्टर सिद्धार्थ नगर एवं स्काउट वालेंटियर बृजेश कुमार के देखरेख में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्र व भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय को सौंपा। जिसके पश्चात उक्त सौंपे मास्क को सभी ने स्काउट्स के वालेंटियर्स अमरनाथ, नागेश्वर नाथ एवं उमेश के साथ भारतीय स्टेट बैंक एवं पूर्वांचल बैंक के शाखा प्रबंधक बर्डपुर एवं ग्राहकों के साथ ही कस्बे के बैंक चौराहे पर राहगीरों,फल विक्रेताओं एवं आमजनमानस को भी समाजिक दूरी बनाते हुए मास्क को वितरित किया । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा देश जंग लड़ रहा है ऐसे में जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार की अगुवाई में स्काउट के बच्चों ने जो स्वनिर्मित मास्क बनाया है साथ ही उसका वितरण भी कराया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। बच्चों ने ऐसे कार्यों से के प्रति समाज में एक नई प्रेरणा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सभी क्षेत्रवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमेशा मास्क का प्रयोग करते रहें। क्योंकि सुरक्षा ही इसके बचाव का मुख्य उपाय है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने कोरोना के इस महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क का निर्माण कर इस जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ में उनके अध्यापक व अभिभावकों के प्रति भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्द्यालयों के बच्चों ने काफी मेहनत से स्वनिर्मित मास्क का निर्माण की प्रेरणा लेते हुए हमें भी कोरोना के इस महामारी से सबके सहयोग हेतु आगे आना होगा। इस अवसर पर बलवन्त चौधरी, जितेन्द्र चौधरी,शैलैष पाण्डेय, दिलीप कन्नौजिया,जुबेर अहमद एवं इश्तियाक आदि उपस्थित रहे।

Gomukhasan .this aasana is very useful for hamstring and shoulder streching
24/05/2020

Gomukhasan .this aasana is very useful for hamstring and shoulder streching

Marichyasana pose.
23/05/2020

Marichyasana pose.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DESH SEVA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DESH SEVA:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram