OSA 2025 by LLRM 2000 batch, Meerut

OSA 2025 by LLRM 2000 batch, Meerut Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from OSA 2025 by LLRM 2000 batch, Meerut, Doctor, Meerut City.

This page is created for LLRM Medical College Meerut Alumini to travel together with us for the upcoming very much our own event OSA 2025 to be oraginised by Batch 2000

बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध...
12/05/2025

बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था।५६३ ई.पू. बैसाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध का जन्म लुंबिनी, शाक्य राज्य (आज का नेपाल) में हुआ था। इस पूर्णिमा के दिन ही ४८३ ई. पू. में ८० वर्ष की आयु में 'कुशनारा' में में उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। वर्तमान समय का कुशीनगर ही उस समय 'कुशनारा' था।

भीमराव रामजी आम्बेडकर(14 अप्रैल 1891 – 6 दिसंबर 1956), डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता,...
14/04/2025

भीमराव रामजी आम्बेडकर(14 अप्रैल 1891 – 6 दिसंबर 1956), डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे।उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। आम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे|व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में वे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित की। उन्होंने दलितों के लिए राजनीतिक अधिकारों की तथा सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिंदू धर्म में व्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकार सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था। सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है।डॉक्टर आम्बेडकर की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण शामिल हैं।उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ, इसलिए हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस आयोजित किया जाता है।
नमन है ऐसे महानायक को 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

08/03/2025

Jaya Sharma NawaniBhawana TomarAmrita MishraAnshu Goel

महाकुंभ- एक  अनोखी  यात्रा की अद्भुत कहानी(Original creation by 2000 batch)  एक पुराना दोस्त बोला, अपने  दिल का  राज खोल...
20/02/2025

महाकुंभ- एक अनोखी यात्रा की अद्भुत कहानी
(Original creation by 2000 batch)


एक पुराना दोस्त बोला, अपने दिल का राज खोला
संगम में नहाने से पाप धुल जाते हैं 🙏
इसलिए हम भी कुम्भ जाना चाहते हैं

मैं बोला, हास्टल में कभी नहाए हो ? 😉
जिनको धोने जा रहे हो, वो पाप कहाँ से लाए हो !🤔

दोस्त- पाप का और आपका साथ पुराना है
जल्दी बताओ कब और कैसे आना है😡

मैं- शाही स्नान गुजर जाने दो
भीड़ बहुत है, थोड़ी हवा आने दो
2 दिन बाद चले आना,
साथ मे वेलेंटाइन day 🥰😍 भी मनाना

(बस फिर क्या था, 2 दिन बाद का प्लान बनाया गया)

दोस्त के घर दोस्त का आना हुआ,
Valentine day का था मौका
संगम में नहाना हुआ. 🛀

पहली डुबकी ही लगाई थी कि अनहोनी हो गई
दोस्त की बीवी डुबकी लगाते हुए खो गई. 🫣
मित्र हमारा बदहवास होने लगा,
प्रेयसी की याद में जोर जोर से रोने लगा. 😭😢
रुदन क्रंदन सुन जल देवता आए
अपने साथ Kiyara Advani type model भी लाए 🧜‍♀️💃
रोते क्यों हो पुत्र?
मैं स्वयं आया हूं, अपने साथ तुम्हारी समस्या का समाधान भी लाया हूँ.

मित्र के नेत्र पूरे खुल गए , ऐसा लगा कि कुम्भ में सारे पाप वाकई धुल गए

किन्तु मित्र भी निकला परम चरित्रवान,
मानो इस बार सावित्री के प्राण बचाने, निकला हो सत्यवान 😇

बोला - हे प्रभु मुझे real life he**ine ही चाहिए, reel life he**in लेकर क्या करूंगा.
जिसके साथ फेरे लिए उसके साथ ही मरूंगा

प्रभु अत्यंत प्रसन्न हुए बोले
ये लो पुत्र अपनी प्रेयसी को
और खत्म करो अपनी बेबसी को.

साथ ही देता हूं एक गिफ्ट वाउचर 🎁🎁
ये redeem होगा OSA 2025 में, जहां मिलेंगे तुम्हारे मित्रवर

और इस प्रकार कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ OSA 2025 में पुनः मिलने के वायदे के साथ ,
हमारे मित्र की कुम्भ यात्रा पूर्ण हुयी

Our memories are our gift voucher. We request you all to redeem your vouchers in OSA 2025.

07/02/2025

This Poem is dedicated to all Dear Seniors, Juniors and Batchmates who fondly miss the college life

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्...
02/02/2025

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष वसंत पंचमी मनाई जाती है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृताया वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवै...
01/02/2025

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥🙏

Address

Meerut City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OSA 2025 by LLRM 2000 batch, Meerut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category