20/02/2025
महाकुंभ- एक अनोखी यात्रा की अद्भुत कहानी
(Original creation by 2000 batch)
एक पुराना दोस्त बोला, अपने दिल का राज खोला
संगम में नहाने से पाप धुल जाते हैं 🙏
इसलिए हम भी कुम्भ जाना चाहते हैं
मैं बोला, हास्टल में कभी नहाए हो ? 😉
जिनको धोने जा रहे हो, वो पाप कहाँ से लाए हो !🤔
दोस्त- पाप का और आपका साथ पुराना है
जल्दी बताओ कब और कैसे आना है😡
मैं- शाही स्नान गुजर जाने दो
भीड़ बहुत है, थोड़ी हवा आने दो
2 दिन बाद चले आना,
साथ मे वेलेंटाइन day 🥰😍 भी मनाना
(बस फिर क्या था, 2 दिन बाद का प्लान बनाया गया)
दोस्त के घर दोस्त का आना हुआ,
Valentine day का था मौका
संगम में नहाना हुआ. 🛀
पहली डुबकी ही लगाई थी कि अनहोनी हो गई
दोस्त की बीवी डुबकी लगाते हुए खो गई. 🫣
मित्र हमारा बदहवास होने लगा,
प्रेयसी की याद में जोर जोर से रोने लगा. 😭😢
रुदन क्रंदन सुन जल देवता आए
अपने साथ Kiyara Advani type model भी लाए 🧜♀️💃
रोते क्यों हो पुत्र?
मैं स्वयं आया हूं, अपने साथ तुम्हारी समस्या का समाधान भी लाया हूँ.
मित्र के नेत्र पूरे खुल गए , ऐसा लगा कि कुम्भ में सारे पाप वाकई धुल गए
किन्तु मित्र भी निकला परम चरित्रवान,
मानो इस बार सावित्री के प्राण बचाने, निकला हो सत्यवान 😇
बोला - हे प्रभु मुझे real life he**ine ही चाहिए, reel life he**in लेकर क्या करूंगा.
जिसके साथ फेरे लिए उसके साथ ही मरूंगा
प्रभु अत्यंत प्रसन्न हुए बोले
ये लो पुत्र अपनी प्रेयसी को
और खत्म करो अपनी बेबसी को.
साथ ही देता हूं एक गिफ्ट वाउचर 🎁🎁
ये redeem होगा OSA 2025 में, जहां मिलेंगे तुम्हारे मित्रवर
और इस प्रकार कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ OSA 2025 में पुनः मिलने के वायदे के साथ ,
हमारे मित्र की कुम्भ यात्रा पूर्ण हुयी
Our memories are our gift voucher. We request you all to redeem your vouchers in OSA 2025.