
30/06/2024
ये केवल विश्व बिजेता टी20 कप ही नहीं हैं, ये उन करोड़ों भारतीयों के लिये वो सुकून और सुखद पल की अनुभूति हैं जो हमारी इस युवा पीढ़ी के दिल की धड़कन हैं! हम अपनी पीढ़ी की बात करे तो जब हम छोटे थे क्रिकेट मैच देखने कितना संघर्ष करना पड़ता था वो हम भूलें नहीं पूरे एक दसक से भी ऊपर का इंतज़ार करना पड़ा इस दिन के लिए आज अगर भारत ये मैच नहीं जीत पाता तो हमारी पीढ़ी के लिए और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों इससे बुरा पल कुछ नहीं होता, सच बताये तो 2023Wc हारने के बाद हम बिल्कुल टूट चुके थे! हमें नहीं लगता था कि धोनी 2011 के वर्ल्ड के छक्के जैसा वो पल हमे देखनें को कभी मिलेगा अब लेकिन आज सूर्या के उस कैच ने हमे वो पल भी लौटा दिया जो हमारे बचपन के सुखद पल में एक था, कोहली की ये पारी, रोहित शर्मा की लीडरशिप,बुमराह की बेस्ट बालिंग, हार्दिक की ये ऑलराउंड परफॉर्मेंस और अक्षर की बैटिंग हम सालो साल याद रखेंगे।Thank u Rohit sharma and Virat kohli Happy Retirement Man